Posts

Showing posts from December, 2019

रायबरेली-भीषण ठंड,लेकिन सुरक्षा भी जरूरी गुरुबख्शगंज पुलिस की महिला कांस्टेबलो की मुस्तैदी देख हर कोई दंग

Image
सन्दीप मिश्रा ब्यूरो रायबरेली:- हड्डियों को गलाने वाली ठंड में भी पुलिस अपनी ड्यूटी सक्रियता से कर रही है। जिसको देखकर लोग कह सकते हैं कि हम अपने घरों में सुरक्षित हैं देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सैनिकों के ऊपर है तो देश के अंदर घरों में हमें सुरक्षित रखने वाली पुलिस भी उसी मजबूती से सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है । जैसे कि हमारे देश के सेना के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं । ऐसा ही कुछ आलम गुरबक्शगंज पुलिस का रायबरेली रोड पर  देखने को मिला । जिसमें ना केवल  पुरुष सिपाही ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे , बल्कि महिला सिपाहियों ने भी ठंड में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर सख्त निगाह रखते हुए दिखाई दी।  एक ओर ठंड का प्रकोप तो दूसरी ओर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी लेकर चल रही पुलिस ने चंदवल मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की। जिसमें  सब स्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव व अन्य आरक्षी अरविंद यादव हेड कांस्टेबल राम दरस यादव सतीश मौर्य जामवंत जगदीश यादव सपना व गीता मौजूद थी। जिन्होंने अराजक तत्व पर अपनी निगाह बनाए रखने के साथ-साथ वाहन स्वामी को सही सला

VSN कॉलेज में कुकिंग प्रतीयोगिता का हुआ आयोजन

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा:- परतावल ब्लॉक के विश्वशांति निकेतन महाविद्यालय रुद्रपुर भलुहि में आयोजित पांच दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शुक्रवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भी हिस्सा लिया। कॉलेज के छात्रों को तीन ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमे पहला ग्रुप श्वेता पाण्डेय के ग्रुप में अमित,शाहीन,नम्रता त्रिपाठी, शिखा,ज्योति,संजिला,सलोनी,अजय,रतन मौजूद रही।वही दूसरी ग्रुप के इब्राहिम, दीपक शीतल,अंजू,शबनम,मौजूद थे। वही तृतीय ग्रुप में अमित शुक्ला,प्रेरणा,नेहा,शर्मिला,शबनम,प्रतिभा,शीतल, अंशु ने बहुत अच्छे से आकर्षण ढंग से कुकिंग प्रतीयोगिता देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। फिलहाल सभी प्रतियोगिताओं का रिजल्ट 07 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन के दिन किया जाएगा।इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुरेश चंद्र पाण्डेय, प्राचार्य डॉ विनोद सिंह,शिक्षकगण चंद्रकांत पाण्डेय, रजत चौबे, पूजा सिंह, श्वेता पाण्डेय, सुमैया,हमना,नीरज आर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे।  

<no title>

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा:- परतावल ब्लॉक के विश्वशांति निकेतन महाविद्यालय रुद्रपुर भलुहि में आयोजित पांच दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शुक्रवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भी हिस्सा लिया। कॉलेज के छात्रों को तीन ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमे पहला ग्रुप श्वेता पाण्डेय के ग्रुप में अमित,शाहीन,नम्रता त्रिपाठी, शिखा,ज्योति,संजिला,सलोनी,अजय,रतन मौजूद रही।वही दूसरी ग्रुप के इब्राहिम, दीपक शीतल,अंजू,शबनम,मौजूद थे। वही तृतीय ग्रुप में अमित शुक्ला,प्रेरणा,नेहा,शर्मिला,शबनम,प्रतिभा,शीतल, अंशु ने बहुत अच्छे से आकर्षण ढंग से कुकिंग प्रतीयोगिता देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। फिलहाल सभी प्रतियोगिताओं का रिजल्ट 07 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन के दिन किया जाएगा।इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुरेश चंद्र पाण्डेय, प्राचार्य डॉ विनोद सिंह,शिक्षकगण चंद्रकांत पाण्डेय, रजत चौबे, पूजा सिंह, श्वेता पाण्डेय, सुमैया,हमना,नीरज आर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे।  

मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता में  महाविधालय के छात्राओं ने दिखाया हुनर

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा: -परतावल ब्लॉक के विश्वशांति निकेतन महाविद्यालय रुद्रपुर भलुहि में आयोजित पांच दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन गुरुवार को मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में एनएसएस के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। कॉलेज के छात्रों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रखा और सबका मन जीत लिया। वही छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर अपना लोहा मनवाया। आकर्षण ढंग से रंगोली देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। फिलहाल सभी प्रतियोगिताओं का रिजल्ट 7 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन के दिन किया जाएगा।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गणेश पाण्डेय ने बेहतर रंगोली बनाने वाली छात्राओं को हौंसला अफजाई किया। कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से ही छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। वही वीएसएन कॉलेज के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए सराहा और महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया