Posts

Showing posts from April, 2019

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का हमला, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

Image
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि  मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:   दो चरणों की वोटिंग से बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर भी रोक लग गई है। लाख कोशिशों और धमकियों के बावजूद हमारे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा भाइयों ने, माताएं-बहनों ने भारी संख्या में वोट किया। टीएमसी की गुंडागर्दी को आपने जवाब दिया। बंगाल के लोगों को  अपने सपने पूरे करने हैं। बंगाल की जनता 23 मई को पश्चिम बंगाल में हिंसा करने वालों को और दीदी को सजा देगी। यहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र रचा जाता है। शारदा, नारदा और रोज वैली घोटाले के नाम पर बंगाल की जनता का पैसा लूटा है। मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। जिन युवाओं ने परीक्षाएं पास कर ली, उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। केंद्र ने सातवां वेतनमान दे दिया, लेकिन दीदी ने यहां छठा वेतनमान भी नहीं दिया।  तुष्टिकरण के

महंगाई का खेल कांग्रेस ने खेला, तोहमत देश के व्यापारियों पर लगा दी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है, देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है। भामाशाह के संबल ने महाराणा प्रताप की ताकत को दोगुना कर दिया था। ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था। मोदी ने कहा कि हमने गरीबी, गंदगी और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का काम किया है।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया है। तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है। उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं आऊंगा तो हर दिन एक कानून खत्म करूंगा और आपको खुशी होगी कि पिछले पांच साल में 1,500 कानून खत्म किये हैं। मेरा मकसद ईज ऑफ लिविंग का है। पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया। तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों क

पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत

Image
पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को मामूली वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत रही। देश की राजधानी दिल्ली में दो दिनों में डीजल 15 पैसे लीटर सस्ता हुआ है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की, जबकि डीजल भाव में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे और मुंबई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.76 रुपये, 74.84 रुपये, 78.38 रुपये और 75.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.65 रुपये और 68.44 रुपये प्रति लीटर, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर पर हो गई हैं। 

इस शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे बैंक, RBI ने दिए निर्देश

Image
आरबीआई ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बैंकों की सरकारी कामकाज करने वाली शाखाएं वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च (रविवार) को भी खुली रहेंगी। चालू वित्त वर्ष 2018-19 का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है। आरबीआई ने कहा कि सरकार ने इच्छा जताई है कि वित्त वर्ष 2018-19 में एजेंसी बैंक के सभी सरकारी लेनदेन उसी वित्त वर्ष में गिने जाएं और इसके लिए विशेष प्रावधान होने चाहिए। लिहाजा सरकारी बैंकिंग करने वाली सभी शाखाएं 30 मार्च को रात आठ बजे और 31 मार्च को शाम छह बजे तक खुले रखे जाएंगे। रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉ निक लेनदेन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे,दलित के घर किया भोजन

Image
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को रामनगरी (अयोध्या) पहुंच गए हैं। सबसे पहले उन्होंने दलित बस्ती का दौरा किया। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मेवालाल के घर पहुंच कर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने दलित परिवार के बाकी सदस्यों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की है। सीएम कुछ समय दिगंबर अखाड़ा में भी समय बिताया और अखाड़ा के महंत सुरेशदास से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख धर्मस्थलों और मंदिरों में भी जाएंगे। संत समाज से मुलाकात करने के अलावा बलरामपुर और अयोध्या मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के करीबी एवं दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास के अनुसार वे हनुमानगढ़ी एवं रामजन्मभूमि पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे तथा संतों से भी भेंट करेंगे। मध्याह्न का भोजन दिगंबर अखाड़ा में ग्रहण करने से पूर्व मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने उनके आश्रम मणिरा

विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बनाने वाले 6 जालसाज गिरफ्ताकर

