Posts

Showing posts from June, 2020

कोविड-19 के खिलाफ तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षात्मक चश्मा

Image
इस चश्मे को कुछ इस तरह से बनाया गया है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को खतरनाक एरोसॉल के साथ-साथ अन्य निलंबित कणों से बचाया जा सकता है डॉ सुरेंदर एस. सैनी : “इस सुरक्षात्मक चश्मे का उपयोग स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा आम लोग भी कर सकते हैं”   कोविड-19 से लड़ रहे अग्रिम पंक्ति में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की माँग बढ़ रही है। इस दिशा में कार्य करते हुए केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ के शोधकर्ताओं ने ऐसा सुरक्षात्मक चश्मा बनाने की तकनीक विकसित की है, जो कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस, सफाई कर्मचारियों और आम लोगों को संक्रमण से बचाने में मददगार हो सकता है। पलकों के भीतर आँख की पुतलियों को चिकनाई देने वाली नेत्र श्लेषमला झिल्ली (Conjunctiva), शरीर में एकमात्र आवरण रहित श्लेष्म (Mucous) झिल्ली होती है। आँखें खुलती हैं तो नेत्र श्लेषमला झिल्ली बाहरी वातावरण के संपर्क में आती है, जो अनजाने में वायरस के प्रवेश का कारण बन सकती है। सीएसआईओ के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह सुरक्षात्मक चश्मा इस चुनौती स

*चायनीज एप पर बैन लगने के बाद सदर सांसद रवि किशन ने जताया शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार*

Image
*सौरभ पाण्डेय* *देश के सम्मानित नागरिकों से की अपील कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले का करें स्वागत* *गोरखपुर*:- गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने चायनीज एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद देश के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत किया है। सांसद रवि किशन ने कहा कि आत्म निर्भर भारत बनने के लिए यह एक बड़ा कदम है प्रधानमंत्री ने एप्प पर प्रतिबंध लगाकर चीन को यह बताने का प्रयास किया है कि भारत अब आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है भारतीय किसी देश के मोहताज नही वो चाहें तो कुछ भी सम्भव है मैं श्रधेय प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करता हूँ चाइना की आर्थिक स्थिति को खराब कर हम उसे बहुत हद तक कमजोर बना सकते हैं जिससे सब मिल कर हम भारत को आत्म निर्भर बनाने का एक अच्छा अवसर भी है। मैं अपने पूरे भारत वासियों से अपील करना चाहता हूं कि अब हमको आत्म निर्भर बनाना होगा इसके लिए चायनीज सामानों की आदत से उबरना ही होगा हमारे देश के पैसे से चीन अपने आपको मजबूत बना रहा है अब समय आ गया है कि उसको उसी की भाषा मे जबाब दिया जाय किसी भी देश की ताकत उसकी अर्थ व्यवस्था होती और चाइना हम से ही पैसा कमा कर हमी को आँख दिखा र

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
  आदिकाल संवाददाता कानपुर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिला व उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तारी की उनकी बिना शर्त रिहाई व पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेहरमी से लाठीचार्ज किया गया उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। अब गिरफ्तारी का कारण सीएए/एनआरसी के आंदोलनों में सहभागिता बता रही है शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तार करना कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है।शाहनवाज़ आलम लगातार जनता की आवाज़ उठाकर जनहित के कार्यों में दिन-रात देश व जनता की सेवा में लगे रहते है प्रदेश की योगी सरकार को यह नागवार गुज़र रहा था कि सरकार भाजपा की और सेवाभाव का जज़्बा प्रदेश के विपक्ष के कद्दावर नेता के पास उनको यह मंज़ूर नही था अभी सेवाभाव का फल हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष

लखनऊ हयात ज़फर हाशमी ने दी गिरफ्तारी

Image
आदिकाल संवाददाता कानपुर आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शहनावाज़ आलम को कल देर रात लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। निरन्तर कारण पूछने के बावजूद प्रदेश शासन व प्रशासन द्वारा ना बताए जाने पर आज युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने लखनऊ पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ गिरफ्तारी दी। मांग की गई कि प्रदेश सरकार अपनी दमनकारी नितियां बन्द करे और बेगुनाहों पर कार्रवाई ना करे शहनावाज आलम को तत्काल रिहा किया जाए वरना प्रदेश भर में प्रदर्शन किये जाएंगे। कानपुर से शहनावाज़ आलम के समर्थन में गिरफ्तारियां देने पहुचें जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद फैसल, आदिल कुरैशी, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफियान, सकलैन शेख, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी आदि ने लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय के बाहर गिरफ्तारी दी जिसके बाद सभी को ईको गार्डन ले जाया गया। हाशमी ने कहा कि शहनावाज़ आलम मेरे संघर्षशील साथी हैं उनके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।

*मानव सेवा क्लब के द्वारा कोरोना योद्धा राशि पाराशरी को किया सम्मानित ।*

Image
  आदिकाल प्रतिनिधि अमित मिश्रा बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को समाज सेविका अधिवक्ता राशि पाराशरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राशि पाराशरी ने कोरोना आपदाकाल में अपने घर परिवार की परवाह किये बगैर भूख से बेहाल लोगों को भोजन उनके घर जाकर बांटा , घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये,कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी, चिकित्सक और मीडिया कर्मियों का सम्मान जैसे अति प्रशंसनीय कार्य किये। इन सामाजिक और मानव सेवा के कार्य करने पर क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, महासचिव अभय सिंह भटनागर और कल्पना सक्सेना ने उनके जनकपुरी स्थित आवास पर पहुंचकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।​

गोल्हौरा पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा 25 जून को हुई थी युवती की हत्या

Image
  सिद्धार्थनगर ..सत्येन्द्र उपाध्याय /दिनांक 25.06.2020 के सांय 17:30 बजे थाना गोल्हौरा के एकडेंगवां ग्राम के मुनिश्वर प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित एक कमरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान दिनांक 26.06.2020 को कुमारी विंजन पुत्री चिनकू गौड उम्र लगभग 20 वर्ष निवासिनी ग्राम उस्की थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई। मृतका के पिता चिनकू गौड पुत्र स्व0 बुधिराम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दिनांक 26.06.2020 को थाना गोल्हौरा पर मु0अ0सं0 94/20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौरान अन्वेषण यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका विंजन का प्रेम सम्बन्ध अब्दुल रहमान पुत्र नबाव निवासी सेखुईयां थाना गोल्हौरा से लगभग एक वर्ष से था । पिछले कुछ माह से मृतका विंजन की भाभी रेनू पत्नी दिलीप गौड से भी अब्दुल रहमान की लम्बी बात-चीत होने लगी थी । दिनांक 23-24.06.2020 की रात्रि में रेनू गौड अपनी ननद विंजन को सुनियोजित तरीके से एकडेंगवां ग्राम के मुनिश्वर प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में ले गयी। वहॉ पर अब्दुल रहमान व रेनू गौड द्वारा विंजन की उसके दुपट्टे से गला

उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आशीष द्विवेदी के निर्देश पर बछरावां व सरेनी विधानसभा से विधायक रामनरेश रावत एवं धीरेंद्र सिंह को व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन

उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश संगठन के आवाहन व जिला इकाई अध्यक्ष आशीष द्विवेदी के निर्देश पर बछरावां व सरेनी विधानसभा से विधायक रामनरेश रावत एवं धीरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रेषित किया गया व मांग की गई कि प्रदेश की मंडी समितियों से मंडी शुल्क पुरतः समाप्त किये जाए। व्यापारी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा अथक व्यापारी संघर्ष के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा मंडी समितियों को समाप्त करने का आदेश गजट नोटिफिकेसशन द्वारा दिया गया किन्तु समिति परिसर राज्य सरकार के अधीन होने के कारण उ0प्र0 सरकार द्वारा व्यापारी हित मे निर्णय लिया जाना शेष है संगठन व व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायको को इस आशय के साथ मांग पत्र सौपा कि वे हमारी समस्या से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराते हुवे निराकरण कराएंगे। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में एक ही दल की सरकार व प्रधानमंत्री जी का अनुकरण करने वाले प्रदेश मुखिया के राहते हुवे एक ही व्यापारिक समस्या पर दोनों सरकारों में विरोधाभास होना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यापारी पद

