Posts

Showing posts from October, 2019

बलिदान दिवस पर इन्दिरा की प्रतिमा पर भव्य माल्यार्पण

Image
लखनऊ 31 अक्टूबर। भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की 35वीं शहादत दिवस एवं भारत रत्न-लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इंदिरा जी की शहादत दिवस के समय प्रातः 09.29 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रार्थना सभा में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदुपरान्त युवा कांग्रेस कार्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सरदार पटेल प्रतिमा पर मौजूद लोगों को श्री अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित भी किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

Image
ऽ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न, मजबूत संगठन पर जोर। ऽ जल्द ही निर्मित होंगी, जिला कमेटियां, युवाओं एवं सामाजिक समीकरण को साधने की रणनीति। ऽ आर्थिक मंदी के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान। ऽ प्रदेश के ज्वलन्त मुद्दों पर आन्दोलन की रणनीति हुई तय। लखनऊ 31 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन में सम्पन्न हुई। बैठक में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनका कार्यक्षेत्र आवंटित हुआ। प्रत्येक सचिव को उनके जिलों का प्रभार आवंटित हुआ और महासचिवों को उनके जोनों का भी वितरण हुआ। बैठक में जल्द ही जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण को पूरा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही जिला कमेटियों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। जिला कमेटियों में स्थानीय सामाजिक समीकरण पर फोकस किया जायेगा और संघर्षशील, आन्दोलनकारी युवाओं को तरजीह दी जायेगी। प्रदेश कमेटी की तर्ज पर जिला कमेटियों में भी अब एक निश्चित ढांचा और निश्चित संख्या होगी। जिला कमेटी पहले की तुलना में छोटी होगी। जिला कमेटियों में हर पदाधिका

इन्दिरा के बलिदान दिवस पर कांग्रेसियो ने किया रक्तदान

Image
लखनऊ 31 अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मध्य जोन अध्यक्ष राजेश सिंह काली ने बताया कि इसके पूर्व सर्वप्रथम उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कार्यालय स्थित स्व0 इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा, राजीव चैक स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त युवा कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस मौके पर सेवादल

मुख्यमंत्री ने पुलिस आवास व अन्य सुविधाओं का देखा माडल

Image
मुख्यमंत्री के समक्ष पुलिस के प्रशासनिक व  आवासीय भवनों के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण   राज्य के सभी 18 पुलिस रेंज में साइबर थाने  एवं फाॅरेंसिक लैब की स्थापना की जाए: मुख्यमंत्री   निर्माण कार्य के सम्बन्ध में कोई रिवाइज्ड एस्टीमेट स्वीकार नहीं किया जाएगा   कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य को मानकों  के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें   निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए अलग से टीम गठित की जाए   मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस विभाग में प्रस्तावित  विभिन्न भवन निर्माण कार्यों और उनकी डिजाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी   322 थानों में महिला व पुरुष बैरक एवं विवेचना कक्ष, पी0ए0सी0 की 31 वाहिनियों में 200-200 क्षमता की बैरक, 44 पुलिस लाइन में महिला व पुरुष हेतु अलग-अलग हाॅस्टल व ट्रांजिट हाॅस्टल, 36 थानों व 14 चैकियों में आवासीय/अनावासीय भवन, 68 नये अग्निशमन केन्द्र का निर्माण   09 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की क्षमता का दोगुना विस्तार    इन निर्माण कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष  में 2198 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत   पहली बार पुलिस विभाग म

मुख्यमंत्री ने किया सरदार पटेल की जयंती पर माल्यार्पण

Image
मुख्यमंत्री ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के अवसर पर  उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी   लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकता और अखण्डता के सूत्रधार रहे हैं   सनातन काल से भारत दुनिया का मार्गदर्शक बना रहा है: मुख्यमंत्री   'स्टैच्यु आॅफ यूनिटी' का निर्माण पूरे देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों और  आम नागरिकों द्वारा लौह दान के एकत्रीकरण के फलस्वरूप हुआ   सरदार पटेल जयन्ती को 'रन फाॅर यूनिटी' दिवस के रूप में मनाया जा रहा है   जो ताकतें देश को मत, मजहब और भाषा के आधार पर तोड़ने की कुत्सित चेष्टा करेंगी,  उनके मंसूबों को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे: मुख्यमंत्री   सरदार पटेल की जयन्ती पर प्रदेश में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं   मुख्यमंत्री ने लोगों से राष्ट्रीय एकता की प्रतिमूर्ति रहे सरदार पटेल के जीवन मूल्यों व  आदर्शों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया   मुख्यमंत्री ने 'रन फाॅर यूनिटी' दौड़ को झण्डी दिखाकर रवाना किया  लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने

कसया-लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने का थाने पर दिलाई शपथ

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट कुशीनगर:- मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा,और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश को आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारी  सरदार वल्लभभाई पटेल  के पद चिन्हों पर  चलने का ले संकल्प। इस मौके पर सीओ रामदास प्रसाद,इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय,उपनिरीक्षक रामचन्द्र सिंह,ओमप्रकाश यादव,रामचन्द्र, उमेश यादव,मंगेश मिश्रा व महिला उपनिरीक्षक निकिता सिंह,कॉन्स्टेबल नितेश यादव,उमेश कुमार,मनोज यादव,संदीप कुमार,राकेश यादव,सुवेन्धु उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

श्यामदेउरवा-पांच नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आगाज

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा:- परतावल ब्लॉक के ग्राम परसिया इंद्रपुर,पिपरपाती में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पांच व छः नवम्बर को होने जा रहा है। इसमें कई मण्डल की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें विजेता टीम को 07 हजार के साथ शील्ड व मैडल, द्वितीय पुरस्कार 5000 के साथ शिल्ड व मैडल तथा तृतीय पुरस्कार 3000 के साथ शिल्ड व मैडल दिया जाएगा। इस आयोजन के व्यवस्थापक रामसरन साहनी, संयोजक व्यास साहनी, अध्यक्ष एवं संचालक सुख सागर गुप्ता हैं।

श्यामदेउरवा में शांति पूर्ण तरीके से किया गया मूर्त्ति विसर्जन

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट क्रॉसर:- गाजे-बाजे के साथ धूम धाम व जयघोष के साथ विसर्जित हुई मूर्तियां श्यामदेउरवा:- धनतेरस के दिन कई जगहों पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई थी, प्रतिमाओं की पूजा के बाद दीपावली से तीसरे दिन उन्हें नदियों में विसर्जित किया जाता है। दीवाली के बाद मंगलवार को विधिवत पूजन हवन के बाद श्यामदेउरवा शिव मंदिर स्तिथ तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ,तो प्रतिमाओं के गुजरने वाले रास्तों पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।  अबीर गुलाल उड़ाते निकले युवा दीवाली पर विभिन्न पंडालों पर स्थापित मां लक्ष्मी के प्रतिमाओं का मंगलवार को दूसरे दिन भी श्यामदेउरवा के शिव मंदिर स्तिथ तालाब में विसर्जन किया गया। लक्ष्मी पूजा समितियों के सदस्य गाजे-बाजे व धूमधाम के साथ उड़ाते हुए विसर्जन किया। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदेउरवा के टोला कछरहवा व ताड़ी टोला की मूर्तियां मंगलवार को श्यामदेउरवा में स्तिथ शिव मंदिर पर मूर्तियों का विसर्जन नम आंखों से श्रद्धालुओं ने किया। इस दौरान युवा नेता सोहन चौधरी,अखिलेश,सोनेलाल,मुकेश,दीपक,अजय,यशवंत, अशोक चौधरी आदि ग्

शहीदो के शहादत को सलाम,सैकड़ो लोगो ने दीप जलाकर किये श्रद्धासुमन अर्पित

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा क्षेत्र के पुरैना में हुआ दीप का कार्यक्रम श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पुरैना में स्तिथ नीम के बृक्ष के नीचे लगभग डेढ़ हजार दिए शहीदो के नाम पर जलाए गए,और पूरे ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर  कर हिस्सा लिया,माँ लक्ष्मी के कमेटी के सदस्यों ने  ये प्रोग्राम रखा था। सिर्फ एक दीया नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम पर जलाएं। हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं,जब हमारे सैनिक सीमा पर चौकस हैं। इस चौकसी में उन सैनिकों का त्याग भी शामिल है।जो अब हमारे बीच नहीं हैं। देश पर कुर्बान होने वाले बेटों को याद करना हमारा नैतिक धर्म है। हमारे जो जवान बर्फीली रातों में पहाड़ों व रेगिस्तान में चौकसी करते रहते हैं। एक सामान्य व्यक्ति को यदि उस दशा में एक दिन रहना पड़े तो वह बीमार हो जाएगा। जरा सोचिए हमारे सैनिक दिन-रात ऐसे ही माहौल में रहते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को समझें,हम यदि और कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम उन सैनिकों को याद कर ही सकते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए। इसका सबसे सरल उपाय है एक दी