Image
लखनऊ। हसनगंज पुलिस और एसपी ट्रांस गोमती की स्वाट ने मिलकर बुधवार को एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री और फर्जी स्टाम्प पेपर्स बना कर लोगों को बेचने का काम करते थे। पुलिस ने बताया पकड़े गये जालसाज अभी तक लोगों को लाखों का चुना लगा चुके हैं। मंगलवार को एक पीड़ित की तहरीर पर मुदकमा दर्ज कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। पकड़े गये सभी जालसाजों को जेल रवाना किया गया है। एसपी ट्रांस गोमती अमित कुमार ने बताया, कि जानकीपुरम् सेक्टर-H निवासी सौरभ यादव ने मंगलवार को हसनगंज थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि खदरा दीनदयाल पुरम् सीतापुररोड निवासी मधुरेन्द्र पान्डेय डेढ़ लाख रुपये लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की बी.ए.की फर्जी डिग्री उनको दी है। सीओ महानगर संतोष कुमार सिंह ने बताया,कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर हसनगंज पुलिस और एसपीटीजी की स्वाट टीम की पड़ताल में 6 जालसाज गिरफ्तार किये गये। इंस्पेक्टर हसनगंज धीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जालसाजों ने पूंछतांछ में खिरोधन प्रसाद उर्फ गंगेश निवासी कल्यणपुर थाना गुडंबा, रविन्द्र प्रताप सिंह निवासी महमूदाबाद सीताप

सआदतगंज में गाड़ी खड़ी करने लेकर दो पक्षों चले ईंटा गुम्मा, महिला समेत पॉच घायल

लखनऊ। सआदतगंज इलाके में मंगलवार सुबह गाड़ी खड़ी करने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गये। मामला इतना बड़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दुसरे पर लाठियां और ईंटा गुम्मा चलाने लगे।जिससे दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के मल्लू गढ़ैया वज़ीरबाग अखाड़ा स्थित रहने वाले चाॅद बाबू सकरी गली में अपनी कार खड़ी कर दिये थे। जिससे मोहल्ले के आने जाने वाले लोगो को रास्ते से निकलने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ा क्योंकि चॉद बाबू की कार के अलावा रास्ते में एक आटो पहले से खड़ा था। रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने को लेकर मोहल्ले का रहने वाला संविदा बिजली कर्मी कल्लू ने विरोध किया,तो चाॅद बाबू से उसका विवाद हो गया। दोनो के बीच पहले गाली गलौज हुआ और उसके बाद एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईट पत्थर से मारपीट होने लगी। कर दिया। बवाल की सूचना पाने के बाद सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमलावर हो रहे लोगो खदेड़ा। पुलिस ने आपस में मारपीट क

प्रत्यर्पण के खिलाफ विजय माल्या ने ब्रिटेन हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

Image
  बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने को लेकर फिर आवेदन किया है। माल्या ने ये आवेदन ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में किया है। विजय माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी। गौरतलब है कि माल्या की अपील के लिए अनुमति याचिका की पिछली कोशिश इससे पहले शुक्रवार को असफल हो चुकी है। इसके बाद माल्या के पास दोबारा आवेदन करने के लिए पांच दिन का समय था। कोर्ट के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि एक रीन्यूअल फॉर्म प्राप्त हुआ है और इसे आने वाले समय में सूचीबद्ध कर दिया जाएगा। ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने माल्या के प्रत्यर्पण के कोर्ट के आदेश पर फरवरी में हस्ताक्षर कर दिए थे। इससे पहले लंदन के एक कोर्ट ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पित होने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। माल्या ने कोर्ट में अपील की थी कि उसे भारत प्रत्यर्पित न किया जाए। विजय माल्या ने ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद के उस निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी। गौरतलब है क

बेयरस्टो, वार्नर के अर्धशतकों से हैदराबाद की चौथी जीत

Image
हैदराबाद। जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 61) और डेविड वार्नर (50) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की आठ मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की नौ मैचों में यह दूसरी हार है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है। टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई से मिले 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। वार्नर ने 25 गेंदों पर 10 चौके लगाए। वार्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद ने कप्तान केन विलियम्सन (3) को 71 पर और विजय शंकर (7) को 105 के स्कोर पर गंवा दिया। हालांकि बेयरस्टो ने एक छोर संभाले रखा और उन्

यूपी के इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ., हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर लोकसभा सीटों पर मतदान हाे रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख उम्मीदवारों में मथुरा से अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, आगरा से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता के एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली प्रमुख हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गए थे। गर्मी से बचने के लिए सुबह से लाइनों में लगकर वोट देने को आतुर नजर आए। -दूसरे चरण के चुनाव में नौ बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर अबतक 3.99 फीसदी मतदान हुआ है। -अखिलेश यादव ने कहा कि आज के दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोकतंत्र में एक दिन का मतदान न केवल पांच साल बल्कि आने वाले दशकों की भी दिशा तय करता है. सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। -मथुरा में यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोवर्धन ब्लॉक के बूथ नंबर 48 पर अपना वोट डाला। -हाथरस से गठबंधन ने चार बार

जेट के कर्जदाताओं ने कहा- बोली प्रक्रिया सफल रहने की उम्मीद; शेयर में फिर भी 34% गिरावट

Image
शेयर बाजार खुलने से पहले गुरुवार सुबह जेट एयरवेज के कर्जदाताओं ने बयान जारी किया कि एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने के लिए जारी बोली प्रक्रिया सफल रहने की उम्मीद है। लेकिन इससे शेयर में गिरावट नहीं रुकी। एनएसई पर शेयर 34% लुढ़क कर 158.70 रुपए पर पहुंच गया। बीएसई पर 30% गिरावट के साथ 168.60 पर आ गया। बैंकों से इमरजेंसी फंड नहीं मिलने की वजह से जेट एयरवेज ने बुधवार रात से सभी उड़ानें बंद कर दीं। इस वजह से एयरलाइन के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई। जेट एयरवेज के कर्जदाताओं ने तय किया है कि एयरलाइन को बचाने के लिए समर्थ निवेशकों से सशर्त बोलियां मांगना सबसे अच्छा तरीका है। एयरलाइंस के 75% तक शेयर बेचने के लिए बैंकों ने बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले चरण में मिले प्रस्तावों (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) के आधार पर चुने गए निवेशकों को 16 अप्रैल को बोली के दस्तावेज जारी किए जा चुके हैं। 10 मई तक प्रक्रिया पूरी होगी। एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए का कहना है कि जेट एयरवेज की उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए उससे ठोस और भरोसेमंद प्लान मांगा जाएगा। नियामक दायरे में रहते हुए एयरलाइन की मदद की जाएगी। बुधवार को

भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया

Image
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। यह पहली बार है जब भाजपा कार्यालय में ऐसी कोई घटना हुई है। बताया जा रहा है कि जीवीएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर बात कर रहे थे।  जूता फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया घटना के बाद लोगों ने जूता फेंकने वाले आदमी को पकड़ लिया और बाहर ले गए। व्यक्ति की पहचान डॉ. शक्ति भार्गव के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, युवक ने बताया कि वह भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने से नाराज था। जीवीएल ने घटना की निंदा करते हुए इसे कांग्रेस से प्रभावित एक व्यक्ति का हमला बताया। हालांकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं रोकी और पत्रकारों से बैठे रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हमलावर ने कांग्रेस की मानसिकता दर्शायी है।  इससे पहले 2009 में कांग्रेस नेता और तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम पर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जूता उछाला गया था। हालांकि, घटना के बाद कांग्रेस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। जूता फेंकने वाला व्यक्ति पत्रकार था।

विवेक तिवारी हत्याकांड : हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सह अभियुक्त सिपाही की जमानत मंजूर की

Image
एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सह अभियुक्त सिपाही संदीप कुमार की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उसे रिहा करने के आदेश दिए हैं।इस मामले में जमानत हासिल करने के लिए सह आरोपी सिपाही संदीप कुमार की तरफ से अर्जी दाखिल की गई थी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए जमानत मंजूर कर दी। आरोपी के अधिवक्ता अतुल वर्मा के अनुसार, जमानत अर्जी का सरकारी वकील व विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना के वकील की ओर से विरोध किया गया। पक्षकारों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मामले में संदीप कुमार को जमानत पर रिहा किए जाने का उपयुक्त आधार माना। आरोपी के वकील ने कहा कि संदीप के खिलाफ हत्या का आरोप बाद में लगाया गया जो उचित नहीं था। आरोपी ने पहले सत्र अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जहां से इसके नामंजूर होने का बाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई।

न्याय के वादे के प्रचार-प्रसार के मकसद से कांग्रेस करेगी नुक्कड़ सभाएं

Image
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के महत्वाकांक्षी  न्यूनतम आय योजना (न्याय) के वादे के प्रचार-प्रसार के मकसद से पार्टी की कामगार इकाई ने देश के अलग-अलग हिस्सों में नुक्कड़ सभाएं शुरू की हैं। अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस  के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने यहां बताया,   न्याय से अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को होने वाला है तो वह असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं क्योंकि इनमें ज्यादातर लोगों की कमाई 11 हजार रुपये मासिक से कम है।   उन्होंने कहा, हाल ही में हमने देश के अलग अलग हिस्सों में नुक्कड़ सभाओं की शुरुआत की है। इन सभाओं के जरिए हम लोगों को, खासकर दिहाड़ी मजदूरों और दूसरे कामगारों को न्याय के बारे बता रहे हैं। सिंह ने कहा कि कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में भी लगे हुए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया है कि सरकार बनने पर वह देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देगी।

