Posts

Showing posts from May, 2020

सतपाल महाराज सहित उनके परिवार के 30 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

Image
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जो कि एक बड़े प्रवचनकारी भी हैं ,उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके परिवार के लगभग 30 सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए। कैबिनेट मंत्री महाराज, उनके छोटे बेटे सुयश, बड़ी बहू आराध्य, छोटी बहू मोहिनी, पांच साल के पोते श्रेयांश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, महाराज के आवास में काम करने वाले 18 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिला है। यही नहीं सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री के करीब बैठे थे और अब उत्तराखंड की पूरी सरकार पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट अन्य सदस्य और स्वतः एकांतवास में चले गए । इतनी बड़ी संख्या में सतपाल महाराज के परिवार के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का असल कारण यह है कि महाराज और उनकी पत्नी दिल्ली से आए अपने भक्तों को प्रवचन दे रहे थे ।  और ऐसा माना जा रहा है कि जो भक्त आए थे, कोई रसूखदार थे, जो सारे रास्ते पार करते हुए कई गाड़ियों में भरकर उनके घर तक आए थे और उन्हीं के साथ में कोरोना अब उत्तराखंड की राजनीति में छा गया

आँवला ज़िलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने 16 मंडलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की 1 साल में किए गए कार्यों पर चर्चा।

Image
  बरेली । जिला आँवला के ज़िलाध्यक्ष वीर सिंह पाल के नेतत्त्व में दिनांक 28 व 29 मई को 16 मंडलों की वीडीयो कॉन्फ़्रेन्स के द्वारा बैठक हुई। बैठक में बैठक संयोजक ज़िला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ चौबे, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, उपस्थित रहे। २ दिन में जिले के सभी मंडलों की बैठक निर्देशानुसार हुईं। फ़रीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल का भी सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ ही पार्टी के एक साल पूरे होने पर पार्टी द्वारा किए गए कार्य पर चर्चा तथा आगामी कार्यों पर आगामी एक महीने के कार्यक्रमों को सफल बनाने का दायित्व दिया व वैश्विक महामारी में सभी लोग एक दूसरे का साथ व जरूरतमंदों की मदद सहयोग करें।

संकट की इस घड़ी में आशा वर्कर जगा रहीं 'आशा'*

Image
* कोविड-19 के खिलाफ जंग में दिन-रात सेवाएं दे रही हैं आशा वर्कर्स* * वायरस के खतरे और तपती गर्मी में भी प्रीती निभा रहीं बड़ी ज़िम्मेदारी*   कानपुर ,"गाँव में जो लोग बाहर से आये हैं उन्हें कहाँ क्वारेंटाइन किया गया है इसका भी नियमित फालोअप कर रहे हैं । रोजाना 10-20 घरों तक पहुँचते हैं। लोगों को बचाव की जानकारी भी देते हैं और फार्मेट भी भर लेते हैं। हर दिन की रिपोर्ट आशा संगिनी को भेजनी पड़ती है," यह कहना है ककवन ब्लाक के गाँव रहीमपुर बिषधन की आशा कार्यकर्ता प्रीती यादव का। प्रीती जनपद की उन आशा कार्यकर्ताओं में से एक हैं जो इस वक़्त वायरस के खतरे और चढ़ते हुए पारे में भी पूरे जोश के साथ प्रवासियों की जानकारी लेने और लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने में जुटी हैं। आशा कार्यकर्ता प्रीती बताती हैं कि मुश्किल की इस घड़ी में उन्हें परेशानी तो हो रही है, कोरोना को लेकर सर्वे के दौरान संक्रमण का खतरा भी है, लेकिन वे पूर्ण सावधानी बरत रही हैं, उन्हें अपने से अधिक समाज की फिक्र है और इसी उम्मीद के साथ वे अपने कर्तव्य पर डटी हुई हैं। प्रीती कहती हैं कि कोरोना को लेकर विभागीय कार्य के स

*जरुरतमन्दो को राहत सामग्री, देश के हालत पर भी सक्रिय दिखती है कांग्रेसी महिला अध्यक्ष शैलजा सिंह*

Image
रायबरेली , । कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रायबरेली शैलजा सिंह देशभर में जारी किए गए लार्ड डाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच जहां अपने निजी संसाधनों से राहत सामग्री के साथ-साथ भोजन और मास्क देकर उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दे रही है तो वहीं पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व और श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा भेजे गये राशन को भी गरीबों तक पहुंचाने में अपना भरसक प्रयास कर रही हैं । एक तरफ कांग्रेसी जिलाध्यक्ष शैलजा सिंह जहां गरीबों और जरूरतमंदों के बीच समाज सेवा की भावना से उन तक राशन और भोजन पहुंचाने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ देश की राजनीति पर भी उनकी निगाह बनी हुई है उन्होंने साफ कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जो प्रवासी श्रमिक बाहर से आ रहें हैं उन सभी के बैंक खातों में सरकार 10-10 हजार रुपये डाले। सरकार छोटे व्यापारियों को ऋण देने की बजाए उनकी पूरी तरह से मदद करे । उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन के दौरान कांग्रेसी नेत्री शैलजा सिंह द्वारा जरुरतमंदों की सेवा की गई है और यह सेवा भाव अभी भी निरंतर जारी है। उनके इस सेवा भाव को देखते हुए जनता द्वारा श्रीमती सिंह कि चारो ओर जमकर प्रशंस

गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बंधित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,आलाकत्ल भी बरामद

Image
  रायबरेली । गुरुबख्गंज क्षेत्र में 29 मई 2020 को शिवकली पत्नी गंगाराम लोधी निवासी ग्राम बांस थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ने थाना गुरुबक्शगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 29 मई 2020 की शाम को मेरे घर के सामने मेरे गांव के चन्दा यादव,चन्दा यादव की पत्नी व लडका अखिलेश बैलगाडी में घूरा भर रहे थे और मेरे घर के दरावाजे को खोदकर घूरा में मिला रहे थे । जब मेरे पति गंगाराम लोधी ने मना किया तो तीनो लोगो ने एक राय होकर फावडें व लाठी-डंडों से मारा-पीटा और मै बचाने गयी तो हमें भी मारा पीटा जब गांव बाले बचाने आये तो उपरोक्त तीनों विपक्षी मौके से भाग गये । जब हम अपने पति को इलाज हेतु अस्पताल ले गये तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0- 115/2020 धारा-302,323,188 व 34 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कल दिनांक 30 मई 2020 को थाना गुरुबक्श

जो करते है रक्तदान,वो ही बनते है महान! रक्तदान बचाये औरो की जान !,को सफल करने को हुआ 16 यूनिट रक्तदान

Image
  नेशनल ह्यूमन राइट्स कांफिडेराशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर लखनऊ ! आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप लगातार रक्तदान के मुद्दे पर लोगो को जागरूक करती है एवं रक्त भी रक्तदानी के माध्यम से अत्यंत ज़रूरतमंदों को दिलाती है। इसी सिद्धांत के साथ कानपुर के युवा समाजसेवी नौ बार के रक्तदानी सुमित श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर में सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया एवं टीम कोकॉर्डिनेटर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सहयोग से कानपुर के मोतीझील पार्क में कराया गया। टीम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप एवम नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। कानपुर के मोतीझील पार्क में आयोजित इस शिविर में सोलह यूनिट रक्तदान दुआ,इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ध्यान रखा गया। रक्तदानियों में सुमित श्रीवास्

पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विधायक मोना मिश्रा ने पत्रकारों को करवाया सम्मानित

Image
*पत्रकारिता दिवस पर मा. विधायिका आराधना मिश्रा "मोना" जी, मा• प्रमोद तिवारी जी के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मान कार्यक्रम में लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शुक्ल जी के माध्यम से कलम के सिपाही, पत्रकारिता में निष्पक्ष,निडर व सत्यता की लेखनी हेतु सम्मानित पत्रकार साथियों को प्रशस्ति पत्र , डायरी, पेन, सेनेटाइजर, मास्क देकर सम्मानित किया गया* ।   *हर व्यक्ति के दर्द की अंतिम दवा मीडिया है लेकिन क्या मीडिया कर्मियों के दर्द की भी कोई दवा है? किन्तु हम मीडिया कर्मी इसकी चिंता नहीं करते हम हमेशा ही पीड़ित, कमजोर व न्याय के साथी बनें है और अंतिम सांस तक गरीबों, मजलूमों के लिए और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे । 

*ई परिचर्चा के माध्यम से किया गया ' उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ ' का निर्माण*

Image
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की इकाई के रूप में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कैडर द्वारा उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ का नवनिर्माण निर्माण किया गया । लखनऊ ।कोरोना संक्रमण के चलते सभाओं की मनाही के कारण वेबिनार के माध्यम से संघ का सर्वसम्मति से गठन हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्रा, महामंत्री अनुज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ सिंह एवं राजेश गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सागर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश मिश्र, प्रदेश सह मंत्री मोहम्मद सद्दाम, प्रदेश सचिव अनुज मिश्र, मीडिया प्रभारी अजीत कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रदेश मंत्री मोहम्मद अशफाक को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। वहीं सदस्यों में मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, विपिन पाठक, राज गौतम, नीरज शर्मा, शफीक अहमद, शिव शंकर यादव, देवेंद्र बंसल, दुष्यंत गुज्जर शामिल हैं। अभय मित्रा, अशोक कुमार शुक्ला एवं रविंद्र सक्सेना को संरक्षक की भूमिका में रखा गया।   लगभग डेढ़ घंटे चली ऑनलाइन वार्ता मैं सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी एवं संघ को हर हाल में मजबू

एनटीईपी के कर्मचारी नेता ने उठाई 'समान कार्य समान वेतन' की मांग

Image
एनटीईपी के कर्मचारी नेता ने उठाया समान कार्य समान वेतन का मुद्दा..   राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी नेता श्री करुणा शंकर मिश्र ने समान कार्य के लिए समान वेतन का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है। कर्मचारियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले श्री मिश्र ने अपनी मांगों के पूरा ना होने पर लीगल प्रोसीडिंग्स का रुख अपनाने की बात भी कही। उन्होंने संविदा कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी मैं अपनी जान से खेल कर सरकार का साथ देने के लिए अगर धन्यवाद विज्ञापित किया एवं सरकार से अनुरोध भी किया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। श्री करुणा शंकर मिश्र ने अपने सभी साथियों से सरकार द्वारा निर्देशित किए गए कार्यों के कुशल निष्पादन के साथ साथ अपनी मांगों के लिए भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए अनुरोध भी किया।

बारिश और तूफानी हवाओं ने बीआरसी सुमेरपुर में मचाई भारी तबाही

Image
🎪 पेड़ गिरने से बीआरसी की बाउण्ड्री और हाल की दीवाल ढही, छत हुई क्रेक और गेट टूटा सुमेरपुर (उन्नाव)। जिले में शनिवार शाम को बारिश और तूफानी हवाओं ने जमकर तबाही मचायी। जिससे पेड़ गिर जाने के कारण ब्लॉक संसाधन केन्द्र सुमेरपुर की बाउण्ड्रीवाल और बीआरसी प्रांगण में बने हाल की दीवाल ध्वस्त हो गयी और हाल की छत कई जगहों से क्रेक हो गयी है और गेट भी टूट गया। बारिश और तूफानी हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गये।   बतातें चलें कि शनिवार शाम करीब 4 बजे बारिश और तूफानी हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गये। तेज हवा और भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर दाताराम ने बताया कि तूफानी हवाओं के चलते के बीआरसी सुमेरपुर के बाउण्ड्री के बगल में खड़े नीम के पेड़ गिर जाने से बीआरसी की बाउण्ड्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी और बीआरसी प्रांगण में बने हाल के ऊपर पेड़ गिर जाने से हाल की दीवाल ध्वस्त हो गयी और हाल की छत कई जगहों से क्रेक हो गयी है और गेट भी टूट हो गया। व बीआरसी सुमेरपुर प्रांगण के अंदर 4 पेड़ और 2 पेड़ बाउण्ड्री वाल के बगल में थे जो तेज हवाओं के चलते उखड़ गये। इतना

*आखिर जेल गए सपा नेता वैभव और अजितेश*

Image
  बरेली समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार और प्रेम विवाह के बाद चर्चा में आए अजितेश नायक आज प्रेम नगर पुलिस ने जेल भेज दिया दोनों ने शुक्रवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में जमकर गुंडागर्दी की थी।बाइक सवार दीपांश माहेश्वरी को पीटते हुए उसका मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल बरामद कर लूट का मुकदमा दर्ज किया आई पी सी 394,427,504,506 में थाना प्रेमनगर दर्ज किया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जनकपुरी के रहने वाले दीपांश महेश्वरी दवा लेने वीरसावर नगर गए थे वहां से रात सवा दस बजे दीपांश बाइक से घर लौट रहे थे।कि जनकपुरी सलेक्शन पॉइंट चौराहे के पास उत्तराखंड नंबर की एसयूवी यूके06ए पी6666 को ओवरटेक कर दिया था, इससे नाराज दबंग अजितेश नायक और उसका साथी वैभव गंगवार ने बाइक के आगे अपनी एसयूवी लगा कर बाइक सवार दीपांश महेश्वरी को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दीपांश अपने मोबाइल से वीडियो बनाना चाही तो भैरव और अजितेश ने मोबाइल छीन कर फिर मारना शुरू कर दिया,रात में अजितेश और वैभव नशे में थे दोनों को पहले थाने में मुंशी के पास रिकॉर्ड रूम में बैठाया गया यहां भी नशे ने खूब