लखनऊ में प्रेस की यादगार कहानी

सँगसाज़ी छपाई और आखिर में जिल्दसाजी । ये थी पुराने ज़माने की किताबों की बनावट । सँगसाज़ी मतलब पत्थर पर उल्टे हर्फ़ उकेरना ताकि काग़ज़ पर सारे लफ्ज़ सीधे दिखें । ये वो ज़माना था जब किताबें हाथ से लिखी जाती थीं । बहुत ज़्यादा हुवा तो खत्ताति या कैलीग्राफी कर के उसे कुछ थोड़े लोगों को बेच जाता था । किताबें महंगी थी तब और किताबी  इल्म हासिल करना गरीबों के लिए ज़ुल्म और जुर्म दोनो था । लोग कम में खुश थे । मगर फिर एक इंसान आया जिसने ये सब बदल दिया । क्या बात रही होगी उस अदीब में जिसने मिर्ज़ा असदुल्लाह खान "ग़ालिब" को भी अपना दीवाना बना लिया था ।  हुलिया ऐसा था हज़रत का कि एक नजर में या तो पठान या सरदार लगते थे या फिर अलमस्त बैरागी या फ़कीर । लंबी दाढ़ी, चौड़े पाचे का पजामा सदरी या कोट जो कि मौसम के हिसाब से बदलता था । मगर जो भी थे, वो थे खालिस हिंदुस्तानी । हर मज़हब के लिए बराबर की इज़्ज़त । हर इंसान एक बराबर। कबीर तुम कब के भये बैरागी आदि अंत से आए जब हम,  जब से भये बैरागी जल्में नही जब का जनम हमारा, नही कोई जग में नांही पाव धरण को धरती नाही  आदी अंत से लय लागी धन्धो कार कहुकानी मेला, वही गुरु वही च

मुख्यमंत्री ने विधि विधान से किया दीपावली पूजन

Image
मुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर की ग्राम पंचायत तिकोनिया नम्बर-3  में वनटांगिया ग्राम के विकास हेतु लगभग 1.32 करोड़ रु0की 07 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया   अच्छी सोच के साथ यदि अच्छा काम किया जाये तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है   जनपद गोरखपुर की चयनित 5 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा देते हुए  प्रदेश सरकार ने सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दीं: मुख्यमंत्री   प्रदेश की 38 वनटांगिया बस्तियों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर  उन्हें शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं   राज्य सरकार बिना भेद-भाव सभी के विकास हेतु प्रतिबद्ध लखनऊ: 27 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज दीपावली के अवसर पर जनपद गोरखपुर की ग्राम पंचायत तिकोनिया नम्बर-3 में वनटांगिया ग्राम के विकास हेतु लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये की कुल 07 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। इसमें 01 परियोजना का शिलान्यास तथा 06 परियोजाओं का लोकार्पण शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इसके

मुख्यमंत्री ने किया पुलिस सुधार हेतु एकीकृत आपात सेवा-112 का शुभारंभ

Image
मुख्यमंत्री ने 'एकीकृत आपात सेवा-112' तथा  वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल 'सवेरा' का शुभारम्भ किया   शान्ति, सुरक्षा और कानून का राज स्थापित  करने में राज्य पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री   प्रयागराज कुम्भ-2019, 15वें प्रवासी भारतीय दिवस तथा लोकसभा आम चुनाव  में पुलिस के व्यवहार और कार्य प्रणााली की व्यापक प्रशंसा हुई   मानवीय संवेदना के साथ शान्ति, सुरक्षा व विधि के शासन  के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने पर पुलिस की अच्छी छवि बनती है   'एकीकृत आपात सेवा-112' के अन्तर्गत 102, 108, 1090, 181, 1076  आदि नम्बरों से संचालित सेवाओं को एकीकृत किया गया है   पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए जनपद और थाने  स्तर पर पुलिस वाहनों का रूट चार्ट बनाये जाने की आवश्यकता   वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा पहल 'सवेरा' का शुभारम्भ सराहनीय   ऐसी पहल महिलाओं के सम्बन्ध में भी हो, इसके लिए  थाना स्तर पर अलग से एक सेल गठित की जाए   मुख्यमंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया लखनऊ: 26 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदि

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ भव्य भरत मिलाप का आयोजन

Image
राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं फिजी गणराज्य की संसद की उप-सभापति एवं मंत्री  ने 'दीपोत्सव-2019' के दिव्य और भव्य समारोह को सम्बोधित किया   आजादी के 67 वर्षों के बाद भारत के सांस्कृतिक गौरव,  विरासत और परम्परा को जगाने का कार्य हुआ   रामराज्य की शासन व्यवस्था भेदभाव रहित तथा सभी दुःखों से परे: मुख्यमंत्री   रामराज्य की अवधारणा को साकार करते हुए केन्द्र सरकार देश की सांस्कृतिक,  सामरिक और आर्थिक शक्ति को मजबूत करने का कार्य कर रही है   अयोध्या के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए लगभग 226 करोड़ रु0  की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण    'दीपोत्सव' की स्मृतियों को संजोते हुए डाक टिकट जारी    गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं आदि के लिए लागू की जाने वाली  सभी योजनाएं आधुनिक रामराज्य की अवधारणा को सिद्ध करती हैं   अयोध्या में 'दीपोत्सव', काशी में 'देव-दीपावली' और प्रयागराज में  'कुम्भ' के आयोजन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक   दीपावली का पर्व अंधेरे से लड़ने की प्रेरणा देता है: राज्यपाल   भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन कर एक  साधारण मनुष्य भी मह

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

Image
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई दी लखनऊ: 26 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रकाश पर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दीपावली असत्य, अन्याय एवं शोषण के विरुद्ध संघर्ष एवं विजय का उत्सव है। यह अन्धकार पर प्रकाश, कपट व कटुता पर सरलता व सद्भाव की विजय का भी द्योतक है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दीपावली पर्व का आयोजन तब से होता आ रहा है, जब लंका विजय एवं 14 वर्ष के वनवास के प्रश्चात भगवान श्रीराम, माता सीता और अपने अनुज लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या पहुंचे थे। उनके आगमन पर अयोध्यावासियों ने हर्षोल्लास से अमावस की काली रात को दीपकों के प्रकाश से आलोकित कर दिया। प्रकाश पर्व दीपावली उसी परम्परा को जीवन्त करता है। राज्य सरकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को 'दीपोत्सव' के आयोजन के माध्यम से पुनप्र्रतिष्ठित कर, सम्पूर्ण  विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से

श्यामदेउरवा पुलिस ने की बैंकों की सघन चेकिंग

Image
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा स्थित वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत  पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी दी गई। बाइक चालको को हेलमेट और चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने की सख्त निर्देश भी दिए गए। वाहन चेकिंग से लोगो में सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता भी देखने को मिली बाइक सवार हेलमेट के साथ दिखे नशे में एवम तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों पर पुलिस की खास नजर टिकी रही,उसके बाद श्यामदेउरवा में शुक्रवार को श्यामदेउरवा,परतावल, मंगलपुर,हरपुर,छपिया में  स्थित भारतीय स्टेट बैंक,पूर्वांचल बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,HDFC बैंक में सघन चेकिंग किया गया। और सख्त दिशा निर्देश दिया गया। और वेवजह बैंक में आने वालों से पूछताछ की गयी। वही बैंक में लगे सायरन, अग्निशमन यंत्रों की भी चेकिंग की गयी और सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सख्त रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामचरन,कॉन्स्टेबल अनूप यादव आदि पुलिस बल मौजूद रहे।  

एमएलसी प्रत्याशी का जनसंपर्क

Image
लखनऊ मण्डल के शिक्षक विधायक एमएलसी पद के प्रत्याशी उमा शंकर चौधरी ने डा अमिताभ पाण्डेय जी के साथ शिक्षकों से संपर्क किया,विजयी बनाने की अपील की।

