Posts

Showing posts from August, 2020

नाबालिक के साथ दरिंदों ने किया मुंह काला, सिगरेट से पीड़िता के शरीर को जगह-जगह जलाया

Image
गोरखपुर (बी एन तिवारी): गोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का बलात्कार करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने 17 वर्षीय लड़की के साथ बेरहमी से मुंह काला किया। साथ ही सिगरेट से पीड़िता की शरीर पर कई जगह जला दिया। जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के माफी चौराहे पर मजदुर किराए के मकान में रहता है। बीती रात आठ बजे बगल गांव धौसहर निवासी अर्जुन अपने एक अज्ञात साथी के साथ पंहुच कर मजदुर की लड़की को बाइक से उठा ले गया। पीड़िता को ले जाकर दोनो युवकों ने बेरहमी से मुंह काला किया। साथ ही सिगरेट से उसके शरीर पर कई जगह जला दिया। पीड़ित लड़की अर्धनग्न अवस्था मे बदहोश स्थिति में पड़ी तड़पती रही। सूत्रों का कहना है किउसके परिजन यहां एक इट भट्ठे पर काम करते थे।लड़की की हालात देख कर सभी लोग दंग रह गए ।इस घटना से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। लड़की की माँ को जब सुबह किसी ने बताया कि तुम्हारी बेटी सम्मय स्थान के पीछे पड़ी हुई है। सूचना पाकर उसकी माँ वहां पहुची तो लड़की ने माँ को आप बीती सुनाई।लड़की की माँ किसी तरह लड़की को लेकर घर आई और 112 नम्बर को फोन कर घटना की सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहु

ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान, जग में अनोखा एक जहान

Image
____ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान______ ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान, जग में अनोखा एक जहान। साथ बजे मंदिर में घंटी जहाँ, और मस्जिद में हो अजान।।   हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, कहते सब हैं भाई भाई। मिल कर मनाते ईद और होली, कोई कहे अल्लाह कोई साईं।।   कोई पढ़े गीता, कोई कुरान, देश पे सब हो जाएं कुर्बान। देश की रक्षा की खातिर, दी शूरवीरों ने अपनी जान।।   कितने वीरों ने खून बहाया, तब ये आजादी पाई है, सहेज के रखेंगे आजादी को। हमनें कीमत बड़ी चुकाई है।।   डॉ नीतू शुक्ला (प्र०अ०) मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर प्रथम ब्लॉक-सिकंदरपुर-कर्ण, जनपद- उन्नाव

बारातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
 🎪बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश नारायण पांडेय ने विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण संवाददाता लालगंज(रायबरेली)। स्थानीय विद्यालय बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण पूर्व विधि एवम् न्याय मंत्री एवम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश नारायण पांडेय द्वारा किया गया। ततपश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। उसके पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्याधर मिश्र ने किया।                              इस अवसर पर कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश नारायण पांडेय सदस्य हरिद्वार सिंह कैलाश बाजपेई आशीष बाजपेई राघवेंद्र सूर्यवंशी सतीश त्रिवेदी प्रेम बाजपेई लक्ष्मी शंकर गुप्त एवम् प्रधानाचार्य आचार्य रमेश सिंह के अलावां कॉलेज के आचार्यों में चंद्र प्रकाश पांडेय मनोज अवस्थी राजेन्द्र कुमार पाण्डेय दिवाकर प्रसाद पांडे विजय बहादुर सिंह नीरज पांडेय अमरेश सिं

74वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया ध्वजारोहण

Image
 लखनऊ जीपीओ में 15 अगस्त, 2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। कोविड -19 से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए परंपरागत सादगी व हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण पश्चात डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी "कोरोना वॉरियर्स" के रूप में कार्य करते हुए समाज के अंतिम छोर तक प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी।                  

लखनऊ जीपीओ में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जीपीओ 48 घंटे के लिए हुआ बंद, अब पब्लिक हेतु 17 अगस्त को ही खुलेगा जीपीओ

Image
लखनऊ जीपीओ में एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जीपीओ को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। डाक विभाग ने इसके बाद तत्काल जीपीओ में कोरोना से बचाव हेतु कदम उठाना आरम्भ कर दिया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, लखनऊ जीपीओ के सभी अनुभागों और कैम्पस को पूर्णतया सैनिटाइज़ कराया जा रहा है और एहतियात स्वरुप सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए डाक विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ को पत्र भी लिखा गया है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट होने के लिए भी निर्देश दिया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ श्री आर एन यादव ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को जीपीओ में काउंटर, बैक ऑफिस और डाक वितरण संबंधित सारे कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को रविवार होने के चलते भी कोई कार्य नहीं होगा। ऐसे में विभिन्न ग्राहकों और पब्लिक के कार्यों के लिए जीपीओ अब सीधे सोमवार, 17 अगस्त को ख

भारत छोड़ो आंदोलन "अगस्त क्रांति" की वर्षगांठ पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक मुंशीगंज मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली 9अगस्त,भारत छोड़ो आंदोलन जिसे "अगस्त क्रांति"के नाम से भी जाना जाता है आज ही के दिन नौ अगस्त 1942 मे शुरू हुआ था, इस आंदोलन की वर्षगांठ मनाने के लिए जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक मुंशीगंज मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आहवान पर आज के ही दिन देश में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन ने पूरे देश में आज़ादी पाने का जो संघर्ष शुरू किया उसका फल 15 अगस्त 1947 को आज़ादी के रूप में हम सबको मिला, श्री तिवारी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र है तो ये उन शहीदों का ऋण हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर इस देश को स्वतंत्र कराया, उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन देश की आज़ादी के लिए एक निर्णायक मोड़ था जिसमें जात-धर्म से ऊपर उठ कर पूरे हिन्दोस्तान को एक झंडे के नीचे लाकर स्वतंत्रता मिलने तक संघर्ष जारी रखने की प्र

रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में निजीकरण का विरोध लालगंज रेलवे स्टेशन पर

Image
सन्दीप मिश्रा     आज दिनांक 09/08/2020 को आल इंडिया रेल्वे मेंस फ़ेडरेशन के नेतृत्व में पूरे भारत में निजीकरण का विरोध सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में लालगंज रेल्वे स्टेशन में भी निजीकरण का पुरज़ोर तरीक़े से सरकार विरोधी नारों तथा निजीकरण मुर्दाबाद के साथ विरोध किया गया। शाखायुवा संयोजक श्री विकाश मणि ने बताया कि आज पूरे भारत में निजीकरण कि विरोध ट्विटर पे सभी भारतीय रेल कर्मचारी कर रहे हैं। जिसमें कि विरोध प्रदर्शन के साथ हैसटैग #saverailway_savenation करके रेलमंत्री ,पीएमओ, व शिवगोपालमिश्र जी को भी टैग किया गया है। ट्रेडिंग में ये हैसटैग टॉप 15 में भी चल रहा था और लाखों की संख्या में ट्वीट हो रहे हैं। सरकार का विरोध हम हर प्लेटफ़ॉर्म पर करने को तैयार हैं। बलराम मीना और आशीष गुप्ता ने भी अपनी बात रखी। इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीक़े से कराने के लिए जी.आर.पी मौजूद रही। इस प्रदर्शन में श्री चंदेश्वर,अशोक , सचिन ,शुभम,सागर ,प्रदीप ,अजीत,हेतराम,कृष्णा,राजबहादुर,बसंती,सुमन,मीनू,रीतू,माधुरी,अमित व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

मंदिर में चोरी हुये सामान के साथ खीरों पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के नेत्रत्व तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित मंदिर से चोरी की गयी 01 बैटरी व 01 तितली पीली धातु के साथ अभियुक्त रामसुमेर पुत्र रत्नू लोध निवासी सेवन पुर थाना खीरों रायबरेली को थाना क्षेत्र के बनईमऊ पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना खीरों , उपनिरीक्षक शिवनन्दन मिश्रा थाना खीरों , मुख्य आरक्षी राजकुमार सिंह थाना खीरों , आरक्षी योगेन्द्र सिंह थाना खीरों की सराहनीय भूमिका रही है ।

#लखीमपुर_खीरी से ब्यूरो युत श्री रंजन 09 अगस्त को आयोजित होगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा

Image
2020 कैमरे की निगाह, कोविड की सतर्कता के बीच लखीमपुर में 3517 परीक्षार्थी देंगे संयुक्त बीएड प्रवेश की परीक्षा सुचितापूर्ण ढंग से आयोजित होगी संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा... जिलाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार के साथ जिले में संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित को दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड से सतर्कता के संबंध में विशेष प्रबंध किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों का तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल अनिवार्य रूप से चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों में कैमरे की निगाह में परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों हेतु पेयजल की समुचित उपलब्धता, शौचालयों की साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बि

कोविड टेस्टिंग सेंटर जीआईसी पहुंचे डीएम-एसपी टेस्टिंग कराने आए लोगों को ना हो किसी प्रकार की असुविधा : डीएम

Image
लखीमपुर खीरी 07 अगस्त 2020। शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कोविड टेस्टिंग सेंटर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टेस्टिंग कराने आए लोगों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं व्यवस्थाएं कल से बेहतर मिली। परिसर में आने वाले लोगों की छाया हेतु टेंट भी लगा मिला। परिसर साफ सुथरा मिला तो कहीं पर सफाई कर्मी सफाई अभियान में जुटे दिखे। बताते चलें कि गुरुवार को भी डीएम ने कोविड टेस्टिंग स्थल का जायजा लिया था और व्यवस्थाओं के सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में आज फिर से उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ टेस्टिंग स्थल का जायजा लिया।

मारपीट कर बेहोश कर देने वाले वांछित 03 अभियुक्तो को गुरुबक्शगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित 03 अभियुक्तों सुभाष पुत्र दसऊ , शिवबरन पुत्र शीतलदीन उर्फ शीतला प्रसाद व राहुल पुत्र स्व0 बिन्दादीन निवासीगण ग्राम सराय दिगोसा थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर सुल्तानपुरखेडा तिराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह थाना गुरुबक्शगंज , उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह थाना गुरुबक्शगंज , आरक्षी सुमित कुमार थाना गुरुबक्शगंज , रि0 आरक्षी प्रशान्त कुमार थाना गुरुबक्शगंज , महिला आरक्षी नेहारानी थाना गुरुबक्शगंज , महिला आरक्षी ज्योति थाना गुरुबक्शगंज का सराहनीय कार्य रहा है ।​

पंचायत भवन में चलती है कोचिंग,शिक्षक ने कहा प्रधान की सह पर, प्रधान ने कहा निशुल्क है, तो लोग बोले किराया भी है निर्धारित

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली । लापरवाही कहा जाय या सिस्टम का खेल जब एक ग्रुप में वायरल वीडियो में एक पंचायत भवन में एक कोचिंग संचालन का मुद्दा गूँजा जहां एक शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है किस तरह से पंचायत भवन में एक अध्यापक बच्चों को लेकर कोचिंग का संचालन कर रहा है। जबकि अभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान बन्द है। सरकार के स्पष्ट आदेश कि 31 अगस्त तक कोई भी विद्यालय कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा इसके बावजूद भी पंचायत भवन में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली में भी तेजी से फैलता जा रहा है। जब सरकार की गाइड लाइन में है बच्चे और वृद्ध लोग भीड़ में ना शामिल हो लेकिन एक अध्यापक अपनी मनमानी से पंचायत भवन में कोचिंग का संचालन कर रहा है यह गंभीर विषय है। दरसअल लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए चन्दई रघुनाथपुर गांव के पंचायत भवन में अनूप मास्टर द्वारा कोचिंग संचालन किया जा रहा है जहां ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग ना ही कोई बच्चा मास्क लगाए हुए है। यहां कवरेज के लिए कुछ पत्रकार भी पहुंचे लेकिन प्रधान जी उन्हें सिस्टम के खेल में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मॉडल पर जारी किया डाक टिकट

Image
' रामायण विश्व महाकोश' पर विशेष डाक आवरण भी प्रधानमंत्री ने किया जारी अयोध्या । श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिरूप’ (Model of Shri Ram Janmabhoomi Temple, Ayodhya) पर आधारित डाक टिकट जारी किया गया। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 'रामायण विश्व महाकोश' (Global Encyclopaedia of the Ramayana) पर एक विशेष डाक आवरण व विरूपण भी जारी किया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री को डाक टिकटों का प्रथम सेट भेंट किया। पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा, निदेशक डाक सेवाएँ लखनऊ परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव, प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री ज्ञान प्रकाश, सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस डाक टिकट एवं विशेष आवरण का विमोचन भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक स

कोरोना को लेकर कोई स्पष्ट ब्लूप्रिंट नही योगी सरकार के पास ,कोरोना को लेकर आम जनता में भय का माहौल, योगी और उनके अफसर कर रहे गुमराह :प्रियंका गांधी

Image
  सन्दीप मिश्रा ,लखनऊ, 2 अगस्त 2020। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके प्रदेश में लगातार बिगड़ते कोरोना के हालात को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया लेकिन फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किये गए। सैम्पल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। कोरोना की रिपोर्ट में देरी न हो इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। स्थिति गम्भीर होती जा रही है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना उफान पर पर योगी और उनके अधिकारी लगातार इस पर गलतबयानी कर के प्रदेश वासियों को गुमराह करने का काम कर रहे है ।

लखीमपुर खीरी ट्रैक्टर से रेनी समदहा पहुंचे डीएम, बाढ़ एवं कटान का जाना सूरत ए हाल प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध : जिलाधिकारी

Image
 #लखीमपुर #खीरी। शनिवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पूरे प्रशासनिक अमले के साथ ट्रैक्टर से तहसील धौरहरा के ग्राम समदहा के मजरे रैनी पहुंच कर बाढ़ एवं कटान का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीएम ने ग्रामीणों से एक एक कर बात की उनकी समस्याएं जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। बताते चलें कि ग्राम समदहा के मजरे रैनी में पांच ग्राम वासियों के घर पूरी तरह से जलमग्न हो गए।डीएम ने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सुनंदू सुधाकरन को निर्देशित किया कि यहां पर तत्काल चिकित्सा कैंप लगाया जाए और जिन लोगों के मकान एवं कृषि योग्य भूमि कटान से प्रभावित हुई है, उसका सर्वे करवाया जाए। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग पशुओं के चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएडीएम ने कहा कि वर्तमान में नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जल स्तर कम होने पर अस्थाई रूप से जो भी कटान निरोधक समाधान किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो। डीएम ने तहसीलदार को निर्दे

विद्यार्थी के समग्र विकास की अपेक्षाओं को मूर्त रूप देगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 : अभाविप

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली। एबीवीपी अवध के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि,"विद्यार्थियों के लिए उनकी शिक्षा में रुचि के अनुरूप चयन की स्वतंत्रता व विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के साथ शिक्षा सदैव से अपेक्षित रही है।विद्यार्थियों के लिए आवश्यक इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का इस शिक्षा नीति में ध्यान रखा गया है। देश की उन्नति में विभिन्न कौशलों द्वारा युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु कौशल सम्बंधित शिक्षा का प्रावधान तथा शोध के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन वास्तव में नए आत्मनिर्भर भारत को गढ़ने के लिए आवश्यक मानकों की पूर्ति में सहायक सिद्ध होंगे। केंद्र के साथ राज्य सरकारों को मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सही क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना चाहिए,जिससे भारतवर्ष को शैक्षणिक क्षेत्र में और मजबूती से स्थापित किया जा सके।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020, 21वीं सदी के युवाओं के समग्र विकास का व्यवहारिक खाका है। इस शिक्षा नीति में विद्यार्थी के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास, व्यावसायिक चेतना, मानसिक स्वास्थ्य, वैज्ञानिक एवं गहन सोच, प्राइमरी तक स्थानीय या मातृभाषा में शिक्

क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने रक्षाबन्धन पर्व की दी शुभकामनाएं

Image
 महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं अनुकरणीय,सराहनीय- करुणा शंकर मिश्र   लखनऊ । उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे विश्व में त्राहि मचाए हुए कोरोना महामारी में अपनी अतुलनीय सेवायें दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए सभी को रक्षाबन्धन पर्व की शुभकामनाएं दीं। श्री मिश्र ने विशेष तौर पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को उनके इस मुश्किल दौर के योगदान को सराहा और महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा मायने रखने वाला पर्व रक्षाबंधन में भी निरंतर अपनी सेवाएं देने के कृत्य को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी बहनें जिस त्याग की भावना से ओतप्रोत होकर जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रही हैं उसे आने वाली पीढियां आदर्श के रूप में सँजोएँगी। श्री मिश्र ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से खुद को सुरक्षित रखते हुए अपनी सेवाएं देने के लिए कहा।​

बकरीद के दृष्टिगत भ्रमण व निरीक्षण

Image
* * लखीमपुर-खीरी में आज दिनांक 01.08.20 को बकरीद के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा शहर लखीमपुर, कस्बा खीरी सहित जनपद के विभिन्न ईदगाहो एवं मस्जिदो का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत त्योहार को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित कारया गया कि किसी भी ईदगाह या मस्जिद में सामूहिक रुप से नमाज न अदा करके सभी लोग अपने-अपने घरो में ही नमाज पढे, नमाज के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो, खुले स्थान पर कुर्बानी न की जाये।*

कमल सिंह चौहान कांग्रेस सोशल मीडिया लखनऊ मण्डल के बने कोडिनेटर,लोगो ने दी बधाई

Image
सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश। रायबरेली के कमल सिंह चौहान को लखनऊ मण्डल के सोशल मीडिया कोडिनेटर बनने पर जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने दी बधाई ,इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए युवाओं को पार्टी लगातार मौका दे रही है जिससे पार्टी के साथ नए युवा जुड़कर बेहतरीन कार्य कर रहे है जिससे पार्टी मजबूती की ओर अग्रसर है । वही युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने खुशी जतायी उन्होंने कहा कि अब युवाओं को पार्टी आगे कर रही है जिससे 2022 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी तेजी से अपनी दावेदारी करती नजर आ रही है इसके लिए प्रियंका गांधी की सोच का नतीजा है जो लगातार संगठन में युवाओं को मौका मिल रहा है मेरी ओर से कमल सिंह चौहान को बहुत बहुत बधाई ।वही करनीसेना के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने भी खुशी जताई कि नए युवाओं को पार्टी मौका देके उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा लगातार किया जा रहा है जो प्रसंसनीय है । कमल सिंह चौहान को मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई ।वही कमल सिंह चौहान ने रायबरेली की सासंद व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी

अश्वमेघ यज्ञ के समय रामचंद्र जी ने बनवाई थी सीता जी की सोने की प्रतिमा तो क्या पीएम मोदी भी करेंगे ऐसा : ऊषा सिंह

Image
आदिकाल संवाद उत्तर प्रदेश । अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और उसके पूजन को लेकर रायबरेली जिला का कांग्रेस की पूर्व महिला पदाधिकारी ऊषा सिंह ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को धर्म और श्री रामचंद्र जी के आदर्शों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जब श्री रामचंद्र जी द्वारा गर्भवती सीता माता को वन में भेजने के बाद उन्हें भी अश्वमेघ यज्ञ के समय पत्नी के ना उपस्थित होने के कारण यज्ञ अपूर्ण बताया गया था। जिस पर प्रभु श्री राम ने सीता मां की सोने की प्रतिमा बनवा कर यज्ञ पूर्ण किया था । श्रीमती सिंह ने इसी बात पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्ही श्री राम प्रभु जी का मंदिर बनाने के लिए प्रधानमंत्री जो पूजन करने जा रहे हैं क्या वह बिना पत्नी के पूर्ण माना जाएगा उन्होंने कहा कि श्री राम चंद जी का मंदिर संपूर्ण हिंदू समाज की एकता और उसकी आस्था का प्रतीक है । लेकिन भाजपा इसे केवल अपना बताने में लगी हुई है और यही कारण है कि आज हिंदू समाज बटा हुआ नजर आ रहा है । श्रीमती सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का दिमाग घुमाने में माहिर है। आज ना तो वह देश की अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ बोल रही है और ना ही चीन के द्वा

*महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, अपराध की घटनाओं से सूबे में भय का माहौल: प्रियंका गांधी*

Image
सन्दीप मिश्रा लखनऊ, 1 अगस्त 2020। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि पिछले दिनों मैंने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है। उप्र में क्राइम और कोरोना दोनों बेलगाम हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव ने पत्र में कहा है कि मैंने लोगों को कहते सुना है कि उप्र में अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोज़नामचा। लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है। यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि किसी न किसी कारण अपराधी बेखौफ़ हैं और शासन-प्रशासन का इक़बाल खत्म हो गया है। उन्होंने संभल जिले में हुई एक आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है कि एक बार पुनः एक घटना के माध्यम से पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति की तरफ

रायबरेली में पुलिस मित्र और गरीब मजलूमो मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले यातायात उप निरीक्षक शैलेश यादव का स्थानांतरण

Image
सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश। रायबरेली में पुलिस मित्र और गरीब मजलूमो मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले यातायात उप निरीक्षक शैलेश यादव का स्थानांतरण रायबरेली जिला कारागार चौकी कर दिया गया है । उप निरीक्षक शैलेश द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आज भी जिले के लोग याद करते हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि गदागंज थाना क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने गरीब और बेसहारा लोगों को मदद की थी । जिसमें 1 विकलांग को दुकान भी खुलवा कर दिया था। ठंड में अपने खर्च से लोगों को गर्म कपड़े स्वेटर बांटने में भी शैलेश यादव पीछे नहीं रहे। वास्तव में पुलिस खाकी वर्दी के पीछे दरिया दिल इंसान भी रहता है ।इसकी एक मिसाल शैलेश यादव ने अपने पुलिसिया कार्यकाल में पेश की है। गदागंज थाना क्षेत्र में लोगों की जुबान पर उप निरीक्षक शैलेश यादव का नाम तब आया जब उन्होंने गांव में 30 साल से चले आ रहे नाले के विवाद को घंटे भर में ग्राम प्रधान और स्थानीय निवासियों के सामने निपटा दिया था । उसके बाद से तो शैलेश यादव के सामाजिक कार्यों की चर्चा आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं । लोगों ने उनके इस स्थानांतरण पर जहां आश्चर्य जताया वहीं कह