Posts

Showing posts from February, 2020

Delhi Elections 2020: मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर इन दस्तावेजों को दिखाकर दे सकते हैं वोट

Image
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है जिसके बाद 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। ऐसे में हर एक वोट महत्वपूर्ण है। जैसा कि हम सब जानते हैं, मतदान करने के लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र होना आवश्यक है। लेकिन अगर आपके पास किसी कारणवश मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, तब भी आप वोट दे सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने 11 तरह के दस्तावेज दिखाने की छूट दी है। इन दस्तावेजों को दिखाकर आप आसानी से वोट दे सकते हैं।  इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर आप दे सकते हैं वोट-      आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस बैंक पासबुक पासपोर्ट पेंशन कार्ड केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया सर्विस आईडी कार्ड, जिसमें आपकी तस्वीर छपी हो मनरेगा जॉब व हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड एनपीआर के तहत RGI द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड तस्वीर वाला पेंशन डॉक्यूमेंट एमपी/एमएलए/एमएलसी आदि द्वारा जारी किया गया आधिकारिक आईडी कार्ड इस बात का ध्यान रखें कि आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक कोई भी मतदाता सिर्फ फोटो वोटर स्लिप को पहचान पत्र के तौर पर पेश नहीं कर सकता है। स्लिप क

यूपी: पुलिस थाने में सुनवाई न हुई तो धरने पर बैठा दरोगा, बोला-मुख्यमंत्री जी! अब आप ही बचाएं

Image
आम लोगों की सुरक्षा में तैनात दरोगा अपने घरवालों को ही न्याय नहीं दिला पा रहा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाने में दरोगा राहुल राव ड्यूटी कर रहे हैं और जौनपुर जिले में उनकी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद सुनवाई ना होने से क्षुब्ध दरोगा शुक्रवार को बड़हलगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। यह खबर पाते ही इंस्पेक्टर रामज्ञा सिंह मौके पर पहुंचे और समझाकर थाने लाए। उन्होंने अपने स्तर से थाने पर बातचीत भी की है और अफसरों को भी इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी दरोगा राहुल राव बड़हलगंज कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को राहुल उपनगर के अंबेडकर चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर धरने पर बैठ गए। दरोगा को धरने पर बैठता देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। दरोगा का कहना है कि उनके पिता ने एक जमीन का बैनामा कराया था। उनकी मौत के बाद कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। घर वालों की आपत्ति पर दबंग जान माल की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मीरगंज के थानेदार, क्षेत्राधिकारी तथा जौनपुर के एस

लखनऊः मुठभेड़ के बाद रणजीत की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, आधी रात को हुआ आमना-सामना

Image
विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन को गोली मारने वाला शूटर रायबरेली का जितेंद्र शुक्रवार देर रात एसीपी कैंट कार्यालय के पास आलमबाग के देवी खेड़ा में हुई पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया। इस दौरान दोनों ओर से करीब तीन राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शूटर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से पिस्तौल, कारतूस व बाइक बरामद की है।   पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक जितेंद्र ने चचेरे भाई व उसकी प्रेमिका के साथ मिलकर दो फरवरी की सुबह रणजीत की गोली मारकर हत्या की थी। हत्याकांड में रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति वर्मा, उसके प्रेमी दीपेंद्र और चालक संजीत को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जितेंद्र पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार रात 12.40 बजे इंस्पेक्टर हजरतगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा को सूचना मिली कि जितेंद्र बाइक से रायबरेली भाग रहा है। वह चारबाग स्टेशन के पास है। इस पर पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया।  इंस्पेक्टर धीरेंद्र के वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित करते ही इंस्पेक्ट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चों से की मुलाकात

Image
मनुष्य में यह क्षमता होती है कि वह अपने प्रयासों से नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदल सकता है। जीवन में सकारात्मक रहने और अपने ऊपर विश्वास बनाए रखने से काफी सफलताएं हासिल की जा सकती हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों से मुलाकात के दौरान यह बातें कहीं।  उन्होंने कहा कि मताधिकार का सर्वाधिक उपयोग करना यह दिखाता है कि जनता का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी में संविधान की मर्यादाओं का पालन किया जाए, यह आशा की जाती है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दी जाने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृति 2019 के विजेताओं को सम्मानित किया।  इस छात्रवृत्ति के लिए 36 सामान्य और दो विशेष छात्रों का चयन किया गया है। इससे पहले अमर उजाला के संपादक इंदु शेखर पंचोली ने लोकसभा अध्यक्ष के व्यक्तित्व और जीवन में उनके संघर्ष से बच्चों को परिचित कराया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि, मैं अमर उजाला परिवार को बधाई देता हूं जिसने बच्चों को देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर

केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट, कहा- तीसरी बार बनेगी 'आप' की सरकार

Image
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। दिल्ली के 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। यह चुनाव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वह चुनाव जीते तो यह उनकी तीसरी जीत होगी। इसी के तहत आज वह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। हालांकि इस दौरान उनकी बेटी साथ नहीं थी। देखें तस्वीरें... मतदान केंद्र जाने से पहले केजरीवाल ने घर पर पूजा की और बेटे की जीत के लिए उनकी मां ने उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद खिलाया। इसके बाद केजरीवाल ने मां के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पिता से भी आशीर्वाद लिया।

शाहीन बाग गोलीकांड / हमारे पास ऐसी घटनाएं कराने की ताकत नहीं, भाजपा हमारे खिलाफ दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही: केजरीवाल

Image
शाहीन बाग के बाहरी इलाके में लगे बैरिकेड्स के पास 1 फरवरी को कपिल गुज्जर नाम के एक व्यक्ति ने फायरिंग की थी दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा- कपिल ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसने और उसके पिता ने आप जॉइन की थी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा- वोटिंग से 48 घंटे पहले गृह मंत्री अमित शाह तुच्छ साजिशें करने में लगे हैं   नई दिल्ली.  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शाहीन बाग गोलीकांड में पार्टी का हाथ होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा उन्हें फंसाने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियां एक साथ आकर केजरीवाल को हराना चाहती हैं, लेकिन क्या हमारे पास ऐसी घटनाएं (गोलीबारी) कराने की ताकत है? क्या हमने कभी ऐसा काम किया है? दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही खुलासा किया था कि शाहीन बाग में एक फरवरी को हवाई फायर करने वाले कपिल गुज्जर ने सालभर पहले आम आदमी पार्टी जॉइन की थी। पुलिस ने बताया था कि कपिल के मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है। कपिल खुद भी यह स्वीकार कर चुका है कि सालभर पहले उसने औ

केजरीवाल को आतंकी बताए जाने पर बेटी हर्षिता बोलीं- उन्होंने हमें गीता पढ़ाई, क्या यह आतंकवाद है

Image
                            दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। दो दिन पहले ही दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकी कहा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल को आतंकी बताया था। अब इस पर केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने भाजपा की आलोचना की है। हर्षिता ने कहा कि पापा ने हमें भगवद्गीता पढ़ाई है, क्या यह आतंकवाद है? हर्षिता ने आगे कहा, “वे (भाजपा) कहते हैं कि राजनीति गंदी है। लेकिन यह आरोप राजनीति का नया निचला स्तर हैं। क्या लोगों को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना आतंकवाद है? क्या बच्चों को ज्यादा शिक्षित करना, लोगों को बिजली और पानी की सेवाएं मुहैया कराना आतंकवाद है?  हर्षिता ने कहा, “मेरे पिता हमेशा से सामाजिक सेवाओं से जुड़े रहे। मुझे याद है वे मेरे भाई, मां, दादा-दादी को सुबह 6 बजे उठाकर भगवद्गीता सुनाते थे। वे ‘इंसान से इंसान का हो भाईचारा’ गाते थे और हमें इसी की सीख देते थे। क्या यह आतंकवाद है?” विपक्ष पर निशाना साधते हुए केजरीवाल की बेटी ने कहा, “उन्हें चुनाव अभि

PM मोदी ने संसद में किया राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट का ऐलान, अयोध्या में दी जाएगी सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन

Image
पीएम मोदी ने कहा मुझे इस सदन और पूरे देश को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में अहम फैसले लिए गए. PM मोदी ने बुधवार को संसद में राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट का ऐलान किया इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राम जन्मभूमि के विवादित भीतरी और बाहरी भूमि पर रामलला का स्वामित्त्व है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार आपस में परामर्श करके सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित करें. मुझे इस सदन और पूरे देश को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज सुबह कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में अहम फैसले लिए गए. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक श्रीराम जन्मस्थली पर भगवान राम के मंदिर के निर्माण और इससे संबंधित अन्य विषयों के लिए बड़ी योजना तैयार की है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से एक ट्रस्ट का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

आज से देखिए जंग, जुनून और जज्बे का लाइव शो...एशिया का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो

Image
                        ऐसे पहुंचेंगे रिवर फ्रंट तक... - आईटी कॉलेज की ओर से आने वाले कॉल्विन में गाड़ी पार्ककरेंगे और वहां से पैदल ही रिवर फ्रंट तक पहुंचेंगे - परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले मनकामेश्वर मंदिर व नदवा कॉलेज की ओर पार्क करेंगे - हजरतगंज से ओर से आने वाले निशातगंज इंटर कॉलेज में पार्किंग करेंगे - महानगर की ओर से आने वाले पेपर मिल तिराहे से मेट्रो सिटी की ओर पार्किंग करेंगे - परिवर्तन चौक व डालीगंज से आने वाला ट्रैफिक नेशनल कॉलेज की ओर से सड़क पर पार्क होगा - छठ पूजा मैदान में वीआईपी गाड़ियों की पार्किंग होगी। यहां है सेटेलाइट पार्किंग 7 पार्किंग सुल्तानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने के रास्ते पर होंगी 1 पार्किंग कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट होते हुए शहीद पथ पर चढ़ाई के दौरान मिलेगी 1 पार्किंग आगरा एक्सप्रेस वे से एक्सपो पहुंचने केदौरान आशियाना में मिलेगी 1 पार्किंग रायबरेली रोड से वृंदावन पहुंचने के मार्ग पर होगी ऐसे पहुंचेंगे डिफेंस एक्सपो - हरदोई रोड से दुबग्गा तिराहे से मुन्नुखेड़ा, कृष्णानगर, आशियाना होते हुए बंगला बाजार, रमाबाई रैली स्थल, बी