लॉक डाउन 5 की प्रमुख गाइडलाइंस

Image
होटल-रेस्ट्रॉ-शॉपिंग मॉल 8 जून से खुलेंगे धार्मिंक स्थलों को शर्तों के साथ 8 जून से खोलने की छूट एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिये अब पूरी तरह छूट रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू स्कूल कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान राज्य अपने स्तर से खोलेंगे 1 जून से 30 जून तक लॉक डाउन #लॉकडाउन_5 फ़ेज़ वन के बड़े फ़ैसले

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल की कोरोना वाॅरियर की कहानी ,उन्हीं की जुबानी

Image
यह आशा हैं। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में नर्स हैं। यह अपनी कोरोना सेवा के कारण घर जाने में असमर्थ है, लेकिन आपको घर में ही रहना है। आइए सुनते हैं आशा जी का साक्षात्कार..  

ऐसी होगी लॉक डाउन 5.0 की रूपरेखा

Image
केंद्र सरकार एक नई गाइडलाइंस (New Guidelines after Lockdown 4.0) पर काम कर रही है, जिसके तहत 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी।   नई दिल्ली कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। तब से लेकर अब तक चार बार लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका है। 31 मई को लॉकडाउन 4 की अवधि भी समाप्त हो रही हैं ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि अब क्या ये लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) के बारे में कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अब ये लॉकडाउन काफी हद तक कम हो जाएगा। यानी कि लोगों से कई तरह की पाबंदियां हटा ली जाएंगी। साधारण होगा Lockdown 5.0- जावेड़कर केंद्रीय मंत्री ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि लॉकडाउन 5.0 बिल्कुल साधारण होगा। इसमें कुछ ही इलाकों में पाबंदियां लगाई जाएंगी। बाकी जन जीवन को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि ये समय हमेशा ऐसा ही चलेगा। लोगों को काफी हद तक छूट दे दी गई है और अब उम्मीद है कि सामान्य जीवन होगा। लॉकडाउन बेहद जरूरी कदम- जावेड़कर उन्ह

चिलुआताल थाना प्रभारी ने चौकी व बीट प्रभारियों की साथ कि बैठक*

Image
  गोरखपुर * *सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाक डाउन का शत-प्रतिशत कराए पालन* *अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए आई कार्ड करें चेक* *रात्रि भ्रमण सील कराएं सुनिश्चित* गोरखपुर । चिलुआताल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा थाना अंतर्गत चौकी प्रभारियों व बीट प्रभारियों के साथ थाना परिसर में बैठक करते हुऐ कहा कि सभी चौकी व बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराएं किसी भी क्षेत्र में बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति सड़क पर घूमते हुए ना पाया जाए अगर बेवजह घूमता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये किसी भी चौकी व बीट प्रभारी के क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब नहीं बिकनी चाहिए अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाएं किसी भी क्षेत्र में छोटी मोटी घटनाएं होती है तो उस घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर गुण दोष के आधार पर कार्रवाई करें पीड़ित पक्ष को बेवजह चौकी या अपने पास न बुलाएं पीड़ित पक्ष के पास स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और हर छोटी मोटी घ

*बच्चों के विवाद में दो पक्षो में चली लाठी डंडे दो की हालत गम्भीर*

Image
  हसनगंज उन्नाव बच्चो के विवाद को लेकर मोहल्ले ने महिला को अपने घर के सामने रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया माँ को मार खाता देख बचाने आये पीड़ित महिला के पुत्र,बहु को भी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया परिजनों ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कोरारा गाँव निवासी कुशमा पत्नी उदयवीर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले के हेमराज के बच्चो के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया परिजनों ने किसी तरह मामला शान्त करा दिया लेकिन देर शाम कुशमा अपने पास के खेत में जा रही थी तभी हेमराज पुत्र जियालाल,लाला पुत्र हेमराज, राहुल पुत्र हेमराज,उर्मिला पत्नी हेमराज ने पीड़ित महिला को अपने घर के सामने रोककर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर दबंगो ने महिला को लात घुसो, लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी मा को मार खाता देख बचाने आये पीड़ित महिला के पुत्र नीरज कुमार व बहु लक्ष्मी को भी उक्त लोगो ने जमकर पिटाई कर दी जिससे नीरज के सर फटने के साथ तीनो गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ माता,पुत्र की ह

वेलफेयर एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी प्रदीप यादव66 दिनों से कर रहे हैं भूखे जरूरतमंदों की सेवा  

Image
धनास कोरोना वायरस के चलते  लॉक डाउन की वजह से पूरे देश को स्थिर कर दिया गया है जहां पर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के सामने पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में प्रदीप यादव जी कर रहे समाज सेवा लोगों तक वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है प्रदीप यादव जी लगातार 66 दिनों से भूखे व जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। बताते चलें भोजन पहुंचाने के अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के साथ ही घर से न निकलने के लिए व बहुत ही जरूरी काम से घर से निकले बिना मास्क के न निकले किसी भी ब्यक्ति से बात करने के दौरान कम से कम 1 मीटर की दूरी बहुत जरूरी व साफ तौर पर यह भी कहा कि खाना देते समय किसी भी जरूरतमंद की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की जाएगी और ना ही खींची जाएगी। इस दौरान आवश्यक सुरक्षार्थ दिशानिर्देशों का संपूर्ण पालन किया जाता है। वहीवेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम अपना संपूर्ण योगदान तन मन और धन से दे रहे हैं।

थाना डलमऊ रायबरेली पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बंधित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Image
रायबरेली । सुनील कुमार पुत्र तारा प्रसाद निवासी पूरे बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली ने थाना डलमऊ पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 18 मई को मुझे व मेरे पिता तारा प्रसाद ने अपने पडोसी राजपाल से अपनी बढाकर बनायी हुई दीवार को हटा लेने की बात कही तो विपक्षी ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पुत्र प्रदीप व भाई सुन्दर लाल को आवाज देकर बुला लिया और सभी ने मिलकर जान से मारने की नीयत से लाठी व डंडों से मारने लगे । जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर बेहोश हो गये जिनको बचाने के लिये जब मैं व मेरी माता , भाई , बहन गये तो उन्हें भी विपक्षियों ने मिलकर मारा पीटा और चले गये । तब हम अपने पिता को इलाज हेतु अस्पताल ले गया जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कल थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित नामजद वाँछित अभियुक्तों में राजपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली व प्रदीप

शिक्षा के नाम पर ड्रेस,किताबे बेचने वाले व्यापारी स्कूल खोलवाने के लिये काट रहे है अधिकारियों के चक्कर: बसन्त सिंह बग्गा

Image
रायबरेली । गंगा-जमुनी तहजीब के लिए विख्यात जनपद रायबरेली हमेशा एक-दूसरे के दुःख में सहभागी रही। देश जब कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है। इस संक्रमण काल में शिक्षा को व्यापार बनाने वाली सोच के विद्यालयों के प्रबन्धकगण, अभिभावकों के शोषण में शामिल (ढोल का साथ डंडा) विद्यालयों को ड्रेस एवं पुस्तकें आपूर्ति करने वाले व्यापारी समूहों द्वारा अम जनता के विरोध में आवाज उठा रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि लोग निजी स्वार्थ में कितने अंधे हो चुके हैं। जिन्हें आम जनता के ऊपर आयी आर्थिक कठिनाई एवं परेशानी दिखायी नहीं पड़ती है। अभिभावकों को राहत पहुँचाने के लिए इसका बीड़ा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने उठाया। व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने अभिभावकों के दर्द को समझा और तीन माह की फीस माफ किये जाने के लिए जिलाधिकारी रायबरेली को ज्ञापन देकर फीस माफ किये जाने की मांग की। श्री बग्गा के इस मिशन में रायबरेली मोटर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भौमेश कुमार स्वर्णकार, केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिप

चौधरी चरण सिंह ने किसानों के उत्थान के लिए आजीवन काम किया विभिन्न संगठनों द्वारा किसान दिवस के रूप में मनायी गयी पुण्य तिथि, जिला प्रशासन प्रतिमा के रख रखाव की कर रहा अनदेखी

Image
रायबरेली । भारत के पांचवे प्रधानमन्त्री चैधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि जिले के विभिन्न संगठनों द्वारा सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन परिसर में किसान दिवस के रूप में मनायी गयी। परिसर में लगी मूर्ति पर सभी ने माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि चैधरी साहब ने किसानों के उत्थान के लिए आजीवन काम किया। चौधरी साहब ने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलिहानों से होकर गुजरता है। श्री यादव ने कहा कि सिंचाई विभाग परिसर में चैधरी चरण सिंह की स्थापित प्रतिमा का विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा सही रखरखाव नहीं किया जा रहा है, उसकी अनदेखी की जा रही है, जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है।उद्योग व्यापार प्रतिनधि मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह 1940 में सत्याग्रह आन्दोलन में जेल गये।1952 में उत्तर प्रदेश के राजस्व मन्त्री बने। 1952 में जमींदारी उन्मूलन विधेयक पारित किया। संत गाडगे सेवक कमलेश चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब मोरार जी देसाई सरकार में देश के गृह मन्त्री बने, उसके बाद बगावत कर

प्रवासी मज़दूरो को पंचशील-अन्न-बैक कर रहा स्वल्पाहार वितरण

Image
रायबरेली । कोरोना वैश्विक महामारी लाकडाउन-4 के आरंभ से आज तक स्वल्पाहार वितरण की मुहिम आज तक निरन्तर सेवाभाव से रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संचालन में संचालित की जा रही हैं । लाकडाउन-4 में दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासी मज़दूर भाइयों को राहत पहुचाने हेतु पंचशील-अन्न-बैक रायबरेली शहर के बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों प्रवासी मजदूरों को स्टॉल लगाकर निःशुल्क स्वल्पाहार , केला , खीरा , लाई , चना , गुड़ , बिसकिट्स व पानी निरंतर वितरण कर रहा हैं। आज ललित , अनिल कान्त , देवेंद्र भारती , नीलम , अशोक प्रियदर्शी , नीरज , आलोक कुमार , राजन कुमार , विजय कनौजिया , बुद्धप्रिय , राहुल वर्मा , इंद्रजीत , सुजीत कुमार , अमर बहादुर , अमित सैनी , सत्येंद्र सम्राट , दिलीप कुमार , पुनीत सोनकर के सहयोग से वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल करने में बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी रायबरेली , विश्व दलित परिषद (उ०प्र०) व एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली का विशेष सहयोग रहा।

2 जून तक मौसम रहेगा खराब

Image
   कोरोना वायरस के संक्रमण कहर के बीच में अब मौसम भी अपना रंग दिखा रहा है। अप्रैल तथा मई में आधा दर्जन बार तेज आंधी व तूफान के बीच बेमौसम बारिश तथा भूकंप के झटकों के बाद एक बार फिर मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी की है। प्रदेश में दो जून तक बारिश के साथ आंधी व तूफान का कहर जारी रहेगा। शुक्रवार को आगरा में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। प्रदेश में शुक्रवार देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम बिगड़ गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक पीडि़त आगरा में तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग पेड़ गिरने से घायल भी हैं। इसके बीच में अभी भी मौसम का मिजाज दो जून तक बिगड़ा रहेगा। शनिवार यानी आज से लेकर दो जून तक लखनऊ के साथ ब्रज और रुहेलखंड के 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। प्रदेश में मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक आज यानी शनिवार को भी पश्चिमी से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी व बारिश का ज्यादा जोर रहेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में आज से दो जून तक 60 किलोमीटर प्रति

मोडिफाइड इंडिया-मोदीमय भारत

Image
चंद्र भूषण पांडेय cbpandey09@gmail.com     मोडिफाइड इंडिया-मोदीमय भारत   नया भारत आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हमारी आपकी आंखों के सामने हो रहा है और खुशी की बात है इसमें प्रत्येक नागरिक अपना योगदान कर रहा है कोई भी जाति हो कोई भी धर्म हो, कोई भी लिंग हो, कोई भी क्षेत्र हो,गांव हो शहर हो, गरीब,किसान,मजदूरहो,सेठ-साहूकार-व्यापारी-उद्यमी सभी एक श्रेष्ठ भारत को आकार लेते हुए देख रहे हैं और इस राष्ट्रीय यज्ञ में अपनी आहुति दे रहे हैं, यह सच है कि एक सबका भारत खड़ा हो रहा है इस भारत को बनाने में सबका साथ है सभी का हाथ है और सभी का भरोसा है नेतृत्व के साथ, सरकार के साथ सत्ता के साथ, संसद के साथ।  इस भारत की एक विशेषता है कि यह भारत आम आदमी की आंखों में आजादी के पूर्व से ही चमकते सपने को साकार कर रहा है, सच तो यह है कि पहली बार जनता के सपनों को नेतृत्व की आंखों में तैरते  हुए देखा गया और नतीजा यह निकला आम आदमी के सपनों को साकार करने के लिए सरकार ने नीतियां बनाई, कानून बनाया, योजनाएं बनाई, कार्यक्रम बनाएं और जमीन पर उसे उतारने के लिए दमखम के साथ पूरी मशीनरी को मिशनरी भाव से समर्पित कर दिया। उ

कोरोना त्रासदी के दौरान राष्ट्र सेवा में डाक विभाग निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका-कृष्ण कुमार यादव

Image
लखनऊ । निदेशक डाक सेवाएं लखनऊ परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने कोरोना महामारी के दौरान डाक विभाग द्वारा सतत की जा रही राष्ट्र सेवा एवं डाकियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में बताया है .. निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने एक साक्षात्कार में बताया की कुरौना के कारण किए गए लॉकडाउन में भारतीय डाक विभाग को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया.. गांव हो, शहर हो, पहाड़ हो या खेत.. डाक विभाग पहुंचेगा आप तक डाक विभाग शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है एवं अपनी सेवाएं दे रहा है.. इस वैश्विक त्रासदी के समय में सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों के खातों में पैसे भेज रही है, परंतु इस लॉक डाउन के दौरान वे लोग बैंक पहुंच पाने में अक्षम हैं, क्योंकि बैंकों एवं एटीएम की शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कम है और है भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने के कारण भीड़ लग जाती है.. खाता किसी भी बैंक में हो, बस आधार लिंक हो ऐसे में भारतीय डाक विभाग आम जनमानस के लिए एक मित्र के रूप में उभर कर सामने आया है, और आपका किसी भी बैंक में खाता हो, वह खा

एनएचएम के प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के अन्य साथियों को किया धन्यवाद ज्ञापित।

Image
लखनऊ ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने अपने मंडल एवं जिला अध्यक्ष एवं महा मंत्रियों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है..   श्री सिंह ने एक वीडियो जारी करके प्रदेश के सभी संघ के साथियों को अपने स्तर से प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं भी दी.. प्रदेश अध्यक्ष ने आजाद सिंह संरक्षक, अतुल भदौरिया, प्रदेश महामंत्री डा0 आई.एम. तब्बाब, प्रदेश संयुक्त मंत्री डा0 रवीन्द्र चैहान, पंकज त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता आदित्य भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एम. शुक्ला, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 नीरज त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय, डा0 मधुसूदन, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गायत्री सेंगर, हेमलता, प्रदेश कोषाध्यक्ष रत्नेश बाजपेयी, महिला प्रदेश संगठन मंत्री सुमायला तबस्सुम, प्रदेश संगठन मंत्री देवेन्द्र व्यास, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, प्रदेश सूचना मंत्री जावेद खान, डा0 रोहित सिंह, सुबोध सिंह, संजय सिरोहिया, सलाहकार सदस्य डा0 आर.पी. सिंह, डा0 कमलेश भारद्वाज, पदम सिंह, विधिक सलाहकार, संजय पंकज शर्मा संगठन मंत्री, सहमीडिया प्रभारी अतरपाल यादव,

कोरोना त्रासदी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सेवा पर जेल भेजे गए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष - प्रियंका गांधी

Image
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ किए गए मुकदमे के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बेहद नाराज नजर आ रही हैं। शनिवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि योगी सरकार उनके सेवा कार्यों से विचलित होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ऐसा कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं और डरना हमारी फितरत में नहीं है। प्रियंका ने ट्वीट कर के बताया कि पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं। कांग्रेस के सिपाही राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवाभाव से कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सक्रियता से अब तक 67 लाख लोगों की मदद की जा चुकी है। अजीब बात है कि यूपी सरकार ने इस सेवा कार्य से विचलित होकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल दिया। अलग-अलग जिलों में हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए हैं। गु

बुद्धा फाउंडेशन व परमार्थ समूह द्वारा सेवा का कार्य लगातार है जारी

Image
बरेली । बुद्धा फाउंडेशन तथा परमार्थ समूह द्वारा लॉक डाउन की इस अवधि में लगातार भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 मई 2020 को बुद्धा फाउंडेशन तथा परमार्थ समूह के सदस्यों द्वारा पूर्व की भांति ही फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया गया।ओर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया गया। जिसमें आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्रा, सत्यवीर सिंह, रंजीत सिंह, सीपी वर्मा, देव गुर्जर आदि लोगों सहयोग में मौजूद रहे।​

कोरोना योध्दाओं को माल्यार्पण कर सैनिटाइजर और एन-95 मास्क प्रदान कर किया गया सम्मानित

Image
  उन्नाव । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में सभी कोरेन्टाइन सेंटरों में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर सैनिटाइजर और एन-95 मास्क और बिस्किट एवम् पानी की बोतल प्रदान कर सम्मानित किया।             कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय एवम् शिक्षक कर्मचारी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। कोविड-19 महामारी की लड़ाई में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवम् शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी सफाईकर्मी समेत तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी भी ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। परिवार से दूर रहकर भी उनके हौसले में कमी नहीं आ रही है। जिले के समस्त विभागों के कर्मी अपने कर्तव्यों को ध्यान में रख

सपाइयों ने मनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि

Image
कानपुर  प्रख्यात समाजवादी किसानों के नेता तथा भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर सपा कानपुर ग्रामीण के केंद्रीय कार्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर कानपुर नगर ग्रामीण के अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह प्रख्यात समाजवादी नेता थे चौधरी जी ने जीवन पर्यंत किसानों के हित के लिए कार्य किया सच्चे मायनों में वह किसानों के मसीहा थे उन्होंने जीवन पर्यंत दलितों पिछड़ों और किसानों के लिए कार्य किया इस अवसर पर आयोजित सभा में अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव अबरार अहमद फजल महमूद कुलदीप यादव अशोक गुप्ता राजू अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे इसी कड़ी में कानपुर नगर कार्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोइन खान ने अपने उद्बोधन में बताया कि चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा देश के पांचवें प्रधानमंत्री बने देश के आजाद होने के बाद 1952 में उनके प्रयास से उत्तर प्रदेश में जमीदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ उन्होंने किसानों की

कानपुर नगर आए भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हैलट इमरजेंसी का किया निरीक्षण

Image
कानपुर नगर । मा0 मंत्री, वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश  सुरेश खन्ना ने आज कानपुर का भ्रमण किया। उन्होंने सबसे पहले हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हैलट के होल्डिंग एरिया जहां पर कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने तक मरीजो को रोका जाता  है यहां की व्यवस्थाओं को देखा। ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजो के इलाज के साथ साथ अन्य गम्भीर  मरीजो को भी प्रापर इलाज मिले जिसमें चाहे वो ह्रदय रोग ,ट्रामा ,कैंसर या अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज  हो उन्हें भी बेहतर इलाज  मिले  यह सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाए की है, कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है। कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाये इसके लिए सरकार लगातार मॉनेटरिंग कर रही है। पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहे। इसके उप

बिजली उपभोक्ताओं के साथ वसूली का आरोप लगाते हुए कोंग्रेसियो ने दिया ज्ञापन    

Image
    कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर  प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस जनो ने मंडलायुक्त से उनके आवास पर भेंट कर केस्को  द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के नाम पर की जा रही लूट को रोकने की मांग की इस सम्बन्ध में हर प्रकाश ने कहा  कि पिछले करीब 60 दिनों से लॉकडाउन के कारण आम जनता परेशान हैं. लोगों के कारोबार और व्यापार पूरी तरह ठप्प हैं. सभी औद्योगिक इकाइयां व छोटे मोटे कारखाने बंद पड़े हैं और लोगों के सामने जीवन यापन की गम्भीर समस्या खड़ी है. ऐसी स्थिति में केस्को  मनमाने तरीके से 3-3 माह का बिल बिजली उपभोक्ताओं को भेज कर अनाप सनाप वसूली कर रहा है.   लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज में छूट दी जायेगी. बावजूद इसके, सरकार की मंशा के विपरीत बिलों पर सरचार्ज लगा कर  केस्को  जनमानस को लूटने का काम कर रही है ज्ञापन में चार बिंदु उठाये गये हैं जिसमें मंडलायुक्त से मांग की गई है कि वह  केस्को  को निर्देशित करें कि 3 या 2 माह का बिल एक साथ भेजने की बजाय उपभोक्ताओं के बिल माहवार बना कर भेजे जाएं. 3 या 2 माह का बिल एकसाथ भेज कर क

गंगा नदी जल जीवों की तस्करी का अवैध कारोबार

Image
रायबरेली , लालगंज वैसे तो गंगा नदी में जल जीवो के शिकार पर बराबर प्रतिबंध चल रहा है लेकिन लॉक डाउन के दौरान तो पूरी तरह से नाव भी चलाना गंगा में प्रतिबंधित है लेकिन इस दौरान गंगा नदी में जल जीवो की तस्करी का खेल रात के अंधेरे में जोरों पर चल रहा है । कछुआ मछली का शिकार धड़ल्ले से किया जा रहा है और जल जीवो की तस्करी करने वाले लोग भोर होते ही लोडर में मछली कछुआ लादकर कर अन्य प्रदेशों में भी भेजने का काम कर रहे हैं । यह कारोबार रायबरेली जिले में तेजी से फल-फूल रहा है । जल जीव गंगा को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के बजाय उन्हें पकड़ने के बाद छोड़ दिया जाता है । मामला लालगंज थाना क्षेत्र के कटरा जनेवा गांव का है । जहां गुरुवार सुबह एक दिव्यांग युवक ने डायल 112 पर कॉल करके शिकायत की कि एक लोडर में भारी मात्रा में छोटी-छोटी मछलियां लादकर कुछ लोग लेकर जा रहे हैं । सूचना पाते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और तत्काल लोडर में लदी करीब 5 कुंटल छोटी मछलियों समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया । जबकि गंगा में शिकार करने वाले लोग पुलिस को देखते ह

एसडीएम सत्यापन के उपरान्त फीडिंग 29 मई तक प्रत्येक दशा में करवाये : शुभ्रा सक्सेना*

Image
रायबरेली । जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन में आयोजित समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रवासियों के जहां पर घर है कोई पुरानी रंजिश आदि को कोई प्रकरण हो तो पर विशेष ध्यान देकर सर्तकता बरती जाये। उनके बैंक खाते अगर निष्क्रिय हो गये है बैंक से सम्पर्क कराकर सक्रिय कराया जाये ताकि सरकार द्वारा श्रमिकों के खातों में भरण-प्रोषण भत्ता दिया जा सके। होमक्वारंटाइन व्यवस्था की सफलता के लिए सभी निगरानियां समितियों को सक्रिय रखा जाये। निगरानी समितियों को सक्षम बनाकर घरेलू व राजस्व सम्बन्धी विवादों को भी हल करने में इनका सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम दी जा रही राशन किट आदि का सत्यापन करा ले। सत्यापन के उपरान्त फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने डलमऊ एसडीएम को निर्देश दिये कि उनके द्वारा बिना सत्यापन के ही फीडिंग का कार्य करवा दिया गया है अतः सत्यापन के बाद ही फीडिंग 29 मई तक प्रत्येक दशा में करवा दिया जाये। संस्था ने किस-किस मदों में धनराशि व्यय की

मनरेगा में मजदूरों को मिले 100 दिन का रोजगार- प्रमुख सचिव

Image
* * हसनगंज उन्नाव वैष्विक महामारी के चलते मजदूरों की वास्तविक स्थिति को जानने विकास खंड हसंगनज पहुचे ग्राम्य विकास , पंचायती राज्य प्रमुख सचिव ने पूर्व निर्धारित समय में पहुचकर मनरेगा एमआईएस फीडिंग में दो घण्टे की एपीओ से जानकारी कर गाँव मे चले रहे मनरेगा सहित मजदूरो की बढ़ती समस्या को देखते हुए सौ दिनों का काम देने पर जोर दिया साथ ही आवास न मलने ओर विधवा पेंसन की शिकायत लेकर आई बृद्धा के घर प्रमुख सचिव ने स्वयं पहुचकर निरीक्षण किया व मजदूरों को हर हाल में 100 दिन का रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए। मालूम ही विकास खंड हसनगंज में पूर्व निर्धारित निरीक्षण पर ग्राम्य विकास व पंचायती राज्य प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने मनरेगा कम्प्यूटर कक्ष पहुँचकर एपीओ आशीष कुमार से मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरो की डिमांड के बिषय में जानकारी ली प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड में अब तक 8419 मजदूरों ने काम करने की डिमांड की कितनो मजदूरों को कम मिला इस बात पूछने एपीओ सही से जानकारी नही दे पाए पास खड़े खण्ड विकास अधिकारी के एन पाण्डेय ने जानकारी दी जिसपर प्रमुख सचिव ने मनरेगा एपीओ को कड़ी फटकार लगात

रामनगर में गंगा में नहाते समय डूबकर 5 युवक की मौत

Image
ख़बर ..... वाराणसी(यूपी)..... रामनगर में गंगा में नहाते समय डूबकर 5 युवक की मौत। रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी वाराणसी रामनगर के रहने वाले हैं। युवकों की पहचान इस प्रकार है...... 1- तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष 2- फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष 3- सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष 4-रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष 5- सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष

रकम दुगुनी करने की गारंटी और सुरक्षित निवेश है " किसान विकास पत्र "

Image
  नई दिल्ली : हर इंसान चाहता है कि कैसे वो अपने पैसे को बढ़ा सके लेकिन शेयर मार्केट से पैसा कमाना हर एक के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में सभी सुरक्षित निवेश की तलाश में रहते हैं। जिसमें प्रॉफिट भी हो और पैसा सुरक्षित रहने की गारंटी भी। अगर आप भी ऐसे ही किसी निवेश के बारे में जानना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) आपके लिए बेस्ट ( Best Investment Scheme ) ऑप्शन हो सकता है। Disinvestment हो सकता है सरकार का अगला कदम, Sail के 3 प्लांट्स पर फैसला जल्द ये एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम ( Investment Scheme ) है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। फिलहाल इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 113 महीने यानि 10 साल से कम अवधि है। लेकिन इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। किसान विकास पत्र आपको हर डाकघर ( Post Office ) और बैंक में मिल सकता है। इस योजना को सरकार द्वारा लोगों को लांग-टर्म इंवेस्टमेंट और सेविंग्स को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे निवेशक जिनके पास पैसा तो है लेकिन जो जोखिम नहीं लेना चाहते उन्हें ध्यान में रखकर इस योजना को लॉन्च किया गया था। चल

गोरखपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचे रवि किशन, एयरपोर्ट पर लगे सैनिटाइजर टनल में लीकेज देख बोले- ठीक करा नाहीं त, केहू भी बानर बन जाई*

Image
गोरखपुर . फिल्‍म अभिनेता और सांसद रवि किशन लॉकडाउन के बाद पहली बार गुरुवार को हवाई मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्‍होंने एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने एयरपोर्ट पर लगे सैनिटाइजर टनल को परखा। लेकिन लीकेज की खामी मिली। इसपर चुटीले अंदाज में उन्होंने इसे दुरुस्‍त कराने का निर्देश देते हुए भोजपुरी में कहा एके ठीक करा, नाहीं त केहू भी बानर बन जाई। इससे पहले सांसद रविकिशन 29 फरवरी को गोरखपुर आए थे। यहां पर उन्‍होंने लोगों को खुद अपने हाथों से फाइलेरियां की दवा खिलाई थी। इस दौरान उन्‍होंने खुद भी फाइलेरिया की दवा खाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया था। इसके बाद लॉकडाउन होने के कारण वे गोरखपुर नहीं आ सके। मुंबई से गोरखपुर का हवाई सफर शुरू होने के बाद वे एक बार फिर गोरखपुर पहुंचे हैं। हालांकि वे मुंबई और गोरखपुर में राशन से लेकर लंच पैकेट तक कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से लगातार जरूरतमंदों में भेजवाते रहे हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रविकिशन वहां पर लगे सैनिटाइजर टनल से होकर गुजरने लगे, तो उन्‍हें इ

जिले में कोरोना का कहर, आंकड़ा बढ़ कर पहुंचा 72 , एक्टिव केस 21*

Image
* रायबरेली । भले ही जिला प्रशासन कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन कोरोना जिले भर में अपने विकराल रूप के साथ पैर पसार रहा है । भले ही बीच में आंकड़ों में गिरावट आती दिखी जिससे जिले भर में लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी लेकिन बाहर से आए इन प्रवासियों की वजह से कोरोना अपने जिले में धावा बोल रहा है । जिले में इतनी तेजी से बढ़ रही इस महामारी से जनमानस में भय व्याप्त हैं । अचानक फिर से सड़क का वीरान होना इस बात का सबूत है कि कोरोना से लोग कितना भयभित है । जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ने का आलम यह है कि बीते 12 घंटों के अंदर 5 नये मामले सामने आए हैं । सभी संक्रमित मरीज गैर प्रांत से आए हुए हैं । श्रमिकों के पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 72 पहुंच चुका है , एक्टिव केस 21 है । फिलहाल जिला प्रशासन की स्वास्थ्य टीम ने आइसोलेशन में भर्ती कर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया है । बड़ा सवाल तो यह भी उठता है कि ये संक्रमित मरीज कहां कहां अपनी छाप छोड़ कर गए हुए हैं ?

अवैध खनन करने वाले वाहनों को किया सीज। CO इंद्रपाल सिंह

Image
  रायबरेली , लालगंज । लालगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व की वजह से क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपनी चमक फैलाए हुए हैं । उन्होंने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के हर मंसूबे को अपनी बुद्धिमत्ता से जटिल से जटिल काम चंद समय में समेट दिया है । चाहे उन्हें शराब की धरपकड़ का कार्य मिला हो, फिर चाहे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का, वह सारे काम बड़ी तीव्रता से करते है । बस शायद इसी वजह से इनकी वीरता के किस्से आपको जिलेभर में सुनने को मिल जाएंगे । इसी क्रम में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला दिया । जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी के नेतृत्व में खनन माफियाओं पर धावा बोल दिया और अवैध खनन कर रहे माफियाओं पर अपना कानूनी प्रहार कर दिया । जिससे लालगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसे हुए है । जिसमें उन्होंने लालगंज सर्किल के पिल्खा गांव से 2 डंपर व एक जेसीबी को खनन के समय पकड़ कर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करके बेखौ

हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लसों में केवल हेयर कटिंग की नियमानुसार ही अनुमति फेशियल व मसाज पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबन्धित। डीएम शुभ्रा सक्सेना

Image
रायबरेली ।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत आदेश दिये है कि कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक संक्रमण से सुरक्षात्मक उपायों के साथ जनपद रायबरेली में हेयर कटिंग सैलून को खोलने की अनुमति विगत दिनों प्रदान की गई थी। उन्होंने जनपद के समस्त हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लसों को निर्देशित किया जाता है कि हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लसों में केवल हेयर कटिंग ही की जायेगी। फेसियल, स्पा व मसाज आदि को पूर्णतयः प्रतिबन्धित किया जाता है। उपयोग में लाए गए सभी उपकरणों को उपयोग में लाने से पूर्व व पश्चात प्रत्येक बार उन्हें गरम पानी से धुलाई करके सेनेटाइजर से स्प्रे करना आवश्यक होगा। केवल एक ही व्यक्ति प्रतीक्षारत रहेगा, साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करना आवश्यक है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आदेशित किया है कि जनपद में जो भी हेयर कटिंग सैलून व ब्यूटी पार्लस की समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क, ग्लब्स इस्तेमाल करके कार्य करना होगा एवं दुकान में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी जिससे कि आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी ग्राहक को यद

चीन की बौखलाहट का कारण

Image
डॉ समन्वय नंद भारत व चीन के बीच लदाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति है । चीन न लदाख की सीमा पर अपनी सैनिकों की संख्या बढा कर स्थिति को तनावपूर्ण कर दिया है ।  भारत  ने भी चीन को उसी के भाषा में जवाब देने का निर्णय किया है । वर्तमान की घटना कुछ साल पूर्व की डोकलाम की घटना की याद दिलाती है जब भारत व चीन की सेनाएं आमने सामने थी । केवल इतनी ही नहीं चीन ने नेपाल में उनके समर्थक माओवादी पार्टी के सरकार द्वारा सीमा को लेकर विवाद तैयार करने का भी प्रयास किया । लेकिन प्रश्न यह है कि चीन ऐसा क्यों कर रहा है । चीन के वर्तमान के इस व्यवहार के बारे में जानने के लिए हमें इतिहास में जाना पडेगा । उस दौर में जाना होगा जब भारत सरकार चीन सरकार के साथ पंचशील संधि पर हस्ताक्षर किये जाने को लेकर खुशियां मना रही थी और भारत में चीन समर्थक कम्युनिस्ट लाबी हिन्दी – चिनी भाई – भाई के नारों के साथ झूम रही थी । इस संधि के बाद चीन भारत पर हमला करने की योजना बनाता रहा और इधर भारत के तत्कालीन नेतृत्व चीन को अपना मित्र समझता रहा । चीन ने अपना वास्तविक रुप दिखा दिया । 1962 में उसने भारत पर हमला कर दिया ।

श्री राजपूत करणी सेना की ब्लॉक इकाई घोषित

Image
* संत कबीर नगर  श्री राजपूत करणी सेना, संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष डॉ०संजय सिंह ने शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदनोपरन्त खलीलाबाद और मेंहदावल ब्लाक की ईकाई की घोषणा करते हुए अपेक्षा की कि मनोनीत नव मनोनीत पदाधिकारीगण संगठन का विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।                    जिलाध्यक्ष डॉ०सिंह द्वारा  जारी विज्ञप्ति के अनुसार खलीलाबाद ब्लाक के अध्यक्ष कुलभूषण सिंह व उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह तथा मेहदावल ब्लाक के अध्यक्ष अंगद सिंह उपाध्यक्ष सौरव सिंह तथा सचिव के रूप में प्रतीक सिंह को मनोनीत किया गया है।

सरकार के दबाव में प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष का हो रहा है उत्पीड़न-  वीरेंद्र चैाधरी

Image
  सरकार ने जान-बूझकर अजय कुमार लल्लू की केस डायरी नहीं पेश किया ऽ  मजदूरों  कीसेवा का बदला ले रही है भाजपा सरकार- वीरेंद्र चैाधरी लखनऊ , 28 मई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की जमानत की तारीख को 30 मई करने पर हैरानी जताते हुये कहा कि केस की सुनवाई आज होने वाली थी लेकिन योगी सरकार के दबाव में हमारे प्रदेश अध्यक्ष की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। श्री वीरेंद्र चैाधरी ने कहा कि श्री अजय कुमार लल्लू जी उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार के सम्मानित सदस्य है। उनके साथ आम अपराधियो के साथ बर्ताव हो रहा है जो एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अधिकारों का हनन है। आज 28 तारीख को सुनवाई होने वाली थी लेकिन जानबूझकर केस डायरी पेश नहीं की गयी। श्री चैाधरी ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी से मजदूरांे की सेवा करने का बदला ले रही है। प्रदेश के मजदूर योगी सरकार को कभी माफ नही करेंगे। योगी सरकार श्री अजय कुमार लल्लू के केस में हीला-हवाली कर न सिर्फ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का उत्पीड़न कर रही बल्कि मजदूरों का अपमान कर रही है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की नीतियों का एक दिन का उपवास रख जताया विरोध

Image
रायबरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आज अपने आवास पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के विरुद्ध 1 दिन का उपवास रखा गया। मा• शर्मा जी के समर्थन में प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने अपनी सुविधानुसार यथा स्थान उपवास रखकर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध किया। संगठन की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने बताया की रायबरेली जनपद में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों, शाखाध्यक्षों ,मंत्रियों तथा बड़ी संख्या में शिक्षक साथियों ने भी अपने -अपने आवास पर आज उपवास करके सरकार से शिक्षक विरोधी नीतियों को बंद करने की मांग किया। श्री शुक्ल ने कहा वर्चुअल क्लासेस सरकार का एक असफल प्रयोग है। 80 % छात्र ऑनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे है। फिर भी सरकार ग्रीष्मावकाश में भी ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रहने का फरमान जारी किया है ।जिसका संगठन विरोध करता है ।वित्तविहीन शिक्षकों के समक्ष आर्थिक परेशानी को देखते हुए श्री शर्मा ने सरकार को कई पत्र लिखकरके उनके लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग की गई थी। परंतु सरकार ने उसे भी संज्ञान में नह

एनएचएम कर्मचारियों के लिए सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
लखनऊ । एन.एच.एम. कर्मचारियों की भविष्य को लेकर उत्तर प्रदेश भर के सांसदो, विधायको एवं भाजपा जिलाध्यक्षों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। ठाकुर मयंक प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ पत्र के माध्यम से एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में अपनी पूरी क्षमता एवं लगनता के साथ अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस प्रकार से कार्य किया है वे बेहद ही सराहनीय है। डॉक्टर आई एम तब्बाब प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ इस संकट के समय में उन्होने प्रदेश सरकार के सभी निर्देशों का भरपूर साथ देते हुए अपनी शत्प्रतिशत देने का प्रयास किया है। पत्र के माध्यम से सभी राजनेताओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एनएचएम कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके भविष्य की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है। पत्र के माध्यम से राजनेताओं ने मुख्यमंत्री जी से यह भी मांग की है कि एन.एच.एम. संविदा कर्मचारियों के कार्य के प्रति समर्पणता एवं लगनता को देखते हुए काफी समय से इन लोगों द्वारा उठायी जा रह