नयी पहल ने बच्चों को पाठन सामग्री की वितरित

Image
आदिकाल संवाददाता कानपुर आज सोमवार को नयी पहल परिवार समिति ने गरीबो और असहायो की मदद के लिए समाज के कई लोग और संस्थाये काम करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को भलि-भांति निभा रही है और लोगों का सहारा बन रही है। इसी नयी पहल संस्था द्वारा लगातार गरीबो व असहायो की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया जाता है।विद्यालय के नये सत्र प्रारम्भ होने से पहले बच्चों की दशा जानकर उनकी पढ़ाई में आ रही समस्या का निदान किया इस उपलक्ष्य में परिवार ने बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की यह कार्यक्रम शहर के टाट मील क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में किया गया लंबे समय से यह संस्था लोगों के बीच उनकी सेवा कर रही विमल शाह जी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी संस्था द्वारा लगातार जरूरतमंदो की मदद होती है ऐसी ईश्वर हमपर कृपा करे।हमारी संस्था के लोग सदैव इस सेवा कार्य के लिए तत्पर रहेगे।

मिशन योगी अगेन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष की कमान युवा नेता अजीत सिंह को बनाने पर पार्टी में खुशी की लहर

Image
रायबरेली ।प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को और गति देने के लिए अपने शाखाओं में लगातार वृद्धि कर रही है और इसके साथ साथ प्रदेश में युवाओं को कमान सौंपने का कार्य किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए जिले के युवा नेता अजीत सिंह को मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश का जिला अध्यक्ष बनाने पर भाजपा नेता अतुल सिंह ने अपने कार्यालय पर मुंह मीठा करा कर बधाई दी तथा भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों को समाज में गति देने के लिए गरीब पिछड़े वर्ग को भाजपा के साथ जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनको आम जनता तक पहुंचाने के लिए युवा नेता अजीत सिंह के कंधों पर यह कमान तथा पार्टी को और अधिक ऊंचाई तक ले जाए इसलिए पार्टी के द्वारा उन्हें जिले की कमान सौंपी गई है इस मौके पर आशीष शुक्ला हरेंद्र सिंह राहुल तिवारी आशुतोष कुमार आदि लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी

जय भारत मंच के इंद्रेश कुमार ने वेबीनार के माध्यम से की कोरोना की चुनौतियों पर चर्चा।

Image
आदिकाल संवाददाता । अपनी प्राचीन संस्कृति को अपनाने से हम सब की भलाई- ठा0 मयंक प्रताप सिंह जय भारत मंच के प्रेरक श्री इन्द्रेश कुमार जी ;अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से सम्बोधन किया तथा कोरोना वैश्विक महामारी एवं चुनौतियों तथा जय भारत मंच की उसमें भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की उन्होने कहा कि हमें अपनी प्राचीनतम संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि हमारी प्राचीन संस्कृति कहीं न कहीं वैज्ञानिक प्रकृति की है उन्होने कहा कि चीन के द्वारा अपनाई जा रही विस्तार नीति एक दिन चीन के पतन का कारण बनेगी। प्रत्येक भारतीय को चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार करना होगा तभी हम सभी मोर्चों पर सफल हो पायेंगे साथ ही भारत में निर्मित वस्तुओं को उन्नत किस्म का बनाना होगा उन्होने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भारत का अभिन्न अंग है और भारत उसको प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है शहीद केप्टन विजयंत थापा के पिता कर्नल वीरेंद्र थापा जो वर्चुअल संवाद के द्वारा जुड़े हुए थे। उन्होने कहा भारत कभी भी युद्ध का समर्थक नहीं रहा है लेकिन यदि भारत पर युद्ध थोप

भारत चीन का डिजिटल वार शुरू

Image
नई दिल्ली भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक ITik Tok Ban) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है। नीचे देखिये सूची 59 एप बैन किये गए हैं

प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑडिट की तिथियों में परिवर्तन किये जाने को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Image
🎪विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देशों का होने जा रहा है खुला उल्लंघन- जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय आदिकाल । संवाददाता उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों का जिला कार्य समिति के सदस्यों का एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और निराकरण करने की माँग किया। जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 14 मार्च 2020 को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय बंद कर दिए गए थे जिसके फलस्वरूप अधिकांश स्कूलों द्वारा विद्यालय विकास अनुदान (कम्पोजिट ग्रांट) का उपयोग नहीं किया जा सका है साथ ही कुछ विद्यालयों में कार्य तो कराया गया लेकिन संबंधित खातों से धनराशि आहरित नहीं की गई ऐसी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित तिथियों में ऑडिट कराया जाना न्याय संगत नहीं है। बीएसए कार्यालय में उपस्थित सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी उन्नाव ने प्रति

रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना ,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,हत्या के बाद बेखौफ गांव में रुका रहा हत्यारा भाई

Image
सन्दीप मिश्रा/ लखनऊ। मोहनलालगंज के डेहवा में खेत पर सो रहे 65 वर्षीय किसान भभूति मौर्य की सगे बड़े भाई राम शंकर मौर्य ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खून से सने कपड़ो के साथ आरोपी वापस गांव पहुचा। और ग्रामीणो से भाई की हत्या किये जाने की बात कह कर लोगो से पुलिस को मौके पर बुलाने की बात कहने लगा। जिसके बाद मृतक के परिजन खेतो की तरफ भागे जहां किसान मृत पड़ा था। मृतक के शरीर पर कई कुल्हाड़ी के जख्म थे। आस-पास खून बिखरा पड़ा था। पास में ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी। सूचना पाकर एसीपी संजीव सिन्हा व इंस्पेक्टर रफी आलम मौके पर पंहुचे और अरोपी को हिरासत में लेने के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे संजीव सिन्हा ने बताया आरोपी भाई से गहनता से पूछताछ की जा रही है। हत्या किए जाने का कोई पछतावा नही—– घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की हत्यारे को अपने भाई की हत्या किए जाने का कोई पछतावा नही था बेखौफ गांव में ही रुका रहा।और पुलिस को बुलाने की बात कहता रहा। आरोपी इसके पहले भी अपने ही

बसपा के नेता कुलदीप सिंह चौधरी हुए सपा में शामिल।

Image
आदिकाल प्रतिनिधि अमित मिश्रा बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान के समक्ष सपा नेता पीर मोहम्मद ने बहुजन समाज पार्टी के दलित समाज के कद्दावर नेता कुलदीप सिंह चौधरी को समाजवादी पार्टी में शामिल करवाया। कुलदीप सिंह जी ने अपने एक बयान में कहा कि कहने को बहुजन समाज पार्टी दलितों की पार्टी है लेकिन वहां पर दलित समाज के लोगों को कोई भी मान सम्मान नहीं मिलता। इसलिए हमने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को स्वीकार किया । इस मौके पर कुलदीप सिंह चौधरी के साथ तमाम साथी रन पाल सिंह, चंद्र प्रकाश,अतुल चौधरी, चंद्र प्रकाश और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य पूर्व मंत्री अताउर रहमान, जिला महासचिव सत्येंद्र यादव , जिला प्रवक्ता मोंटी शुक्ला , बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खान,जिला सदस्य चौधरी विजेंदर सिंह, कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेताजी, अखलाक नेताजी, नगर महासचिव फैजल इस्लाम,तस्लीम अंसारी ठेकेदार,इमरान रजा, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, शकील रजा फास्ट, असलम खां,सलीम सलमानी एवं मी

*बेटी की शादी से दो दिन पहले पेड़ पर लटका मिला. पिता का शव*

Image
वरिष्ठ संवाददाता बरेली सावरखेड़ा गांव में आज एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला । दो दिन बाद ही उसकी बेटी की शादी होनी है। शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ।                              मृतक   थाना हाफिजगंज के गांव साबरखेड़ा के घनश्याम पुत्र मृतक का रीतराम की छोटी बेटी शशि की बारात बुधवार को आनी है । रविवार की सुबह घनश्याम अचानक घर से लापता हो गए । दो दिन तक परिजन उन्हें ढूंढते रहे ।                                                         घर में मचा कोहराम सोमवार को गांव के ही पास जंगल में एक पेड़ के सहारे उनका शव लटका हुआ मिला । ग्रामीण उनका शव उतार कर घर ले आए । घनश्याम का शव मिलने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया । घनश्याम दो बेटियों का पिता था । बड़ी बेटी चंपा की शादी वह चार साल पहले हो चुके हैं ।​

हाई स्कूल इंटर की बोर्ड परीक्षा में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज का दबदबा कायम,

Image
आदिकाल संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह/ यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी छात्र छात्राओं ने लहराया परचम ,जिले में आएं टॉपर जिला बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी_ यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी बरेली सन 2020 हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में कुल 212 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें से 189 उत्तीर्ण हुए, हाईस्कूल का परीक्षा फल 89% रहा,हाई स्कूल में 38 छात्र छात्राओं ने 75 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए 164 छात्र छात्राओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए, हाई स्कूल के छात्र शिवांश सिंह दिवाकर पुत्र डॉ अनूप कुमार दिवाकर निवासी मोहल्ला भिटौरा फतेहगंज पश्चिमी ने 85.66 % अंक प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया टिंकू निवासी टिटौली एवं नेहा पाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा दोनों ने84.66% अंक प्राप्त किए नेहा ने 84. 16% फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नौगवां अमित कुमार आर्या ने 84% निवासी धनेटा अमन गौड ने 83.5% फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला माली निशांत शर्मा ने 83.5 % निवासी कस्बा शाही ग्राम अमौर निशा ने 82.83% फतेहगंज पश्चिमी ग्राम खिरका नैतिक आ

डॉक्टर भास्कर शर्मा को डॉक्टर आफ फिलासफी उपाधि मिला

Image
सत्येन्द्र उपाध्याय ब्यूरो सिद्धार्थ नगर - डॉक्टर शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकॉर्ड -डॉक्टर शर्मा अब तक पा चुके हैं देश विदेश से 41 दर्जन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान -डॉ शर्मा लिख चुके हैं 13 दर्जन दर्जन से अधिक पुस्तकें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि यूनाइटेड कॉलेज ऑफ ब्राज़ील ब्राजील द्वारा प्रदान किया गया l यह उपाधि यूनाइटेड कॉलेज के अकादमिक प्रेसिडेंट डॉक्टर ईजलटीनों ओलीबियरा ने प्रमाण पत्र, रजत पदक प्रदान किया l डॉक्टर भास्कर शर्मा को यह मानद उपाधि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति मैं किए गए शोध कार्यों तथा देश विदेश में होम्योपैथी के विकास व प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है lयह उपाधि डॉक्टर भास्कर शर्मा भारत के इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक है जिन्हें डॉक्टर ऑफ फिलासफी (होम्योपैथी ) की मानद उपाधि विश्वविद्यालय ने प्रदान किया हैl इसके पूर्व डॉ भास्कर शर्मा को अमेरिका, टोंगा, दुबई, लंदन,मालदीव, नाइजीरिया, डोमिनिका, ब्राजील आदि विश्वविद्यालय द्वारा मिल चुका है। इतना ही नहीं डॉक्टर भास्कर

ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन की तरफ से किया गया टी शर्ट वितरण एवम कोरोना जागरूकता कार्यक्रम

Image
गोंडा ग्राम पथरहिया में ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से जरूरतमंद लोगों को टी सर्ट वितरण की गई। संस्था की अध्यक्ष रजनी गौतम ने ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए हैंडवाश के तरीके व किस-किस समय पर हैंडवाश करे सारी जानकारी दी।   सचिव पुनीत कुमार द्विवेदी ने बच्चो को , लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया व चर्चा की। इस मीटिंग के दौरान ग्राम प्रधान बिनीत कुमार ,आशा अंजू लता व संस्था के सदस्य अनिल कुमार,संदीप वर्मा,राममिलन,व अनुपम सिंह उपस्थित रहे।

डाक विभाग के सभी कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में कर रहे हैं कार्य- निदेशक कृष्ण कुमार यादव

Image
* इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का 29 जून को महाअभियान, सिर्फ आधार व मोबाईल नम्बर से मिनटों में खुलेंगे पेपरलेस खाते - डाक निदेशक केके यादव*   *डाक विभाग ने लखनऊ परिक्षेत्र में एक दिन में 30 हजार लोगों को 3.36 करोड़ की राशि का घर बैठे किया भुगतान-डाक निदेशक केके यादव*   *प्रवासी मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों से लेकर धान रोपाई कर रही महिलाओं को डाक विभाग द्वारा कार्यस्थल पर किया जा रहा डीबीटी भुगतान*   सुनिए क्या कहा डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने     जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया चलता- फिरता एटीएम बन गया है। 'इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक' के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 27 जून को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन सभी 6 जनपदों लखनऊ, बाराबंकी,

*बरेली फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज बस का ड्राइवर मिला कोरोना वायरस महामारी संक्रमित*

