Posts

Showing posts from July, 2020

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागेंद्र हुए सेवानिवृत्त ,बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी डॉ नागेंद्र की कार्यशैली को सराहा रायबरेली । जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ नागेंद्र प्रसाद जिन्होंने अपनी कार्यशैली से जनपद में अलग छवि बनाई थी, आज सेवानिवृत्त हो गए। सीएमओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी एवं अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाओं का एक लंबा क्रम चला.। जनपद में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी शर्मा ने डॉ नागेंद्र की कार्यशैली को सराहा एवं कोविड-19 के दौरान भी उनके किए गए कार्यों को प्रशंसनीय बताया। कार्यालय में बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर डॉ राधाकृष्णन, डा. पीके बैसवार, डॉ. जैसल, डॉ बीके चौहान, डॉक्टर अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आरबीएससी के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.मनीष प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

डाककर्मी के पुत्र मुंशी प्रेमचंद ने लिखी साहित्य की नई इबारत – डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Image
आज भी प्रासंगिक हैं प्रेमचन्द के साहित्यिक व सामाजिक विमर्श - डाक निदेशक केके यादव लखनऊ ।हिन्दी साहित्य के इतिहास में उपन्यास सम्राट के रूप में प्रसिद्ध मुंशी प्रेमचंद के पिता अजायब राय श्रीवास्तव डाकमुंशी के रूप में कार्य करते थे। ऐसे में प्रेमचंद का डाक-परिवार से अटूट सम्बन्ध था। मुंशी प्रेमचंद को पढ़ते हुए पीढ़ियाँ बड़ी हो गईं। उनकी रचनाओं से बड़ी आत्मीयता महसूस होती है। ऐसा लगता है मानो इन रचनाओं के पात्र हमारे आस-पास ही मौजूद हैं। *प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई) की पूर्व संध्या* पर उक्त उद्गार चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लमही, वाराणसी में जन्मे डाककर्मी के पुत्र मुंशी प्रेमचंद ने साहित्य की नई इबारत लिखी। आज भी तमाम साहित्यकार व् शोधार्थी लमही में उनकी जन्मस्थली की यात्रा कर प्रेरणा पाते हैं। हिंदी कहानी तथा उपन्यास के क्षेत्र में 1918 से 1936 तक के कालखंड को 'प्रेमचंद युग' कहा जाता है। प्रेमचंद साहित्य की वैचारिक यात्रा आदर्श से यथार्थ की ओर उन्मुख है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्वास्थ्य महानिदेशक से की मुलाकात

Image
आदिकाल लखनऊ संवाद । राजधानी लखनऊ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. का एक कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष संजीव पाण्डेय के नेतृत्व में महामंत्री श्री वी. के. राय के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के नव- नियुक्त महानिदेशक डॉक्टर देवेंद्र सिंह नेगी से स्वास्थ्य भवन के महानिदेशालय स्थित उनके कार्यालय में उनसे एक व्यक्तिगत अनोपचारिक भेट कर शुभकामनाये व बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष संजीव पाण्डेय ने नव नियुक्त महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये,उ.प्र. को उक्त अनौपचारिक मुलाकात में यह भी अवगत कराया कि पूरे विश्व के साथ साथ सपने देश व प्रदेश में वर्तमान में लाइलाज वैश्विक महामारी कोरोना के इलाज में लगे हुए कोरोना योद्धाओ के संक्रमित होने पर जीवन हानि जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधान मंत्री गरीब जन कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत 90 दिनों के लिए पचास लाख रुपये की धनराशि का बीमा किये जाने का प्राविधान किया गया था जो कि 28 जून 2020 को स

महत्वपूर्ण कासगंज मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग भी है कई वर्षों से खस्ताहाल, जिम्मेदार सुध लेने को नहीं है तैयार

Image
  आदिकाल संवाद ,कासगंज । जनपद मुख्यालय कासगंज से अमांपुर सिढ़पुरा मार्ग का हाल बेहाल है । यह मार्ग विगत कई वर्षों से सरकारी उपेक्षा का शिकार है । उक्त महत्वपूर्ण मार्ग पर डिग्री कॉलेज आदि महत्वपूर्ण संस्थान एवं गल्ला मंडी स्थिति है एवम रोजाना कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को खस्ताहाल मार्ग पर गढ्डों में गिरकर चोट चपेट का सामना करना पड़ता है ,एवम गल्ला मंडी जाने वाले किसानों के ट्रैक्टर ,बैलगाड़ी आदि को भी मार्ग पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा सरकार एवम जनप्रतिनिधियों से मार्ग को बनवाने का कई बार विभिन्न माध्यमों से अनुरोध किया गया है ,परंतु किसी के द्वारा भी जनता की समस्याओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव पिछले वर्ष ही सरकार को भेज दिया गया है । परन्तु सरकार के द्वारा आजतक वह प्रस्ताव पास नही हो सका है। चुनाव पास आते ही बड़े बड़े दावे और वादे करने वाले कोई भी नेता या सरकार के प्रतिनिधि इस समस्या से रूबरू होने को तैयार नही हैं जो कि बहुत ही दुख

50 पुडिया स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग व रात्रिगश्त के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त सोनू उर्फ सरबर अली पुत्र हसमतअली निवासी धमसीराय का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली को धमसीराय मोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से 50 पुडिया ( 5 ग्राम ) अवैध स्मैक (कीमत करीव 10,000 रुपये) बरामद कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-367/2020 धारा-8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र अवस्थी थाना कोतवाली नगर । मुख्य आरक्षी अभय सिंह थाना कोतवाली नगर , आरक्षी बलवन्त यादव थाना कोतवाली नगर का सराहनीय कार्य रहा है ।

राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक , श्रमिक की मौत

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, ऊंचाहार । राजमार्ग पर किनारे खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक पर सवार एक श्रमिक की मौत हो गयी है | घटना लखनऊ - प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के गाँव पूरे मानी के पास की है | गुरुवार की रात करीब एक बजे गाँव के करीब राजमार्ग के किनारे एक ट्रक खराब हो गया था | खराब ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा हुआ था | करीब ढाई बजे एक ट्रक लखनऊ की ओर से ऊंचाहार आ रहा था | आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | और उसमे सवार श्रमिक अखिलेश कुमार पुत्र नीरज कुमार 21 निवासी मदारीगंज गंभीर रूप से घायल हो गया | उसके बाद उसके साथियों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | जिला अस्पताल मे चिकित्सको ने घायल को मृत घोषित कर दिया | कोतवाली मे मृतक के मामा हरिश्चंद निवासी गाँव मदारीगंज ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है |

सी एच सी नसीराबाद की दाई की कोरोना रिपोर्ट पांजिटिव आने से मचा हड़कंप

Image
नगर पंचायत नसीराबाद के सोनी नगर वार्ड नंबर 4 किया सील सन्दीप मिश्रा रायबरेली, नसीराबाद। नगर पंचायत नसीराबाद की दाई कोरोना पाजेटिव पाये जाने से सीएचसी में मचा हड़कंप दाई वार्ड नंबर 4 सोनी नगर की रहने वाली है जिसे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एल वन कोविड 19 हास्पिट रेयान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।दाई के कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद वार्ड नंबर 4 को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र सोनी नगर को शनिवार की सुबह सील किया गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे और कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। बताते हैं कि सीएचसी नसीराबाद की दाई को कई दिनों से खासी, बुखार, ज़ुकाम की शिकायत थी इसलिए उसकी जांच करायी गई जिसमें रिपोर्ट पाजेटिव आई तब उसे इलाज के लिए रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बना एलवन कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सीएचसी नसीराबाद के अधीक्षक डा आनंद शंकर ने बताया कि अस्पताल की दायी के कोरोना पाजेटिव पाये जाने पर सीएचसी में तैनात चार चिकित्सकों सहित सभी 30 कर्मचारियों का भी सीएचसी में ही एंटीगेन टेस्ट हुआ है जिसमें सब की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, सीएचसी को योजना सेनेटाइजर कराया जा रहा है। उधर दाई के घर वार्ड नंबर च

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने वरिष्ठ चिकित्सक रस्तोगी दम्पति की पुत्री शुभी को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर किया सम्मानित

Image
रायबरेली ।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को मेधावी छात्र सम्मान की कड़ी में जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी एवं डॉक्टर संजय रस्तोगी की पुत्री शुभी रस्तोगी ने इंटरमीडिएट सी बी एस ई बोर्ड से 95.4%अंक प्राप्त करने पर परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजय रस्तोगी व जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने उनके घर जाकर शुभी रस्तोगी को मिठाई खिला व माला पहनाकर सम्मान किया और उसकी सफलता की बधाई दिया जिला उपाध्यक्ष आर०बी० वैश्य वीरेंद्र कुमार अग्रहरि ने कहा हमारे इस छोटे से सम्मान से प्रतिभाओं में उत्साह पैदा होता है और आगे शिक्षा के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ती है इस मौके पर छात्रा के माता-पिता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमेधा रस्तोगी एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय रस्तोगी उपस्थित रहे।

शानदार फोटो खींचिए, डाक टिकट पर जगह पाइए

Image
भारतीय डाक विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2020 डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन डाक विभाग की अनूठी पहल : 'यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया (कल्चरल)' थीम पर कीजिये फोटोग्राफी, चयनित होने पर 'स्वतंत्रता दिवस' पर जारी होने वाले डाक टिकट में मिलेगा स्थान   यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया फोटो भी डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष "यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया (कल्चरल)" थीम पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिस पर एक फोटोग्राफ खींचकर 'माईगव पोर्टल' पर अपलोड करना है। सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि को स्वतंत्रता दिवस-2020 पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जायेगा। फोटो को 27 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली हुई है।

पालिका परिषद रायबरेली के वार्ड न० 9 में जल भराव सम्बधित समस्याओ को लेकर भाजपा नेताओं ने दिया ज्ञापन

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली। आज नगर पालिका परिषद रायबरेली के वार्ड न० 9 गुरु नानक नगर वोर्ड में जल भराव, टूटी नालियाँ व सीवर सम्बधित समस्याओ को लेकर भाजपा नगर मंत्री नवजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में नगर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली को ज्ञापन सौपा गया जिसमे नगर मंत्री सलूजा जी ने कहा कि वर्तमान सभासद वर्ग विषेश से आते है जिस करण से वर्ग विषेश को छोड़कर अन्य सभी वर्गो के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य किया जाता है जिसके कारण से वार्ड में आपसी मतभेद बढ़ता जा रहा है किसी प्रकार का कोई काम नही हो रहा है जिससे वार्ड के आम जनमानस को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इस मौक़े पे भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी नामित सभासद विश्व प्रकाश पाठक , धर्मेन्द् सोनकेर, ज़िला मंत्री प्रखर चौरसिया , नगर मंत्री विशाल सिंह , रिशु फागवानी , विमल फागवानी , मनीष चंदानी , फ़तहदीप सिंह , अमन गांधी , अंकित जयसवाल ,आदि लोग उपस्तिथ रहे ।​

"चीता भी पीता है" की तर्ज पर 2019 बैच के कई सिपाही लगा रहे खाकी पर दाग"

Image
वरिष्ठ संवाददाता सुमित शर्मा बरेली बरेली । शहर की स्टेशन चौकी की चीता पर तैनात एक सिपाही ठेले वालों से हजार हजार रुपए महीने की उगाही कर रहा है।पैसे न देने वालों से सिपाही गाली - गलौज करता है । उन्हें जेल भेजने और ठेला पलटने की धमकी देता है । सिपाही कुछ समय पहले ही चीता पर तैनात हुआ है । इसके अलावा शहर की अयूब खां पुलिस चौकी के सिपाही ने भी एक युवक के जरिए ठेले और फड़ वालों से पैसे की डिमांड रखी है । पुलिस एक बार फिर अपने पुराने ढरें पर लौट आई है । सड़क पर गरीब ठेले और फड़ वालों को डरा धमका कर उनसे प्रति माह हजार रुपए की डिमांड की जा रही है । इस मामले में सबसे ज्याद नर्क स्टेशन पुलिस चौकी पर तैनात एक नए सिपाही ने कर रहा रखा है । चीता पर तैनात यह सिपाही ठेले और फड़वालों से हजार रुपए माह की वसूली कर रहा है । ठेले और फड़ वाले गरीबी का हवाला देकर पैसे देने सेइंकार करते हैं , तो सिपाही फड़ और ठेले हटवाने की धमकी देकर गाली गलौज तक करता है ।चीता में तेल और अधिकारियों की बेगार के लिए उगाही एक ठेले वाले की ओर से एक युवक ने सिपाही को कॉल की । युवक ने अपने रसूख का हवाला देते हुए परिचित ठेले से उग

अखिल भारतीय रजक महासंघ तहसील मैहर में बैठक सपन्न

Image
मैहर - अखिल भारतीय रजक महासंघ की मैहर के बदेरा में तहसील बैठक की गयी।बैठक उपस्थित अखिल भारतीय रजक महासंघ के कार्य. प्रदेशाध्यक्ष अशोक रजक जी, प्रदेश महामंत्री श्री भुवनेश्वर रजक, प्रचार प्रसारक श्री संजय बाबू रजक जी रहे। बैठक मे मध्यप्रदेश सरकार से रजक समाज को पूरे जिलों में हरिजन श्रेणी मे करने की मांग को लेकर पूरे समाज को संगठित होने की बात रखी गयी। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रजक समाज हरिजन मे है उपचुनाव के मद्देनजर बांकी जिलों में भी रजक समाज को हरिजन मे करने की सरकार से लड़ाई कर मांग मनमानी है। सभी एकजुटता से बैठक मे सरकार के खिलाफ मोर्चा के लिये तैयार हुये। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र रजक समाजसेवी बदेरा,प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र रजक हिलौन्धा, युवा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र भाई डियर, रीवा सभांग उपाध्यक्ष लष्मीकांत रजक सरपंच बरेठिया, युवा जिला प्रचार मंत्री निखिल रजक एवं सहयोगी कमलेश रजक, मिथिलेश रजक, मनीष , शिवम, अनिल, छोटेलाल, कोदूलाल, रामचरण, चन्द्रभान, कताहुर रजक, रमेश विष्णु, इत्यादि उपस्थित रहे। जय संत गाडगे जी महाराज।

दिल्ली विश्वविद्यालय के एडहॉक अध्यापकों के आंदोलन एवं देश की शिक्षा व्यवस्था पर उठते सवाल; डॉ. अनिल कुमार मीणा

Image
आदिकाल संवाद दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 5000 एडहॉक अध्यापक पढ़ाते हैं लेकिन उनकी लेकिन प्रत्येक 4 महीने बाद जॉइनिंग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन असंवेदनशील रवैया अपनाता रहता है | मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने स्थाई नियुक्ति तक किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का आदेश जारी किया था| लेकिन प्रशासन बार बार शैक्षणिक कैलेंडर बदलना, परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाना, ऑन लाईन परीक्षा लेने पर अड़े रहने की जिद्द तदर्थ शिक्षकों के लिए कोरोना संकट के समय तनाव को बढ़ाने, उनके लिए रोजी रोटी का संकट के साथ साथ उनके रोजगार पर भी गम्भीर प्रभाव डाल रहा है। एडहॉक अध्यापकों ने प्रशासन की शोषण करने की मानसिकता के खिलाफ अनेक आंदोलन किए लेकिन सफलता नहीं मिली | एडहॉक अध्यापकों के आंदोलन की असफलता के कारण :- - वह नियमित नहीं है हर 4 महीने बाद विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज के प्राचार्य के रहमों करम पर जिंदा रहना पड़ता है| उन्हीं के बनाए हुए विधान एवं नियमों के अनुसार उनको चलना पड़ता है| जब कॉलेज के प्रशासन की मानसिक शोषण की पराकाष्ठा चरमोत्कर्ष सीमा पर पहुंच जाता है तब तदर्थ अध्यापक पर बेदखल होने की तलवार लटक

"फसलों के बचाव में लगे ब्लेड वाले तार गोवंशीय पशुओं की ले रहे हैं जान"

Image
*लखीमपुर खीरी से दैनिक आदिकाल ब्यूरो युत श्री रंजन* लखीमपुर(खीरी)। गाय बछड़ो व अन्य छुट्टा जानवर हर साल किसानों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बचने के लिए किसान अपने खेतों के चारों ओर कंटीले तार लगवाते हैं। जो छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जरुरी भी है लेकिन इस बीच कुछ किसान ब्लेड वाले तार लगवा रहे हैं, जिसमें फंसकर सैकड़ों पशु घायल हो रहे हैं। इन तारों से कटकर घायल होने वाले पशुओं से सबसे बड़ी संख्या गायों की है। एक तरफ जहां गौ हत्या प्रतिबंधित है, और इस मुद्दे पर खूब हंगामा भी होता रहता है और इससे संबंधित कई सक्रिय संगठन भी गठित किये गए हैं।   लेकिन खेतों में गायों का लहूलुहान होना अभी भी जारी है। जो गंभीरता से सोचने पर मजबूर करता है। प्रदेश में बढ़ते चारे की कमी और पशुओं का दुधारू न होने से पशुपालक ऐसे लाखों पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं, और इन्हीं पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर कंटीले तार लगा देते हैं। ये खतरनाक ब्लेड लगे तार आसानी से कोई भी बाजार से खरीद सकता है। वहीं लोगों का कहना है कि जब गायें दूध देना बंद कर देती हैं तो लोग गायों को छोड़

भारतीय डाक विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2020 डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
डाक विभाग की अनूठी पहल : 'यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया (कल्चरल)' थीम पर कीजिये फोटोग्राफी, चयनित होने पर 'स्वतंत्रता दिवस' पर जारी होने वाले डाक टिकट में मिलेगा स्थान     लखनऊ । यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया फोटो भी डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष " यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया (कल्चरल) " थीम पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिस पर एक फोटोग्राफ खींचकर 'माईगव पोर्टल' पर अपलोड करना है।                               सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि को स्वतंत्रता दिवस-2020 पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जायेगा। फोटो को 27 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।   डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली हुई है। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जाय

जनमानस आवश्यकता पड़ने पर ही निकले घर से बाहर , अफवाहों से रहे दूर : शुभ्रा सक्सेना

Image
चिकित्सा विभाग पूरी तरह से रहे सक्रिय, एम्बुलेंसों को रखे दुरूस्त साफ सफाई सेनेटाइजेशन व फॉगिंग पर अधिक दे जोर : डीएम सन्दीप मिश्रा रायबरेली । भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने एनआईसी में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लोगों को जागरूकता किया जाये तथा बताया जाये कि घर से बाहर न निकले बाहर निकले पर मास्क का प्रयोग अवश्य करे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचे न ही भीड़ इक्ठ्ठा न हो इस नियम का निरन्तर स्वयं ही करना होगा इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी मद्द मिलेगी।                  समय-समय पर साबून व सेनेटाइजेशन के प्रयोग का पालन कराने कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को एकजुटता व तत्परता दिखानी होगी। जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नही है यदि उनके राशन कार्ड नही बने है उनके राशन कार्ड बनवाकर राशन भी उपलब्ध करवाया जाये। गौ-आश्रय संस्थनों में रखे गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाये साथ ही उनके हरे चारे की व्यवस्था भ

मारपीट कर हत्या कर देने वाले आरोपी को भदोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली । मो0 जमील पुत्र स्व0 मो0 हनीफ निवासी ग्राम बन्दरामऊ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ने 30 जून को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं व मेरा साथी मो0 मुस्ताक के साथ पुलिस आफिस में तहरीर देने हेतु आया था वापस जाते समय रास्ते में पनिहा नाला जगदीशपुर के पास अभियुक्तगण संदीप यादव , दीपू यादव पुत्रगण गुरू प्रसाद , गुरू प्रसाद पुत्र स्व0 रामप्यारे , अशोक पुत्र बहादुर , रामकुमार उर्फ मटरु पुत्र सुखई लोध समस्त निवासीगण ग्राम बन्दरामऊ पोस्ट राही थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली और दिनेश पुत्र स्व0 राम देव निवासी कचौदा मोहिद्दीनपुर थाना भदोखर रायबरेली ने एक राय होकर होकर पुरानी रंजिश (जो कि मुख्य अभियुक्त संदीप बर्तमान प्रधान के खिलाफ मृतक द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता व भृष्टाचार की शिकायत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से की जाती थी) को लेकर वादी व उसके साथी मो0 मुस्ताक के साथ लाठी डन्डों से मारपीट की ।   मारपीट के दौरान मो0 मुस्ताक को गंभीर चोटों आयी जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं0- 244/20,धारा-147/149/302/

मन्दिर तोड़कर शौचालय का निर्माण कराये जाने से ग्रामीणों मे आक्रोश

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली , लालगंज । मंदिर तोड़कर उस जगह पर शौचालय बनवाए जाने की बात से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है । ग्रामीणों ने मामले की शिकायत लालगंज कोतवाली पुलिस से करने की बात कही है । मामला लालगंज विकास खंड के जगतपुर विचकौरा गांव का है जहां के ग्रामीणों ने बताया कि आबादी की जमीन पर लगभग 10 वर्ष पहले चबूतरा बनाकर उसमें मूर्तियां रखते हुए मंदिर का रूप दिया गया था । जिसे ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए उसे तोड़वा दिया है । मंदिर के नाम पर बने चबूतरे को तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय कहीं दूसरी जगह भी बनवाया जा सकता था इसके लिए मंदिर तोड़ने की क्या जरूरत थी । ग्रामीणों ने कहा कि वह अब सामूहिक रूप से मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देंगे । इस बाबत प्रधान महेश का कहना है कि वहां पर केवल चबूतरा बना था कोई मूर्ति नहीं थी ।

विधान सभा क्षेत्रों की बूथ कमेटियों के गठन के सम्बन्ध में सपा कार्यालय में बैठक सम्पन्न

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देशानुसार जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में विधान सभा क्षेत्रों की बूथ कमेटियों के गठन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। आज की बैठक में विधान सभा क्षेत्र बछरावां, सदर व सरेनी क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों की संख्या को सुविधाजनक सेक्टरों में विभाजित कर सूची तैयार की जायेगी। प्रत्येक सेक्टर में प्रभावशाली एवं पार्टी समर्पित कार्यकर्ता को सेक्टर प्रभारी बनाया जायेगा। सेक्टर प्रभारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ कमेटियों का गठन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामलाल अकेला, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मो0 इलियास, ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख मिश्रीलाल चैधरी, मो0 शमशाद, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, शिवशंकर चैधरी, इल्तिफाज हुसैन, शिव बहादुर फौजी, डा0 दिनेश पाल, हरिकिशन

हल्की बारिश हुई नहीं की रायबरेली शहर में हो गया पानी पानी

Image
सन्दीप मिश्रा, उत्तर प्रदेश । कभी भी वीआईपी जिले के नाम से लोग जिस जिले को जानते थे आज वही रायबरेली जनपद बरसात के मौसम में जलभराव के लिए अपनी पहचान बनाता जा रहा है क्योंकि शहर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहां पर हल्की सी बारिश होने पर भी पानी सड़कों पर और घरों में ना पहुंचता हो शहर के नया पुरवा शक्तिनगर में तो जलभराव की समस्या जैसे एक आफत के रूप में आती है लोगों को घुटनों तक पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ता है और यह हाल तब है जब महामारी की चपेट में पूरा विश्व है और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन बरसात के कारण नालों का पानी गंदगी के साथ लोगों के घरों में घुस रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि तमाम नालों को पाटकर लोगों ने अपने आवास और प्रतिष्ठान बना लिए हैं और जिस जगह पर नाले बने भी हैं वहां महीनों से सफाई ना होने के कारण पानी निकल ही नहीं पाता है एक तरफ जलभराव की समस्या लोगों को बेहाल किए हुए हैं तो वहीं मौसम विभाग भी लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त कर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है।

दबंगों को गांव में चढ़ाई करना पड़ा भारी

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली, सरेनी । क्षेत्र के डिघिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 4 से 5 लोग बोलेरो में सवार होकर बसंत यादव को मारने के लिए पहुंचे प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब गांव के लोगो को पता चला कि सभी दबंग लोगों के असलहे और लाठी डंडे से लैस है और। मराने के लिए आए हुए हैं तभी गांव के सभी लोगों द्वारा दबंगों खदेड़ा गया फिर दबंग वहां से भागने में सफल रहे बताते चलें दबंग बोलेरो द्वारा क्रेसिग चौराहे पहुंचते पहुंचते गाड़ी की राफ्तर इतनी तेज थी कि चौराहे में नहर में घुसी तभी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने एक ब्याक्ती को पकड़ने में कामयाब हुई फिर 112 ने चौकि गेगासो को फोन किया गेगासो चौकी पुलिस अपने पुरे बल के साथ पहुंचे एक दबंग व्याक्ति जिसका नाम डब्बू सिंह है चौकी इंचार्ज द्वारा उसी को थाने ले जाया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया दबंग व्यक्ति पुलिस को भी गालियां दे रहा था कि मैं कानपुर का विकास दुबे की तरह हूं । मैं सभी पुलिस के लोगों को मार डालने का दम रखता हूं। दो लोग अभी फरार है जिसमें अमन सिंह, धीरज सिंह का नाम बताया जा रहा है ।

लॉकडाउन में रोड पर फर्राटा भरने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Image
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली । महराजगंज विगत 2 दिन के लॉक डाउन के दौरान महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले और बगैर मुंह में मास्क पहनकर टहलने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जहां 40 लोगों के विरुद्ध मास्क न पहनने और 26 दो पहिया वाहनों को लॉकडाउन के दौरान बगैर किसी काम के सड़क पर फर्राटा भरने वाले लोगों का चालान कर दिया है । पुलिस की कढ़ाई के चलते लोगों के लॉकडाउन उल्लंघन करने की आदत पर अंकुश लगा है । आपको बता दें कि कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने लॉकडाउन के दौरान सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कराने में कढ़ाई बरतते हुए कस्बे के सभी मुख्य मार्गों पर शनिवार और रविवार को सघनता से चेकिंग कराई । जिसके दौरान 40 ऐसे लोग जो सास बनी रूप से बगैर मुख पर मास्क बांधे घूम रहे थे उनका चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया साथ ही साथ ही बिना आवश्यक कार्य के दोपहिया वाहनों पर फर्राटा भर रहे 26 वाहन चालकों को रोककर उनके वाहन कागजातों की जांच भी की गई और 26 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । इससे अनावश्यक रूप से लगा ग्राम का उल्लंघन कर रहे लोगों में हलचल मच गई और सड़कों पर सन्नाटा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पलिया का निरीक्षण किया गया

Image
लखीमपुर खीरी से ब्यूरो युत श्री रंजन लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा थाना पलिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना स्तर पर बने "कोविड केयर हेल्प डेस्क" सेन्टर का निरीक्षण कर उपलब्ध उपकरणों थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर आदि की जांच की गयी तथा नियमित रूप से स्क्रीनिंग हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। थाने के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, वस्तुओं के सुरक्षित रखरखाव आदि का अवलोकन कर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने हेतु निर्देश दिये गये। भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से हरी साग सब्जियाँ, मौसमी फल, ताजा व पौष्टिक भोजन, दूध, काड़ा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग कर उनके व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं एवं स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देश दिये गये। कार्यालय के विभिन्न

जनपद में चलाया गया संचारी रोग नियंत्रण का विशेष अभियान

Image
दैनिक आदिकाल ,फतेहपुर   माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद फतेहपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत माह जुलाई में नालियों की साफ - सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करना , जल भराव को रोकना ,व्यापक सेनेटाइजेशन , जनसामान्य में जागरुकता अभियान आदि विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । कोरोना के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत यह अभियान और महत्वपूर्ण हो जाता है । • आज दिनांक 18/07/2020 को जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा दो वार्ड / मलिन बस्तियों - अरबपुर, नसीरपुर में इन विशेष गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । कल दिनांक 19/07/2020 को भी दो वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा । • अनुराग होम्योक्लीनिक द्वारा नाली में कूड़ा फेंकने के संबंध में नगर पालिका द्वारा मौके पर रुपए 1000 का चालान किया गया। • वेक्टर जनित संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है ।आप सभी से अपील की जाती है कि घर से निकलने वाले कूड़े को नालियों में ना डालें ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रयोग ना करें ।आपके इस छोटे से प्रयास से जल प्रवाह सुचारू रूप से बना रहेगा तथा वेक्टर

गांव के ही एक दरिंदे ने पांच साल की बालिका से किया दुष्कर्म

सन्दीप मिश्रा, रायबरेली। नसीराबाद में शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक गांव में एक पांच वर्षीय अबोध बालिका अपने घर के दरवाजे खेल रही थी । तभी वहां गांव का ही युवक लव कुश पुत्र राम स्वरूप पहुंचा और सन्नाटा देख बालिका को अपने घर उठा ले गया उसके घर में भी कोई नहीं था सब खेत पर थे जिसका फायदा उठा कर युवक ने बालिका से कुकर्म किया और फरार हो गए बाद में बालिका किसी तरह ख़ून में लथपथ अपने घर पहुंची तो उसके माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे फिर उसे सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया गया बाद में पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर पर आरोपी युवक लव कुश पुत्र राम स्वरूप के खिलाफ यह मामला अपराध संख्या 201/20 धारा 377,5/6 पास्को एक्ट के तहत दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी युवक के घर में दबिश दी लेकिन आरोपी फरार था। मामले की विवेचना थाना प्रभारी नसीराबाद रवींद्र कुमार सोनकर को सौंपी गई है । थाना प्रभारी रवींद्र सोनकर का कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना है, आरोपी युवक बहुत जल्द गिरफ्तार होगा।

डलमऊ में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव

Image
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के  पूरे भवानीदीन  मजरे कुरौली दमां गांव में शुक्रवार को  एक युवती का शव  संदिग्ध  स्थित में  घर के  अंदर कमरे की छत के  कुंडे से  गले में दुपट्टा बांधकर लटकता पाए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानी दीन मजरे कुरौली दमा ग्राम निवासी वाजिद अली  की 18 वर्षीय पुत्री फैमिदा बानो का शव शुक्रवार को अपने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की छत की कुंडे से गले में दुपट्टा के सहारे लटकता हुआ पाया गया। वाजिद अली ने बताया कि नई मोटरसाइकिल खरीदने मुराई बाग गया था और वापस आकर देखा तो पुत्री फेमीदा बानो फांसी से लटकी हुई पाई गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*वीकेंड लॉकडाउन के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी में कराया सैनिटाइजेशन*

Image
 *महानगर के विभिन्न बाजार घंटाघर साहब गंज मिर्जापुर गोलघर आदि क्षेत्रों में चलाया विशेष अभियान*   *आदिकाल संवाददाता* गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सप्ताह में 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि खास करके भीड़ भाड़ वाले स्थान बाजार क्षेत्रों ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए ।   जिसका फायदा उठाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महानगर में वृहद स्तर पर विशेष साफ सफाई डस्टिंग फागिंग स्प्रिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया । जिसकी लगातार निगरानी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी द्वारा की गई। हर एक स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का सलूशन तैयार करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार भीड़ भाड़ वाले इलाके बाजार में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन के लिए कई टीमों को का गठन किया गया है। घंटाघर साहबगंज मिर्जापुर गोलघर कचहरी चौराहा दीवानी कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय समेत व

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की दी जानकारी

Image
  कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस हेतु जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। राखी लिफाफों को चिपकाने हेतु इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है जिससे इस हेतु गोंद की आवश्यकता नहीं होगी। 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य दस रुपया मात्र है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो के साथ

सावन में शिव भक्तों के लिए डाकघर लाया है सौगात

Image
  जिले के प्रमुख डाकघरों में गंगोत्री का गंगाजल रहेगा उपलब्ध रायबरेली। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक का सदैव विशेष महत्व रहा है,अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव का श्रावण मास में जलाभिषेक कर अपना जीवन धन्य करें और इस जलाभिषेक का महत्व तब और भी बढ़ जाता है जब वह मां गंगा का अमृत स्वरूप निर्मल जल हो। परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से ना तो गंगा स्नान संभव हो पा रहा है और ना ही मां गंगा का जल अर्जित कर पाना । ऐसे में डाक विभाग की एक अनूठी पहल शिव भक्तों के लिए वरदान बनकर साबित हुई है। प्रधान डाकघर रायबरेली ,लालगंज तथा अन्य 18 डाकघरों में जैसे कि बछरावां तिलोई सलोन हरचंदपुर खीरों इत्यादि में डाक विभाग मात्र ₹30 में 250 ml गंगोत्री गंगाजल उपलब्ध करा रहा है । इस विशेष सुविधा पर डाक अधीक्षक रायबरेली रायबरेली मंडल श्री सुनील कुमार सक्सेना ने यह सूचित किया कि श्रावण मास के दौरान डाकघरों में अब गंगाजल की बिक्री की शुरूआत कर दी गई है। गंगाजल को लेने के लिए लोगों को दूर दराज के शहरों तक जाना पड़ता है और पहले से स्टोर करके रखना होता है। जबकि अब विशेष पूजा

पहल : डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मूल्य मात्र ₹10

Image
कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने आसान की बहनों की मुश्किलें, अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी   कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 3 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस हेतु जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की ब्रिकी आरम्भ कर दी गई है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। राखी लिफाफों को चिपकाने हेतु इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है जिससे इस हेतु गोंद की आवश्यकता नहीं होगी। 11 सेमी X 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य दस रुपया मा

डग्गामार वाहनो पर दर्जनो सब्जी विक्रेता खेलते है मौत का खेल

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, महराजगंज । न कोरोना का डर और ना ही पुलिस का डर,डग्गामार वाहनो पर दर्जन भर लद सब्जी विक्रेता मौत का खेल खेलने में जुटे है। जिससें क्षेत्रीय लोगो में असुरक्षा क़ी भावना देखी जा रही है ।बताते चले क़ी डग्गामार वाहनो से प्रतिदिन दर्जनो सब्जी व्यापारी तड़के कैरटो पर बैठ सब्जी लेने सब्जी मंडी रायबरेली जाते है । इस दौरान पूरे रास्ते बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम मजाक इन लोगो द्वारा उड़ाया जाता है। कोरोना क़े बढ़ते मामले और पुलिस क़ी सख्ती का असर में इन लोगो पर होता नही दिखाई पड़ रहा। जिससें इनकी लापरवाही को भली भांति समझा जा सकता है। लोगो का कहना है क़ी इस तरह दर्जनो लोगो का वाहन क़ी छत पर सफर करना खतरे से खाली नही बावजूद इसके इन लोगो द्वारा अपनी जाना जोखिम में डाल व्यापार किया जा रहा । जिसमे इनको कुछ हो या ना हो लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने से कोरोना जैसा संक्रमण अवश्य फैल सकता है।​

सड़क पर शीशम का पेड़ गिरने से ठप हुआ आवागमन

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली, महराजगंज । सड़क पर गिरा शीशम का सूखा पेड़ राहगीरों के लिए यमराज साबित हो रहा है। जिसके चलते राहगीरों को घंटो सड़क पर खड़े रहना पड़ा। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज मऊ मार्ग पर स्थित खेरवा गांव के समीप एक सूखा शीशम का पेड़ बीती रात को आई तेज हवाओं व बारिश की वजह से झुक गया जिसकी टहनियां मार्ग से टकरा रही हैं। पेड़ के झुकने की वजह से आधे मार्ग का आवागमन भी ठप हो गया है वही पेड़ के झुकने की वजह से किसी भी समय राहगीरों के साथ घटना घटित हो सकती है। बातचीत के दौरान एक ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को आई तेज हवा व बारिश के कारण ही यह पेड़ सड़क पर झुक गया जिसकी वजह से राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है तथा 12 घण्टे से अधिक हो जाने के बावजूद अभी तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी यंहा पर आया ही नही है। मामले में जब वन विभाग के एक कर्मचारी से बात हुई तो उन्होंने बताया की मुझे पेड़ के सम्बंध ऐसी कोई सूचना नही मिल पाई है आपके माध्यम से ही मुझे इसकी जानकारी हुई है। जल्द ही पेड़ को कटवाकर मार्ग को साफ करवाया जाएगा।

महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंड्री कॉलेज का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा फल रहा शत प्रतिशत

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली , महराजगंज । महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंड्री कॉलेज का सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। श्रुति मिश्रा 95%, निशा यादव 92%, अंजली सिंह 87% तथा मीनाक्षी सिंह ने 85 प्रतिशत के ऊपर अंक लाकर क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह तथा प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों के सफलता पर उन्हें बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि विद्यालय दिनों दिन बुलंदियों की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसमें हमारे बेहतरीन अध्यापक, कुशल मैनेजमेंट तथा बच्चों की मेहनत का परिणाम परीक्षाफल से प्रदर्शित होता है। हम आगे भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु दिन-रात कठिन परिश्रम करेंगे, नई नई विधाओं से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाते रहेंगे जिससे महावीर स्टडी स्टेट का गौरव बना रहे। सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के बेहतरीन परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी। इस अवसर पर गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्र, सरिता मिश्रा, शिवसांघी सिंह, ठाकुर अमित सिंह, राजकिशोर, नीरू बाजपेई, अजय राज सिंह, पू

कमरे में बंद कर महिला व बच्चों की मारपीट में दर्ज हुआ मुकदमा

  सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव में एक महिला व बच्चों को कमरे में बंद कर मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में थुलवासा निवासी उबैदुर रहमान पुत्र बिस्मिल्लाह खां ने बताया कि मंगलवार को पड़ोसी क़े मकान से ईट पत्थर घर में फेंके गए जिसकी शिकायत करने उसकी पत्नी प्रतिपक्षी शफीकुर रहमान पुत्र बिस्मिल्लाह खां क़े घर गयी जहां उसके बच्चों को कमरे में बंद कर पत्नी को लाठी डंडो से मारा पीटा गया। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया क़ी तहरीर पर चोटिल महिला का मेडिकल करा शफीकुर रहमान, शारू उर्फ जीशान , शैफ उर्फ फैजान, जैद पुत्रगण शफीकुर रहमान , निंदा उर्फ हैरा पुत्री शफीकुररहमान व गुड़िया उर्फ फरजाना पत्नी शफीकुर रहमान क़े विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना क़ी जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।​

डाकघर में कैम्प लगाकर बन रहे आधार कार्ड और लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली, महराजगंज। आधार कार्ड बनवाने के लिए उप डाकघर महराजगंज में आए दिन सैकड़ों की तादात में लोग उमड़ रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा रत्तीभर दिखाई नहीं दे रहा है। उधर इस मामले से यहां के अधिकारी भी वे खौफ होकर काम कर रहे हैं। यहां पर तैनात उप डाकपाल माणिक चंद्र यादव से जब उमड़ी भीड़ के बारे में बात की गई तो उन्होंने टका सा जवाब दिया कि मैं काम करूं या ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराऊं। आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने जैसे कामों के लिए मुख्य रूप से महराजगंज के उप डाकघर में यह काम होता है। इसके लिए सरवर के काम करने पर पूरे दिन सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठे हो जाते हैं और अपना नंबर पहले आने के लिए प्राय: धक्का-मुक्की किया करते हैं। इस बारे में आज देखा गया कि उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी । सीधे उप डाकपाल माणिक चंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि वे यहां काम करें या ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। उनका कहना है कि इस बाबत वह कोतवाली मह

रायबरेली जनपद को लग गई है महामारी की नजर लगातार बढ़ते जा रहे हैं मरीज

 सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली । जनपद को शायद महामारी की बीमारी की नजर लग गई । यही कारण है कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।आज भी जनपद में 16 पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है। जिसमें पुलिस लाइन के 6 पुलिस कर्मी और 5 स्वास्थ्य कर्मी , डीह थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में 1 , इंदिरा नगर में 1 , खाली साहट में 1 , डलमऊ सीएचसी में 1 , भदोखर थानां क्षेत्र के बराडीह में 1 । कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 216 गई है बताते चलें कि कल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव 4 शहर कोतवाली क्षेत्र के खाली सहाट ,छोटा घोसियाना,जिला अस्पताल कॉलोनी, प्रकाश नगर,पांचवा जगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है । कोरोना पॉजीटिव मरीज अब तक जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके है लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग मचा हड़कंप।

रायबरेली के गुरुबख्शगंज में आम तोडने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष,पुलिस बल तैनात

Image
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली। थाना गुरबख्श गंज के अंतर्गत ग्राम पूरे डिहुरा मजरे पोरई में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छोटी सी घटना ने बड़ा रूप धारण कर लिया। सूत्रों के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग का एक व्यक्ति यादव के आमों को तोड़ रहा था । जब उसे मना किया तो अल्पसंख्यक वर्ग का आदमी उसे मारने पीटने लगे। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी और यह छोटी सी घटना दो समुदायों की हिंसा में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं बताते चलें कि यादव वर्ग के लोग जब थोड़े थे तो उस पर अल्पसंख्यक बाहुल्य लोगों ने ईट, पत्थर ,डंडा इत्यादि से प्राणघातक हमला किया ।जिसमें दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन का इलाज बथुआ सीएससी में कराया गया तथा कुछ लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया । जब से यह विवाद उत्पन्न हुआ है उसके पश्चात ही पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी । अब देखना यह है कि आखिर इतनी छोटी घटना को बड़ी घटना का अंजाम किसने दिया क्या था उनका उद्देश्य जिससे इतनी बड़ी इंसा उत्पन्न हो गई कि लोग एक दूसरे को मारने में आमादा हो गए।

ओ एल एक्स में गाड़ी बेचने के नाम पर सोशल मीडिया पर सेना का पहचान पत्र दिखाकर महिला से हुई ठगी

Image
  सन्दीप मिश्रा रायबरेली । ओ- लोक्स में अगर आपको चीज खरीद रहे हैं तो पहले उसकी तहकीकात पूरी तरह से कर ले। क्योंकि एक महिला के साथ ओ- लेक्स के माध्यम से गाड़ी बेचने को लेकर ठगी की गई है । शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किरण शुक्ला नाम की महिला ने ओ एल एक्स पर एक एक्टिवा गाड़ी रिफिल होने की डिटेल देखने के बाद गाड़ी बेचने वाले से बात की और उसके अकाउंट में एडवांस रकम डलवा दी। जालसाज इतना शातिर था कि उसने गाड़ी को पैक करते हुए फोटो बनाकर महिला के मोबाइल पर डाली और उससे डिलीवरी के पहले पूरी रकम ट्रांसफर करने की बात कही ।इस पर महिला ने पूरी रकम उसके अकाउंट में गूगल पर के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। खुद को एयर फोर्स का जवान बताने वाले ने महिला को गाड़ी नहीं दी और ₹11000 अतिरिक्त रकम मांगने लगा जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जबकि गाड़ी बेचने वाले के बारे में जब महिला और उसके पति ने तहकीकात की तो पता चला कि गाड़ी गाड़ी किसी मौर्या के नाम हैं जबकि गाड़ी की डील तेजभान नामक एयरफोर्स में तैनात बताने वाले व्यक्ति से हुई थी। इस सबके बीच अब एक सीख यह मिलती है कि जरूरी नहीं कि ओ लेक्स पर

कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की हीरक जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया विशेष डाक आवरण

Image
यूपी सैनिक स्कूल ने गढ़े सफलताओं के तमाम नए प्रतिमान - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ के डायमंड जुबिली वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 15 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक विशेष डाक आवरण व विरूपण का विमोचन किया गया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस विशेष आवरण की प्रथम प्रति मुख्यमंत्री को प्रदान की। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव भी इस अवसर पर मौजूद रहे। हीरक जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल ने सफलताओं के तमाम नए प्रतिमान गढ़े हैं। यहाँ से निकले विद्यार्थी न सिर्फ सैन्य सेवाओं, बल्कि सिविल सेवाओं से लेकर समाज सेवा व आपदाकालीन सेवाओं तक में अपना विशेष मुकाम बनाया है। उन्होंने यूपी सैनिक स्कूल को देश भर के लिए रोल मॉडल बनाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर विशेष डाक आवरण व विरूपण के ज

कौशांबी में संचालित फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Image
आदिकाल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी विशाल कुमार साहू कौशांबी : बेरोजगार एवं गरीबी के चलते युवाओं के विवाह होना भी एक समस्या बन चुका हैं। अपने बेटे-बेटियों के विवाह के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण अंचलों के लोग ऐसे में आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को कौशांबी पुलिस ने एक ऐसे ही ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया हैं। पुलिस ने विवाह कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। जबकि गिरोह का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है। कौशांबी पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये वही तीन शातिर है जो युवाओं का विवाह कराने के नाम पर ठगी किया करते थे। फ़िरोज़ाबाद का एक युवक जब इस गिरोह के लोगो के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ तो उसने थाना कोखराज पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी तो फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने ठगी करने वाले इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। एएसपी समर बहादुर के मुताबिक

कानपुर के प्रतिभागियों ने तीन दिवसीय ग्रेपलिंग वेबिनार में प्राप्त की सफलता

Image
कानपुर / भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन त्रिदिवसीय रेफ़री,जज, कोच,ऑफिसियल्स वेबिनार में कानपुर के प्रतिभागियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।  बताते चलें पहली बार 12 जुलाई से 14 जुलाई तक ऑनलाइन एजुकेशनल का आयोजन भारतीय ग्रेपलिंग संघ के द्वारा किया गया जो 14 जुलाई को परीक्षा के साथ समाप्त हुआ। लॉकडाउन कि वजह से एजुकेशनल वेबिनार व परीक्षा ऑनलाइन सम्पन्न हुई। कानपुर से 6 प्रतिभागियों अंजू देवी, नीलिमा, विनीता यादव, ज्योति कुमारी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव सहित सचिव सुनील चतुर्वेदी ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन स्थान प्राप्त किया।  ग्रैप्पलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 45 लोगों ने भाग लिया। पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय ग्रेपलिंग संघ अध्यक्ष जयप्रकाश (मेयर दिल्ली) ओपी नरवाल (आईपीएस हरियाणा पुलिस) शिवकुमार पांचाल महासचिव उनके सहयोगी द्वारा खेल के नियमो व तकनीक को बताया गया। कानपुर ग्रैप्पलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने सचिव सुनील चतुर्वेदी के प्रयास की सराहना की साथ ही सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।

पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां,आधा दर्जन घायल

गणेश प्रसाद द्विवेदी, प्रयागराज प्रयागराज।हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगुआ सोंधा गांव में पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट में 6 लोगो के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जगुआ सोंधा गांव निवासी रामसजीवन यादव और लक्ष्मीनारायण यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश है जिसको लेकर आज दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। उक्त गांव निवासी रामसजीवन का आरोप है कि आज सुबह लक्ष्मी नारायण और उनके तीनो लड़के काशी नाथ, शम्भु नाथ, दीनानाथ और उनकी पत्नी सुशीला देवी आये और प्रार्थी के घर के पीछे नीव की मिट्टी को खोदने लगे जब प्रार्थी ने मना किया तो उक्त लोगो ने प्रार्थी को पीटना शुरू कर दिया बीच बचाव करने पहुंचे प्रार्थी के पुत्र गण शिव वचन राम वचन और पत्नी कौशल्या देवी पहुंचे तो उक्त लोगों ने उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं विवाद होता देख ग्रामीणों ने आकर बीच बचाव किया जिसके बाद उक्त दबंग लोग अपने घर चले गए मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने डायल 102 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां ले गई जह

बिजली विभाग कि मेहरबानी कनेक्शन काटने के 1 माह बाद भी 5000 का बिल, 8 साल बाद 161000 का बिल,शिकायत के बाद 16000 का बिल , परेशान बुजुर्ग

Image
सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश । रायबरेली जनपद में विद्युत वितरण खंड प्रथम सुपर मार्केट कार्यालय में बाबू द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने की शिकायत 70 वर्षीय कृष्ण कमल तिवारी ने जिला अधिकारी से दर्ज कराई है । जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में श्री तिवारी ने कहा है कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित उसके पुराने मकान में एक दुकान 8- 10 सालों से खाली पड़ी हुई है और दुकान बंद भी है । जिससे उसने अक्टूबर 2019 में किराए पर देकर नवंबर 2019 में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया तो विद्युत विभाग द्वारा बिल बकाया की बात कही और 1 लाख 61 हजार का बिल जमा करने को कहा । जिसके विरुद्ध प्रार्थी ने 17-1-2020 को एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को दिया। कि 10 वर्षों से विद्युत उपभोग नहीं होने व कनेक्शन कटा होने के कारण विद्युत बिल समाप्त कर नया कनेक्शन प्रदान किया जाये। प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर विद्युत विभाग ने कमेटी बनाकर जांच भी करवाई थी। जिसमें सत्यता सामने आई कि 8- 10 वर्षों से दुकान बंद है तथा उसका पुराना बिजली कनेक्शन भी 9 वर्ष पूर्व ही विभाग द्वारा काटा जा चुका है । जिस पर उपखंड

प्रदेश महामंत्री ने अपने जन्मदिवस पर दिया स्वास्थ्य कर्मियों को संदेश

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं जय भारत मंच बरेली के जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा के जन्मदिवस पर संगठन के लोगों ने बधाई दी । अनुज शर्मा ने जन्मदिवस पर आम जनमानस को संदेश दिया और कहा कि लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी में अपना बचाव मास्क लगाकर तथा हाथ को नियमित सैनिटाइज करके करना है। उन्होंने अपने संघ के सभी साथियों को इस महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं यह अनुरोध भी किया कि खुद को सुरक्षित रखते हुए ही हम अपनी सेवाएं दें।                            श्री शर्मा ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैश्विक महामारी में कोरोनावायरस की भूमिका निभाने के लिए सराहा।

डाक विभाग की अनूठी पहल : सावन माह में डाकघर से पाएं गंगोत्री का पवित्र गंगाजल, मात्र ₹30 में 250 मिली. गंगाजल

Image
कोरोना महामारी के दौर में सावन में भोलेनाथ के अभिषेक को लें डाकघर से गंगोत्री का पवित्र गंगाजल   यदि आप कोरोना महामारी के इस दौर में सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने को इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह साध आसानी से पूरी कर देगा। आप अपने शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रूपये में। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चौक सहित सभी प्रधान डाकघरों में इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।     डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक या अन्य अनुष्ठान हेतु गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार या इलाहाबाद और बनारस के गंगा तट जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि अब गंगा जल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। अगर आपको गंगा जल की जरूरत है तो प्रधान डाकघर और अन्य चयनित डाकघरों के काउंटर पर जाइए, निर्धारित कीमत अदा कीजिए और गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री से

छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रों के आधार नंबर का ऑथेंटिकेशन होने के पश्चात ही होगें ऑनलाइन आवेदन: जिला समाज कल्याण अधिकारी

Image
  लखीमपुर खीरी ।जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं छात्रों एवं अभिभावकों को सूचित करते हुए बताया कि पूर्व दशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत शिक्षा सत्र 2020-21 में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रों के आधार नंबर का ऑथेंटिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में छात्र का आधार नंबर छात्र एवं छात्रा का नाम, पिता एवं पति का नाम, लिंग व जन्म तिथ का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( ¼UIDAI½ से ऑनलाइन किया जाएगा। जिसमें छात्र एवं छात्राओं के आवेदन पत्र को आधार नंबर ऑनलाइन वेरिफिकेशन के पश्चात ही सबमिट किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रक्रिया में छात्र द्वारा भरे गए आधार नंबर छात्र एवं छात्रा का नाम पिता एवं पति का नाम व लिंग तथा जन्म तिथि का ऑनलाइन सत्यापन होने के पश्चात आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी ( OTP ) भेजा जाएगा उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरांत ही आवेदन पत्र फाइनल सबमिट किया जाएगा​

भीरा थाना क्षेत्र मे गांव-गांव धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियां, अवैध कच्ची शराब पर नही राह प्रशासन का बस

Image
भीरा खीरी : जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे कच्ची दारू बनाने का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो चुका है। पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिली भगत से यह कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते और अधिक नशेदार दारू बनाने के चक्कर मे कच्ची शराब के ग्रामीण निर्माताओं द्वारा नित्य नये-नये प्रयोग करके दारू निकालने के कच्चे माल लहन में मानव जीवन के लिये हानिकारक वस्तुओं एक्सपायरी डेट के इंजक्शनों, जहरीली दवाओं, खादों तक का इस्तेमाल किया जाने लगा है। जिनसे कच्ची शराब मे अनलिमिटेड नशा तो आता ही है बल्कि अक्सर दारू के शौकीन लोगों के सेहत के साथ भी खिलवाड़ कर उन्हे मौत के मुंह में ढ़केला जा रहा है। पहले तो यह कच्ची शराब के निर्माता किसी जंगल या गन्ने के खेतों के बीच में या नदियों के किनारे सुनसान स्थानों पर दारू बनाते थे। लेकिन अब गंवई इंजीनियरों द्वारा निरंतर प्रयोगों से प्राप्त तकनीक अपनाते हुये अपने छोटे से घर या झोपड़ी मे विशुद्ध पूर्ण स्वदेशी सर्व सुलभ कच्ची दारू निर्माण संयत्र लगा कर और दारू उत्पादन कर घर पर ही बिक्री करने का कुटीर कारोबार चरम सीमा पर है। जनपद मे भीरा थाना