जीएसटी के बाद जिला पंचायत टैक्स काटने पर व्यापारियों में आक्रोश

Image
जीएसटी टैक्स के बावजूद जि0पं0 टैक्स काटने पर आक्रोशित चौहान गुट व्यापारी, डीएम को ज्ञापन    रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने लगातार व्यापारियों पर जनपद भर में जीएसटी टैक्स देने के बावजूद जिला  पंचायत द्वारा कर टैक्स रसीद काटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने निंदा करते हुए प्रदेश व जनपद टीम के नेतृत्व में जिला पंचायत की खिलाफ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने प्रशासन को अवगत कराया कि जब हमारा व्यापारी जीएसटी टैक्स दे रहा है उसके बावजूद भी जिला पंचायत की ओर से जबरन जिला परिषद टैक्स काटना व्यापारियों का शोषण है यही नही रशीद में मोबाइल की दुकान को आईस्क्रीम की दुकान दिखाकर व्यापारी को गुमराह कर कार्यालय दौड़ाने पर मजबूर किया जाता है। प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि इस दीपावली त्योहार पर किसी तरह से व्यापारियों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह ने कहा कि धरई चौराहा मेहंदीगंज सहित नसीराबाद के व्यापारियों पर कर टैक्स की रशीद काटने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है व्यापारी प्रदर्शन के लिए

मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Image
लखनऊ: 21 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड' के अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली और कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम देश के सभी शहीद पुलिसजनों, जिन्होंने वर्ष 2018-19 में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले इन जवानों में उत्तर प्रदेश पुलिस के 05 बहादुर कार्मिक शामिल हैं। इन जवानों ने उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए, इस वर्ष गणतन्त्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 100 पुलिसकर्मियों को 'उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह' तथा 400 पु

भाजपा की पैदल यात्रा संपन्न

Image
आज छतोह में संकल्प यात्रा में विभिन्न गांवों में पैदल यात्रा करके लोगो को साफ सफाई एंव प्लास्टिक के बारे में जागरुक किया गया।  कार्यक्रम में सलोन विधायक  श्री दल बहादुर कोरी जी, कार्यक्रम मंडल प्रमुख श्री सुखवीर सिंह मोनू जी मंडल संयोजक श्री मदन तिवारी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह जी, श्री कमलेश वैश्य जी, श्री विवेक तिवारी जी, श्री राघवेन्द्र पांडेय जी, श्री विवेक सिंह जी सहित सैकडो कार्यकर्ता एंव क्षेत्रवासी शामिल रहे।

परतावल-कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में शिव राष्ट्र सेना विरोध प्रदर्शन

Image
अखिलेश दुबे की रिपोर्ट महराजगंज:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार हो हुई हिन्दू महा सभा के तेज तर्रार नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जा रहा है इस निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के रूप में गेरूआ कुर्ता पहन कर एवम हाथ मे मिठाई का डब्बा ले कर आये दो युवकों ने मिठाई के डिब्बे में रखे हथियारों से हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर फरार हो गए इस हत्या काण्ड से सभी हिंदूवादी संगठनों में भूचाल आ गया हिन्दू वादी संगठनों के कुछ नेताओं ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कमलेश तिवारी को मुहैया कराई गई। सुविधाओं को वापस लेने के फैसले पर भी सवाल खड़ा कर दिया वही दूसरी तरफ कमलेश तिवारी के पुत्र ने पुलिसिया कार्यवाही पर अविश्वास जता दिया जिससे इस हत्याकांड की चहूंओर निंदा की जा रही है सभी संगठन अपने अपने तरीकों से कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध प्रदर्शन का ब्यापक आयोजन कर रहे हैं विगत कुछ दिनों पहले युवा छात्र नेता कबीर तिवारी की बस्ती में दिनदहाड़े हत्या और अब कमलेश तिवारी हत्याकांड ने वर्तमा

कांग्रेसियो ने की छात्र नेता से मुलाकात

Image
लखनऊ 21 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनेां ने नैनी सेन्ट्रल जेल, इलाहाबाद पहुंचकर नैनी सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध छात्र नेता श्री अखिलेश यादव एवं अन्य नेताओं से मुलाकात की। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उ0प्र0 सरकार ने छात्र परिषद के विरूद्ध छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं के खिलाफ गैर लोकतांत्रिक एवं तानाशाहीपूर्ण दमनात्मक कार्यवाही करते हुए श्री अखिलेश यादव एवं अन्य छात्र नेताओं को जेल भेज दिया है, जिनसे मिलने उक्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं अन्य नेतागण नैनी जेल गये और जेल में बन्द छात्र नेताओं से मुलाकात की। छात्र नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होने कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का संदेश दिया, जिसमें श्रीमती गांधी ने छात्र आन्दोलनों से डरी सरकार द्वारा छ