राहुल गांधी का आरोप, जवानों के शौर्य को भूना रहे हैं PM मोदी

Image
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह जवानों की वीरता और उनकी शहादत को राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘भूना रहे हैं।’’ कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा और तिरूवनंतपुरम जिले में सभाओं को संबोधित करते हुए गांधी ने मोदी और संघ परिवार को कई मुद्दे पर घेरा लेकिन वह राज्य की माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर हमला करने से बचते रहे। गांधी ने तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर सेना और वायुसेना कोई कार्रवाई करती है तो श्रेय उन्हीं को जाता है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री उन्हें श्रेय नहीं देते। क्योंकि उन लोगों ने अपना खून बहाया है। उनके परिवार को पीड़ा हुई है और इसका श्रेय उनको जाता है।’’ पुलवामा आतंकवादी हमले पर कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी त्वरित प्रतिक्रिया मामले का राजनीतिकरण करना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक मुद्दा नहीं था जिसे भुनाया जा सके। मैंने अपने शहीदों और जवानों को नहीं भुनाया। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ऐसा नहीं सोचते। हमारे प्रधानमंत्री राजनीतिक फायदे के लिए जवानों की वीरता को भुनाते

मायावती ने फिर उठाया ईवीएम का मुद्दा, भाजपा पर लगाया धांधली का आरोप

Image
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। मायावती ने फिर से ईवीएम का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से, ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने आगे लिखा कि यदि देश के लोकतंत्र में आमजनता की आस्था को बचाए रखना है तो फिर चुनाव आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन बातों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले, तत्काल आवश्यक उपाय करे। ताकि अगले सभी चरण के चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष हो सके।

आंधी-तूफान से 35 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Image
आंधी तूफान ने देश के कई शहरों पर कहर ढहा दिया है। देश के ज्यादातर शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। किसानों की खेतों में कटी फसलों में पानी भरने से खराब हो गई है। मध्य प्रदेश में 15, राजस्थान-गुजरात में 9-9, जबकि दिल्ली और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है। देश में आंधी तूफान के चलते 35 लोगों को जान गवानी पड़ी है। आज भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। गुजरात, मध्य प्रदेश , राजस्थान के भी कई इलाकों में जानलेवा आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, जयपुर, अलवर, हनुमानगढ़ जिले में तेज आंधी और बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया । कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे। राजस्थान में आंधी-तूफान से नौ जनों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। अभी भी आंधी-तूफान का खतरा टला नहीं है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। यहां एक बार फिर जानलेवा आंधी-तूफान तहलका मचा सकता है। मध्य प्रदेश के झाबुआ में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला और काले बादलों के साथ बारिश होन

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे, साधु-संतों से मिलेंगे

Image
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या आ रहे हैं। यहां पर वे हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सीएम रामलला के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद फिर उनका संतों से मिलने का कार्यक्रम है। अली-बजरंग बली वाले भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का बैन लगा हुआ है। इस समय का सदुपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ दौरे पर निकल पड़े हैं। मुख्यमंत्री प्रतिबंध का आज दूसरा दिन है। पहले दिन योगी ने लखनऊ में बजरंगबली की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा पढ़ी, बुधवार को मुख्यमंत्री अयोध्या जा रहे हैं। अयोध्या दौरे में मुख्यमंत्री वहां भी जाने का कार्यक्रम है जहां रामलला विराजमान हैं, यहां पर वो भगवान राम की पूजा करेंगे। आपको बताते जाए कि चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी के अली-बजरंगबली भाषण का आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके प्रचार अभियान पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है।

बारिश की तबाही पर पीएम का मरहम, मृतक के परिजनों को देंगे 2-2 लाख

Image
  बारिश-आंधी से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। पीएम ने पहले सिर्फ गुजरात में आंधी-तूफान की वजह से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री के ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर सवाल भी उठाए थे। लेकिन फिर बाद में पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हर राज्य में आंधी-तूफान से मृत होने वाले के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी।