Posts

Showing posts from May, 2021

शहीद कोरोना योद्धाओं को एनएचएम संघ के आव्हान पर कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
  लखनऊ -उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ (रजि0) के प्रदेश अध्यक्ष ठा0मयंक प्रताप सिंह व महामंत्री डॉ0 इस्लाम मोहम्मद तव्वाब के आवाह्न पर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों से ही मोमबत्ती व दीप जलाकर पिछले एक वर्ष से अभी तक कोरोना ड्यूटी करते हुये शहीद हो चुके लगभग 40 संविदा कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।           साथ ही शासन से ये अपील किया कि हमारे जो संविदा साथी कोरोना से शहीद हुए हैं उनको सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत निर्धारित रु0 50 लाख की बीमा धनराशि शहीद हुए कर्मचारियों के  निराश्रित और शोकाकुल परिवार को प्रदान की जाये ,जो अभी तक लम्बित है।         ध्यातव्य है की करोना के दौरान मरीजों की सेवा में कटिबद्ध होकर संविदा कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं पूरे प्रदेश में प्रदान की हैं और कई संविदा कर्मचारी संक्रमित होकर काल के गाल में समा गए हैं। जिसके क्रम में कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए एवं प्रदेश सरकार का ध्यान कर्मचारियों की ओर आकृष्ट करने के लिए एन

एनएचएम प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत स्वास्थ्य कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए दीप जलाने की की अपील

Image
लखनऊ -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठा० मयंक प्रताप सिंह ने कोरोना वैश्विक महामारी से दिवंगत हुए प्रदेश भर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एवं शिक्षक आत्मा की शांति के लिए सभी जनमानस एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि आज शाम दिनांक 29 मई को शाम 8:00 बजे एक दीपक जलाएंगे एवं भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। श्री सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत साथियों के परिवार वालों के प्रति अपनी चिंता जताई एवं सरकार से उनकी हर संभव मदद करने का अनुरोध किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ महामंत्री डॉ अब्दुल तवाब ने भी दुख व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों की महती भूमिका को भूरि भूरि सराहा एवं दिवंगत हुए साथियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए दीपदान करने की अपील की।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

Image
 * * हरदोई * - संघ के जिला अध्यक्ष जावेद खाँन की अगुआई में एडीएम हरदोई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा गया ज्ञापन। जिसमे प्रमुखता से कर्मचारियों ने अपनी मांगे रखते हुए कहा हैं कि पिछले कई वर्षों से एमडी स्तर पर किये गए समझौते आज तक नही लागू किये गए। एन एच एम संविदा कर्मचारियों का समायोजन किया जाए। वर्ष 2019 मे जो ट्रांसफर नीति लागू हुई थी उसे पुनः लागू किया जाए। साथ ही जो कोरोना कॉल में संविदा कर्मचारी देश हित की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उनको माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 50 लाख का जो लाभ देने की बात कही गयी थी वो सभी कर्मचारियों को नही दिया गया सभी को लाभ दिया जाए व कोरोना वॉरियर्स को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 25% देने की जो बात कही गयी हैं उसमें मात्र 20% कर्मचारियों को ही लाभ मिलेगा। सभी संविदा कर्मियों को लाभ दिया जाए जिलाध्यक्ष जावेद खाँन ने बताया कि 25 मई से 31 मई तक कर्मचारी काला फीता बांध कर कार्य करेंगे। तथा 1 से 2 जून तक सभी कर्मचारी जहाँ भी कार्यरत है वही रहकर शहीद हुए कर्मचारियों को श्रधंजलि सभा अर्पित करेंगे। अगर उच्चाधिकारियों द्वारा 5 जून तक वार्

गंभीर रूप से पॉजिटिव हुए समाजसेवी आशुतोष त्रिपाठी स्वस्थ होने के उपरांत अपनी ग्राम सभा मटिहा मे कराया सैनिटाइजेशन का कार्य

Image
  फतेहपुर -मठिया ग्राम सभा के समाजसेवी कुछ समय पूर्व गंभीर रूप से पॉजिटिव हुए थे और हिम्मत नहीं हारी अपने गांव में और व्यक्ति संक्रमित ना हो जैसी चिंता को लेकर समाजसेवी आशुतोष त्रिपाठी स्वस्थ होने के उपरांत अपनी ग्राम सभा मटिहा  कुछ कर सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं आपको बताते चलें इसके पूर्व में भी उनके गांव में आग लग जाने पर इन्होंने सहायता की थी। मास्क एवं सुरक्षा से संबंधित अन्य सामग्री भी समय-समय पर वितरित करते रहते हैं। इनके इस पुनीत कार्य में और लोग भी शामिल हैं जो वक्त वक्त पर मदद करते रहते हैं आशुतोष त्रिपाठी जी का उद्देश्य समाज जागरूक हो जब भी वह अपने गांव जाते हैं लोगों को जागरूक करते रहते हैं। इसी क्रम में आज भी सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहे हैं इस मौके पर ग्राम सभा के अन्य लोग मौजूद रहे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
*फतेहपुर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ ए0के0 श्रीवास्तव के नेतृत्व में संविदा कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 में दी जा रही सेवाओं के बावजूद उन्हें बेवजह उपेक्षित किया जा रहा है। कोविड-19 के अंतर्गत समस्त संविदा कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं लेकिन मार्च 2020 से मई 2021 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लगभग 100 से अधिक संविदा कर्मचारियों द्वारा अपने प्राणों की आहुति भी दे दी गई। परंतु अभी तक अधिकांश को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बीमा धन राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना था कि लोग अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारी हैं जो कि 2016 से निरंतर निम्न वत मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं। इन लोगों ने मांग किया कि संगठन और शासन स्तर पर किए गए पूर्व के समझौते को पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएं। एनएचएम संविदा कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया किए जाने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही घोषित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

Image
लखनऊ । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के ‌प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंकप्रताप सिंह के दिशा निर्देशन पर प्रदेशभर के जनपदों के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में लगातार जिलाधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं।             बतातें चलें कि बरेली मंडल के कई जनपदों में पीलीभीत रामपुर समेत अन्य मंडल के जनपद मऊ प्रतापगढ़ कौशांबी कुशीनगर आदि जनपदों के जिलाध्यक्ष व महामंत्रियों ने ज्ञापन दिया। बरेली मंडल में मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार को दिया ज्ञापन। इस मौके पर मण्डल महामंत्री डा अतुल शर्मा कोर कमेटी सदस्य डॉ जी ए राही जिला महामंत्री श्याम सिंह जिला संगठन मंत्री अनुज मिश्रा जिला संगठन मंत्री अतुल सागर जिला कार्यकारणी सदस्य सर्वेंद्र यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।

मऊ जनपद कि संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों में भारी रोष जनपद मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य राजस्व अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मऊ के संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्य राजस्व राजस्व अधिकारी को दिया ज्ञापन देते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि राज्य सरकार कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में भी संविदा कर्मियों के साथ भेदभाव कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया कि जहां पर हर अस्पताल पर संविदा पर कार्यरत डॉ पैरामेडिकल स्टाफ और संबंधित कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे मनोयोग से इस महामारी के दौर में जी जान से लगे हुए हैं वहीं पर राज्य सरकार इन संविदा कर्मियों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने कोविड-19 में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 25% वेतन वृद्धि का वादा किया है परंतु इसमें एनएचएम में कार्यरत विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों को उसका लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है जैसे कि रैपिड रिस्पांस टीम के कर्मचारी अधिकारी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ क

कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर कर्मचारियों को दिया संदेश

Image
  रायबरेली। कोरोना संक्रमण के दौरान भी भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न प्रकार की सेवाएं जनता को देने के लिए तत्पर है, ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखकर कोरोना से बचना भी है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने अपने जन्मदिन पर सभी कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करके और उचित दूरी बनाकर ही हमें अपनी सेवाएं देनी हैं। हम सुरक्षित एवं स्वस्थ रहेंगे तभी सरकार की सेवाएं हम आमजन को पहुंचा सकेंगे। श्री शुक्ल ने संगठन के साथ-साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन में भी तत्परता दिखाई एवं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया। वर्तमान में सुशील शुक्ला मुंशीगंज डाकघर के डाकपाल है, वे अपने स्तर से दवा एवं जरूरतमंदों को धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहते हैं। कर्मचारी नेता सुशील शुक्ला ने सभी कर्मचारियों से यह भी अपील की कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करते हुए अर्ह कर्मचारी वैक्सीन भी लगवाने के लिए पंजीकरण करवाएं।

ग्राम प्रधान पद अतरहर से जीत हासिल की प्रियंका अवस्थी ने

Image
  रायबरेली । ग्राम प्रधान की वोटों की गणना के पश्चात ग्राम प्रधान निश्चित हो गए। ग्रामसभा अतरहर से प्रियंका अवस्थी पत्नी मनोज अवस्थी 280 वोटों से विजयी हुई हैं जिनके जीतने के पश्चात गाँव मे खुशी का माहौल है। श्रीमती प्रियंका ने किसी तरीके से ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समझा-बुझाकर इस वैश्विक महामारी में अपना ख्याल रखने और घर पर सुरक्षित रहने व सरकार द्वारा बताए नियमों का पालन करने की अपील की।  उन्होंने अपनी जीत पर भाव विह्वल होकर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ग्राम सभा व आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने टेलीफोन के माध्यम से भी शुभकामनाएं दी।