कांग्रेस नेताओं ने सरकारी योजनाओं पर की परिचर्चा

Image
लखनऊ 21 अक्टूबर। पंद्रहवें वित्त आयोग भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्व प्रस्तावित बैठक के तहत आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 अनूप पटेल शामिल रहे, ने वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन0के0 सिंह सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ बैठक में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के बेहतर आर्थिक विकास हेतु अपना सुझाव प्रस्तुत किया। बैठक में शामिल होने के पूर्व कांग्रेस के सदस्यों ने कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा'मोना' जी के साथ वित्त आयोग के समक्ष रखे जाने वाले सुझावों पर गहन विचार-विमर्श किया। वित्त आयोग के समक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद एवं डाॅ0 अनूप पटेल ने सुझाव रखते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग ने केन्द्र सरकार द्वारा उ0प्र0 को केन्द्रीय करों में से 42 प्रतिशत धनराशि देने का निर्धारण किया था लेकिन प्रदेश का शेयर घटाकर 17.95 प्रतिशत कर दिया गया। यह उ0प्र0 राज्य का भारी नुकसान था। केन्द्र के साथ प्रदेश में जिस प्रकार जीएसटी लागू किया

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलंपियाड एक्सपो-2019 का आयोजन

Image
अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड एक्सपो-2019 का तीसरा दिन देश-विदेश के खिलाड़ियों में पदकों के लिए जबरदस्त जोर-आजमाइश लखनऊ, 21 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड 'एक्सपो-2019' के तीसरे दिन आज देश-विदेश के खिलाड़ियों ने पूरे जोशो-खरोश से विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया और अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से दर्शकों का मन जीत लिया। कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जहाँ नेपाल के बाल खिलाड़ियों ने कई स्वर्ण पदक जीतकर अपना सिक्का जमाया वहीं एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी प्रकार साॅकर प्रतियोगिता में भी दर्शकों को भरपूर रोमांच व उत्साह का नजारा देखने को मिला।  'एक्सपो-2019' के अन्तर्गत आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित कराटे की प्रतियोगिता में जोरदार दमखम, कला-कौशल, तकनीक व हुनर का नजारा देखने को मिला। जहाँ एक ओर दुर्गा शैक्षिक गृह, भुटवल, नेपाल से पधारे दर्शन भुसाल ने बालकों की 7 से 9 आयुवर्ग की काटा प्रतियोगिता में स्

स्नातक एमएलसी प्रत्याशी हरिकिशोर के समर्थन में बैठक

Image
मैनपुरी सर्किट हाउस में आगरा स्नातक चुनाव से संबंधित एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी, कर्मठ  प्रान्तीय महामंत्री श्री संजय सिंह, जुझारू, संघर्षशील कोषाध्यक्ष परम श्रद्धेय श्री शिव शंकर पांडेय, आगरा स्नातक क्षेत्र के बहुत ही संघन्ष्ठि नेता परम आदरणीय श्री हरिकिशोर तिवारी ,प्राथमिक शिक्षक संघ मैनपुरी के सभी ब्लाक अध्यक्षों से  वार्ता कर अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाने की अपील की। जनपद-मैनपुरी के समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के साथियों द्वारा भरे गए फार्म आदरणीय हरिकिशोर तिवारी जी को सौंपे गए । एवं अभी 1000 फार्म और भरकर जल्द से जल्द प्रदान करंगे । इस अवसर पर माननीय महामंत्री श्री संजय सिंह जी ने कहा शिक्षक, कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा के लिए श्री हरिकिशोर तिवारी जी को भारी मतों से जिताने की आवश्यकता है । आदरणीय कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर पांडेयजी ने कहा शिक्षकों  व कर्मचारियों की आवाज़ को सदन में उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाये। आगरा स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी श्री हरिकिशोर तिवारी जी ने कहा चुनाव लड़ने की

कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलकर प्रकट की शोक संवेदना

Image
लखनऊ 20 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा'मोना' जी आज दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को सायं महमूदाबाद (जनपद सीतापुर) पहंुचें, जहां लखनऊ में हुई हिन्दू समाज पार्टी के नेता स्व0 कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या पर उनके आवास पर पहुंचकर उनकी मां एवं परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। उ0प्र0 के मुख्यमत्री योगी जी तानाशाह बन गये हैं और राजतन्त्र के राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं इसीलिए वह पीड़ित परिवार के घर आने के बजाय उन्हें अपने पास बुलाकर मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में मा0 सुप्रीम कोर्ट को भी टिप्पणी करनी पड़ी कि यहां जंगलराज है। पीड़ित परिजनों ने उन्हें बताया कि वह सरकार के रवैये से असंतुष्ट हैं। सरकार परिवारीजनों की भावनाओं को नजरंदाज एवं आहत कर रही है। इस बात को लेकर परिवारजनों में मौजूदा सरकार के प्रति

महराजगंज-पोषण चौपाल में रहा खान-पान और स्तनपान पर जोर

Image
सवांददाता महराजगंज सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट :- ग्राम पंचायत कवलदह आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगा पोषण चौपाल महराजगंज:- धानी ब्लाक के ग्राम पंचायत शिलदह उर्फ कवलदह प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण चौपाल लगाया गया। जहाँ पर हरी सब्जियां का प्रदर्शन कर खान-पान और स्तनपान पर जोर दिया गया। चौपाल में उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती रजक एवं रंभावती ने खान-पान पर विशेष ध्यान देने सहित स्तनपान और ऊपरी आहार के बारे में विस्तार से बताया।  चौपाल में हरी सब्ज़ियों का प्रदर्शन कर उसमें पोषण तत्वों के बारे में बताया। गर्भवती महिलाओं से कहा कि वे गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें। एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोली के साथ-साथ हरी साग सब्जियों, चना, गुड़, अंकुरित दालें, मौसमी फल का सेवन करती रहें।        प्रसव के बाद नवजात तो गाढ़ा पीला दूध अवश्य पिलाएं। माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है, ऐसे में कम से कम छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान ही कराएं।      धात्री महिलाएं छह माह तक स्तनपान कराने के साथ ही छह माह के बाद बच्च

टीबी और कुष्‍ठ रोग का भी इलाज कराएंगी आरबीएसके टीमें

Image
सवांददाता महराजगंज सौरभ पाण्डेय अभी तक केवल 38 प्रकार की बीमारियों से पीड़ित बच्चों का ही स्क्रीनिंग कराती  2025 तक टीबी को जड़ से समाप्‍त करने में शुरुआती बच्‍चों की जांच जरुरी महराजगंज:- स्‍कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करके बीमार बच्‍चों का निःशुल्क‍ इलाज कराने वाली राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम(आरबीएसके) की टीम अब टीबी और कुष्‍ठ रोग से पीडि़त बच्‍चों की भी पहचान करेंगी। पहचान करने के बाद इनका निर्धारित केन्‍द्रों पर उचित इलाज कराया जाएगा।  उक्त बातें जिला क्षय रोग अधिकारी/ एसीएमओ डाक्टर विवेक श्रीवास्तव ने जिला क्षय रोग चिकित्सालय के सभागार में आरबीएसके टीम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले टीम के सदस्‍यों के द्वारा कुल 38 प्रकार के रोगों को देखा जाता था, लेकिन अब टीबी और कुष्‍ठ रोग के लक्षणों की भी पहचान बच्‍चों के अन्‍दर की जाएगी।  डिप्टी सीएमओ डाक्टर आइए अंसारी ने बताया कि भारत सरकार ने टीबी को वर्ष 2025 तक जड़ से समाप्‍त करने का संकल्‍प लिया है। ऐसी स्थिति में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है। बच्‍चों के अन्‍दर से जब रोग समाप्‍त

परतावल-घटिया मटेरियल से हो रहा निर्माण,सरकारी धन का बंदरबांट करने में लगे जिम्मेदार

Image
अखिलेश दुबे की रिपोर्ट परतावल:- यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'कायाकल्प' में भी लूट मची हुई है । सर्व शिक्षा अभियान को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 'कायाकल्प' योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत कर सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए अभियान चलाया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करा कर अपनी जेब भरने में लगे हैं।ताजा मामला परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत महादेवा उर्फ बलुआभार का है। ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय में 'कायाकल्प' योजना के तहत विद्यालय में टायल्स लगवा रहे हैं। ग्राम प्रधान द्धारा कराए जा रहे इस कार्य में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मानक के विपरित सीमेंट की मात्रा से मसाला बनाकर सरकारी धन को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।