Posts

Showing posts from September, 2020

डाक विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़ा आयोजन का मुख्य पोस्टमास्टर जनरल केके सिन्हा ने किया शुभारम्भ

Image
डाक विभाग द्वारा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश कार्यालय में हिन्दी पखवाडे़ का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हुआ। मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उ.प्र. परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ, श्री कृष्ण कुमार यादव ने सचिव, डाक विभाग का संदेश पढ़कर लोगों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया। निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) मो. शाहनवाज अख्तर ने परिमंडलीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपनेे सम्बोधन में कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाया जाना चाहिये। हिन्दी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है, ऐसे में हम सभी को रोजमर्रा के सरकारी कार्यों में हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो जैसे लिखी जाती है वैसे ही प

यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी , मंहगा डीजल होने से किसान परेशान:चौधरी सुरेश निर्मल

 सन्दीप मिश्रा रायबरेली । काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सलोन विधान सभा चौधरी सुरेश निर्मल ने बारा, पछुआ बारा, पूरे कलन्दर, निनांवा आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्यायें समझी और समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। चौधरी सुरेश निर्मल ने कहा कि खाद-पानी के अभाव से किसान मायूस है। यूरिया खाद 266 रूपये की बोरी 400 से 500 रूपये ब्लैक में बिक रही है। खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की है। डीजल मंहगा होने के कारण किसान परेशान है। किसानों केपास क्रय शक्ति न होने के कारण डीजल नहीं खरीद पा रहे हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण नलकूप बन्द पड़े हैं। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आता है, जिससे खेत सूख रहे हैं। इस अवसर मुख्य रूप से संदीप तिवारी, सुरेश यादव, छेदीलाल वर्मा, जितेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, मुन्ना यादव, राहुल यादव, सागर यादव, प्रवीन यादव, राम सुमेर यादव, रवि विश्वकर्मा, रामजास यादव, रविशंकर यादव, अभिनाष विश्वकर्मा, विपिन यादव, रामराज यादव, विकास यादव, दिलीप निर्मल, धीरेन्द्र निर्मल, प्रमोद सरोज, अजय केसरवानी, ब्रजेश कुमार,

खेतिहर मजदूर का बेटा बना आबकारी निरीक्षक,माँ-बाप के सपनों को बेटे ने किया साकार

रायबरेली । नवीन छात्रावास रायबरेली में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले सुरजीत सरोज ने पी.सी.एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर आबकारी निरीक्षक बन गये हैं। इस समाचार की जानकारी होते ही उनके परिवार, समाज व जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी। सुरजीत सरोज के पिता नन्द लाल सरोज खेतिहर, मजदूर है। इनकी मां श्रीमती पुष्पा देवी भी खेतिहर मजदूर है। राष्ट्रीय पासी सेना के तत्वाधान में सुरजीत सरोज का स्वागत नवीन छात्रावास घोसियाना, रायबरेली में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय पासी ने कहा कि सुरजीत सरोज ने अपने परिश्रम से जिले व समाज का मान बढ़ाया है। माँ-बाप के सपनों को साकार किया। राष्ट्रीय पासी सेना ने सुरजीत सरोज को फूल मालाओं से स्वागत किया। मिष्ठान वितरण किया गया। स्वागत करने से पूर्व परिसर में स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया, जिनके संघर्षो का परिणाम है कि एक दलित का बेटा पी.सी.एस. अफसर बना। युवा वर्ग के लिए सुरजीत सरोज प्रेरणाश्रोत बनेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से देशराज पासी, हनुमान पासी, राम प्रसाद बौद्ध, सी.बी. गौतम, सुमित रावत, शिवम शर्मा, आलोक पासी, शशि कुमार, आशीष कुमार

सरकार की ट्रांसफर नीति जनता को धोखा देने वाला सिद्धांत: ऊषा सिंह

Image
 सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश । प्रदेश सरकार द्वारा एक साथ आईपीएस अफसरों के तबादलों पर रायबरेली कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी ऊषा सिंह ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जिले को नहीं संभाल पा रहा था उसका गैर जनपद में स्थानांतरण करने का क्या औचित्य था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अफसरशाही के के बीच भ्रष्टाचार की होड मची हुई है। श्रीमती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ठोक दो की नीत पर चल रही है और सत्ता दल के विधायक अपने ही सरकार पर पलीता लगाने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों से लहूलुहान उत्तर प्रदेश को ट्रांसफर का मरहम लगाने का सरकार प्रयास कर रही है जबकि वह जनता को यह नही बता पा रही है कि एक जिले में अपराध रोकने में विफल कप्तान दूसरे जिले में जाकर कैसे अपनी नीति को बदल देगा। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश सरकार मे तो सचिवालय तक भ्रष्टाचार पहुंच चुका है और सचिवालय में जब ठगी का काम चलता हो तो सरकार का रिजल्ट क्या होगा यह जनता को बताने की जरूरत नहीं है। बताते चलें कि सरकार ने

मधुबन मार्केट के सामने बनी सड़क शुरू से रही विवादों में, नगर विकास मंत्री के आगे 'श्री' और मुख्यमंत्री का सीधे-सीधे नाम से संबोधन का लगा पत्थर,

Image
सन्दीप मिश्रा ,उत्तर प्रदेश । एक तरफ विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की हीला हवाली होने पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए जा रहे हैं । तो दूसरी तरफ रायबरेली नगर पालिका परिषद की ओर से सत्यनगर में बन रही इंटर लॉकिंग सड़क शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है । जहां रोड के बनाए जाने के औचित्य पर ही स्थानीय नागरिकों ने सवाल खड़ा किया था। तो वहीं सीवर लाइन ना होने के बावजूद रोड का निर्माण करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाना भी मोहल्ले वासियों को नागवारा गुजर रहा था। लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी आखिरकार रोड बनकर तैयार हो गई है। अब जब रोड बनकर तैयार हो गई है तो उसके लोकार्पण के लिए लगे पत्थर पर भी लोगों ने सवालिया निशान लगा दिए। क्योंकि नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत बनी इस सड़क पर लगे पत्थर में लिखा है श्री आशुतोष टंडन मा नगर विकास मंत्री और उसी के बगल में योगी आदित्यनाथ मा मुख्यमंत्री उ0 प्र0। इसी को लेकर सबसे बड़ा सवाल उठता है कि एक तरफ नगर विकास मंत्री के आगे 'श्री' शब्द का संबोधन किया गया है तो दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीधे-सीधे नाम से ही संबोध

'हिंदी दिवस' विशेष : तीन पीढ़ियों संग हिन्दी के विकास में जुटे हैं डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Image
  हिंदी के विकास में निरंतर तत्पर हैं डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव की तीन पीढ़ियाँ, देश-विदेश में शताधिक सम्मान प्राप्त   हमारे देश में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को ही संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हिंदी को लेकर तमाम विद्वान, संस्थाएँ, सरकारी विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इन सबके बीच एक परिवार ऐसा भी है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ हिंदी और हिंदी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए निरंतर अपने लेखन के माध्यम से प्रयासरत हैं। भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सम्प्रति लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव के परिवार में उनके पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ पत्नी आकांक्षा यादव और दोनों बेटियाँ अक्षिता और अपूर्वा भी हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रहे हैं। देश-विदेश में तमाम सम्मानों से अलंकृत यादव परिवार की रचनाएँ प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ रेडियो और दूरदर्शन पर भी प्रसारित होती रहती हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्

लैब टेक्निशियन संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की मुलाकात

Image
रायबरेली। आज लैब तकनीशियन संघ रायबरेली ने नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  बुके भेंट कर लैब टेक्नीशियन संघ ने सम्मानित किया। इस मौके पर नव नियुक्त लैब टेक्नीशियन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शुभकामनाएं दी इस मौके पर लैब टेक्नीशियन संघ के पदाधिकारियों ने नवागंतुक लैब टेक्नीशियन के वेतन एवम अन्य समस्याओ के निराकरण हेतु संघ के अध्यक्ष एस के सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मद्धेशिया एवम मंत्री राजकुमार सिंह के द्वारा ज्ञापन दिया गया | नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्याओ के समाधान एवम शीघ्र वेतन आहरण हेतु अस्वासन दिया |​

पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे काॅमन सर्विस सेंटर, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी 73 जनोपयोगी सेवाएं - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Image
लखनऊ जीपीओ व प्रधान डाकघरों में आरंभ हुई कॉमन सर्विस सेंटर, शीघ्र ही अन्य डाकघरों में भी उपलब्ध होगी सेवा-डाक निदेशक केके यादव कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। लखनऊ जीपीओ में पायलट फेज के तहत इसे आरम्भ करने के बाद अन्य प्रधान डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया गया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र में जीपीओ के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, फैजाबाद, अकबरपुर प्रधान डाकघरों में काॅमन सर्विस सेंटर आरम्भ हो गए हैं। शीघ्र ही इसे एलएसजी लेवल तक के अन्य चयनित डाकघरों और चुनिन्दा शाखा डाकघरों में भी आरंभ किया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब डाकघर से एक ही छत के नीचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की पब्लिक से जुड़ी कामन सर्विस की 73 सेवाएं मिलेंगी। जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन, यही नहीं प्र

पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे काॅमन सर्विस सेंटर, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी 73 जनोपयोगी सेवाएं - डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Image
रायबरेली प्रधान डाकघर में भी आरंभ हुआ कॉमन सर्विस सेंटर, शीघ्र ही अन्य चयनित डाकघरों में भी होगा आरम्भ कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। लखनऊ जीपीओ में पायलट फेज के तहत इसे आरम्भ करने के बाद अन्य प्रधान डाकघरों में भी इसे आरम्भ किया गया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र में जीपीओ के अलावा बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, फैजाबाद, अकबरपुर प्रधान डाकघरों में काॅमन सर्विस सेंटर आरम्भ हो गए हैं। शीघ्र ही इसे एलएसजी लेवल तक के अन्य चयनित डाकघरों और चुनिन्दा शाखा डाकघरों में भी आरंभ किया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब डाकघर से एक ही छत के नीचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की पब्लिक से जुड़ी कामन सर्विस की 73 सेवाएं मिलेंगी। जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन, यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, पी

कोरोना संकटकाल में संजीवनी बनकर आए हैं डाकघर

Image
 रायबरेली में पिछले 2 महीनों में घर बैठे साढे नौ करोड़ का किया गया भुगतान रायबरेली । भारतीय डाक विभाग के वृहद नेटवर्क के कारण ही इसे अति आवश्यक गुण सेवाओं में रखा गया एवं लॉकडाउन में भी विभाग की सारी व्यवस्थाएं सुचारू रुप से चलती रही। रायबरेली के डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि 25 जून से अब तक 48000 से अधिक लोगों को 9:30 करोड़ से अधिक धनराशि घर बैठे डाकिया के माध्यम से आहरित कराई गई है। यही नहीं, डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के 13000 से अधिक खाते भी 25 जून से 31 अगस्त के बीच में ही खोले गए। रायबरेली मंडल के डाक अधीक्षक द्वारा किए गए कार्यों की सराहना हर जगह हो रही है। लखनऊ परिक्षेत्र के सभी जिलों में रायबरेली ने आईपीपीबी खाता खोलने एवं एइपीएस ट्रांजैक्शन में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी शानदार कार्यशैली के चलते निदेशक डाक सेवा लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने भी रायबरेली डाक अधीक्षक को शुभकामनाएं दी। जनपद की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था संकल्प फाउंडेशन ने भी डाक अधीक्षक की कार्यशैली को अनुकरणीय बताया एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर

विद्युत विभाग की लापरवाही से पति पत्नी झुलसे पति की मौत

Image
सत्येन्द्र उपाध्याय ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर बाँसी (एसएनबी) विद्युत विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के तमाम गांव में अवैध तरीके से बिजली खींची गई है कही किसी के छत के ऊपर तो कहीं लटकते तार लोगों के मौत का कारण बन रहे हैं अकसरा माफी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से तार गिरने से पति की मौत तो पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है विद्युत विभाग की मनमानी कहें या विभाग की लापरवाही तहसील क्षेत्र के ज्यादातर गांव मैं मानक विपरीत तार खींचे गए हैं कहीं किसी के छत के ऊपर तो कहीं सिंगल तार को दो भागों में बांट कर लटकते हुए तार खींचे गए हैं मानक विपरीत खींचे गए तार की देन रही क्षेत्र के अकसरा माफी में बुधवार की सुबह गांव निवासी 54 वर्षीय वली मोहम्मद अपने पत्नी के साथ घर से निकले ही थे कि ऊपर जर्जर अवस्था में खींचा गया था टूट कर गिर पड़ा और पति पत्नी उसके चपेट में आ गए जिससे पति वली मुहम्मद की मौत हो गई जबकि पत्नी शाहरुनिशा गंभीर रूप से झुलस गई मोहम्मद की लाश देखकर ग्रामीण आक्रोशित आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी किया लोगों को कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही से किए गए कार्य के कार

दहेज उत्पीड़न मामले में मृतका के दोषियों के पर क्षेत्रीय पुलिस का रवैया ढुलमुल, दोषी फरार

Image
दैनिक आदिकाल फतेहपुर । * पूर्व दिवस नवविवाहित की हत्या के मामले में परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर क्षेत्रीय पुलिस का रवैया समझ से परे है।मामला फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के गांव अन्दीपुर मजरे सरांय खालिस का मामला है । जहां दहेज के चलते महिला को प्रताड़ित कर जान से मार दिया।जिससे पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूत्र के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गांव इच्छा का पुरवा मजरे कुंधन पट्टी निवासी सुरेश सिंह ने अपनी पुत्री सोनम सिंह का विवाह असोथर थाना क्षेत्र के गांव अन्दीपुर मजरे सराय खालिस के निवासी सज्जन सिंह पुत्र सीताराम के साथ लगभग एक साल पहले किया था। जिसको ससुराल पक्ष वालों की तरफ से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की के पिता सुरेश सिंह का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने मेरी पुत्री का गला दबाकर हत्या की है। जिसकी लिखित शिकायत असोथर थाना प्रभारी को लिखित रूप से दी जा चुकी है। लेकिन अभी पुलिस जांच का बहाना कर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है।​