Image
आदिकाल संवाददाता डॉ एम पी सिंह बरेली। फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में मोहल्ला अंसारी में रोडवेज बस ड्राइवर इरशाद कोरोना वायरस संक्रमित आने के बाद उसे बरेली के 300 बैड अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को जांच के लिए बरेली भेजा कस्बे के मोहल्ला अंसारी को एसडीएम के आदेश पर हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया दो सौ मीटर एरिया को शील कर दिया गया है नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा बांस की बलिया लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया और फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा के आदेश पर मोहल्ला अंसारी एवं कस्बे में सैनिटाइज कराया जा रहा है सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संचित शर्मा, और मीरगंज एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ जगमोहन बुटोला, ने हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया डॉक्टर संचित शर्मा के आदेश पर मोहल्ला अंसारी में थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 378 घरों में जाकर जिसमें 1895 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई हॉटस्पॉट इलाके को सीओ जगमोहन बुटोला के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट एरिया का आवागमन आने जाने पर अं

टिड्डी दल की सूचना से मचा हडकंप

Image
आदिकाल संवाददाता कानपुर / वैश्विक महामारी कोरोना ने जहाँ अभी हार नहीं मानी वही टिड्डी दल की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया है,जिलाधिकारी ने किसानों को आगह करते हुए कहाँ कि किसान थाली, बेला, कनस्तर व ढोल -नगाड़े लेकर अलर्ट रहें व अपनी फसल की निगरानी करते रहें जैसे ही दल दिखाई दे तुरंत तेज आवाज करके उसे भगाने की कोशिश करें जिन किसान के पास अपनी हाथ वाली बैटरी पेट्रोल वाली टैक्टर वाली स्प्रे मशीन है, वे क्लोरो पायरिफोस 20 प्रतिशत दवा व मशीन तैयार रखें जिस क्षेत्र में ज्यादा प्रकोप होगा वहा कृषि विभाग, आग बुझाने वाली मशीन व पावर स्प्रेयर से दल को मारने का प्रयास करेगा बाकी जगहों पर सहयोग हेतु बिल्हौर, शिवराज पुर, चौबेपुर, कल्यानपुर, घाटमपुर, ककवन,भीतर गाँव, बिना पतारा, सरसौल आदि जगहों पर जनपद मुख्यालय कण्ट्रोल रुम द्वारा मदद की जायेगी !   दल के हमले से पुलिस विभाग भी अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से संबंधित प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस स्टाॅफ के साथ निरंतर भ्रमण शील रहकर कृषकों को टिड्डी दल से फसलों के बचाव हेतु उपाय बता

बालिका विद्या मंदिर की उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अपर्णा पाण्डेय बनना चाहती हैं प्रशासनिक अधिकारी

Image
🎪 हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने प्राप्त किये उत्कृष्ट अंक 🎪मेहनत करने वाले बच्चों को सदैव शानदार सफलता होती है हासिल- प्रिंसपल मधु शर्मा लालगंज(रायबरेली)। सपने तो बहुत होते हैं लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए हौसला होना चाहिए। हौसले के बगैर मंजिल तक पहुंचना नामुमकिन होता है। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अपर्णा पांडेय ने हौसला रखा और उस हौसले को अपनी मेहनत से कामयाब कर दिया। छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने अपनी लगन और मेहनत से विद्यालय में दूसरा स्थान लाकर माता पिता और गुरुजनों के साथ-साथ कस्बे वासियों का मान बढ़ाया है।                           माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज की छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने 600 में 540 (90 प्रतिशत) अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बतातें चलें कि लालगंज कस्बे के त्रिकोना पार्क मोहल्ला निवासी एवम् बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज के वरिष्ठ आचार्य चन्द्र

*ग्राम प्रधान की दीवार गिरने से पाँच वर्षीय ग्रामीण बालक की मौके पर दर्दनाक मौत।*

Image
 *👉🏻पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।* *👉🏻क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीण बालक के परिजनों को मौके पर पहुँचकर ढाढ़स बधाया।* शाहजहाँपुर/कटरा मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेवन में प्रात:9 बजे बलवीर मौर्य का पाँच वर्षीय पुत्र सनी घर के बाहर गली में खेल रहा था। सनी के परिजन सनी को गली में खेतला छोड़कर अपने पड़ोसी लालबहादुर के घर शादी समारोह गए हुए थे। बलवीर मौर्य के घर सामने ग्राम प्रधान रीना देवी पत्नी रामलड़ैते की मिट्टी से उठी हुई कच्ची दीवार थी। कच्ची दीवार गली में खेल रहे सनी के ऊपर गिर गयी। ग्रामीणों ने जब दीवार हटा कर देखा तो दीवार के नीचे दबे पाँच वर्षीय ग्रामीण सनी की मौके पर ही मौत हो गई थी। सनी की मौत खबर सुनकर घर व परिवार में कोहराम मच गया।सनी की मौत से माता पिता सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने रोते बिलखते सनी के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहाँपुर भिजवा दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिं

*हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।*

Image
*👉🏻आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया।* शाहजहाँपुर/कटरा मीरानपुर कटरा आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र मल्होत्रा, प्रधानाचार्य राम कुमार दुबे ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया है कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 170 विद्यार्थी बैठे थे। सभी विद्यार्थी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मानजनक उत्तीर्ण कर कॉलेज की प्राचीन परंपरा को हमेशा की तरह इस बार भी कायम रखा और जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इसी के साथ हाई स्कूल की परीक्षा में भी आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले की टॉप टेन सूची में इंटर कॉलेज व परीक्षार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया। इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र सरताज अली, अभय प्रताप सिंह, अमन गंगवार, राघव पाल, अक्षय शर्मा, गोविंद कुमार मानवेंद्र सिंह ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र मल्होत्रा प्रधानाचार्य राम कुमार दुबे ने सभी विद

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का 29 जून को महाअभियान, सिर्फ आधार व मोबाईल नम्बर से मिनटों में खुलेंगे पेपरलेस खाते - डाक निदेशक केके यादव

Image
डाक विभाग ने लखनऊ परिक्षेत्र में एक दिन में 30 हजार लोगों को 3.36 करोड़ की राशि का घर बैठे किया भुगतान-डाक निदेशक केके यादव प्रवासी मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों से लेकर धान रोपाई कर रही महिलाओं को डाक विभाग द्वारा कार्यस्थल पर किया जा रहा डीबीटी भुगतान   जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया चलता- फिरता एटीएम बन गया है। 'इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक' के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 27 जून को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन सभी 6 जनपदों लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम के अंतर्गत भुगतान हेतु महाअभियान चलाया गया। इसमें एक दिन में 30 हज़ार से अधिक लोगों ने इस सेवा का ल

उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार भीरा पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ लिया एक्शन*

Image
पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी गोला के निर्देशों के अनुसार भीरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर कड़ा रुख अपनाया है। आज सुबह लगभग 4:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पड़रिया पुरवा गांव के गन्ने के खेत मैं भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही थी जिसकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे भीरा एस सो व उनकी टीम ने शराब और शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 6000 लहन नष्ट की गयी पकड़े गए नेपाली उर्फ उदयवीर अपराधी के पास से एक तमंचा 12 बोर कारतूस के साथ ही गिरफ्तार किया गया एवं शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए भीरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में भेजा जेल पुलिस टीम में ए सो प्रदीप सिंह उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र,विजुवा चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ,हेड कांस्टेबल राय साहब, कान्सटेबल अरविन्द कुमार, कान्सटेबल पवन कुमार, कान्सटेबल अखंड मिश्रा,महिला कांस्टेबल ज्योति, पुलिस टीम रही मौजूद​

*एसपी ने किया शारदा नगर पुलिस चौकी का निरीक्षण*

Image
लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस चौकी शारदानगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। चौकी परिसर के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, वस्तुओं के सुरक्षित रखरखाव आदि का अवलोकन कर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने हेतु निर्देश दिये गये। भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए। चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। चौकी पर आने वाले आगंतुकों के बीच फिजिकल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने तथा उनकी स्कैनिंग व हैंड वाश/सैनिटाइज कराने हेतु भी निर्देश दिये गये। कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही जन शिकायतों की सुनवाई कर उनका त्वरित व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने ह

कायाकल्प योजना के अंतर्गत संकल्प फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया वृक्षारोपण

Image
  कोरोना वैश्विक महामारी में साफ सफाई है सबसे महत्वपूर्ण- डॉक्टर रोली मिश्रा रायबरेली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में संकल्प फाउंडेशन ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण करवाया एवं साफ सफाई से संबंधित उपकरण दिए। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर रोली मिश्रा ने अपने संदेश में साफ सफाई पर जोर देते हुए कोरोनावायरस महामारी में स्वच्छता को ही सबसे महत्वपूर्ण बताया। सीएचसी अधीक्षक डॉ एस पी सिंह ने भी साफ सफाई एवं वृक्षारोपण जैसे मुद्दों को महत्वपूर्ण बताया एवं फाउंडेशन के इस कार्य को सराहनीय बताया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एस पी सिंह ने फाउंडेशन से आए प्रतिनिधि अमित सिंह, अभिषेक तिवारी, नीलेश मिश्र का आभार व्यक्त किया एवं पौधरोपण में भाग लिया।   इस दौरान डॉक्टर सचिन निगम, डॉक्टर शिवानंद, डॉक्टर अमित शर्मा ,डॉ मीना गुप्ता, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती सिंह, वशिष्ठ यादव, प्रीति द्विवेदी, सुनील पांडे, विशाल मौर्य ,सुनील प्रजापति, अनिल शुक्ला ,रूप रानी, मीरा यादव ,करुणा शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

*हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम*

Image
*हाई स्कूल में करन तो इंटरमीडिएट में तन्नू ने किया टॉप*  *श्यामदेउरवा*: - परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा-बड़ाहरा मार्ग पर स्तिथ हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टॉप टेन की लिस्ट में नम्बर वन रही। लोगो मे विद्यालय के प्रति छात्रों को लेकर काफी उत्साह देखा गया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही अभिभावक अपने अपने पाल्यो को लेकर मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए काफी उत्सुक देखा गया। क्षेत्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों की पीछे करते हुए अपना परचम फहराने में सफल रही, जिसको लेकर विद्यलय के प्रबंधक ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया, और जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने की शुभकामना भी दी है । वही पर विद्यालय में टॉप टेन में आने वाली हाई स्कूल में करन गुप्ता (81.66%),शाहबाज आलम (83.83%) ,शिवम जायसवाल (80.83%) ,दुर्गेश कुमार (78.83%), कविता चौधरी (79.17%) अंको के साथ उत्तीर्ण कर क्षेत्र के साथ साथ विद्यालय का भी मान बढ़ाया है । वही इण्टर के छात्रों में भी तन्नू गुप्ता (81.6%), प्रतिभा सिंह (80.02%), राजकुमार यादव (72.4%), प्रदीप मद्देशिया (

*बरेली नगर निगम में प्रदेश शासन द्वारा नामित पार्षदों का महापौर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह*

Image
बरेली नगर निगम में प्रदेश शासन द्वारा नामित पार्षदों का महापौर उमेश गौतम की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बरेली सांसद एवं केंद्र मंत्री संतोष गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा तथा शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना पहुंचे। करीब तीन के माह के बाद नगर निगम के नामित पार्षदों को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरूण कुमार की मौजूदगी में मेयर डा. उमेश गौतम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों के चेहरे खिल उठे। समर्थकों ने पार्षदों का फूल माला भेंट कर सबका स्वागत भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी ने एक विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है। शहर के विकास में नामित पार्षद पूरे मनोयोग के साथ अपना योगदान दें। ताकि पार्टी को लगे कि हमने जिस पर भरोसा किया, वह सही है। विकास के लिए मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता है। शहर विधायक ने कहा कि जो काम पांच सालों में होने थे, उसे दो वर्ष में कर के दिखाना होगा। स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान देने की आवश्यकता है। मेयर ने कहा कि नामित पार्षद किसी एक व

*एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बोला साथ-साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं*

बरेली। हाफिजगंज थाने में बैठे आरोपी ने बताया कि बरेली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसका युवती से प्रेमप्रसंग हुआ था । युवती को एमए तक शिक्षा भी उसने अपने खर्चे से दिलाई थी । अब प्रेमिका के घरवालों ने उसकी मर्जी के बिना शादी तय कर दी है । 29 जून को उसकी बरात आनी है । एक दिन पहले प्रेमिका की कॉल उसके पास आई । उसने कहा , यदि दोनों साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं । इस पर वह प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंचा था । उसका इरादा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या करने का था , इसलिए दो कारतूस ही साथ लाया था । प्रेमिका को गोली मारते वक्त उसकी भतीजी बीच में आ गई तो उस पर भी गोली चलानी पड़ी । हाफिजगंज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल कॉलेज के समय से युवती से एकतरफा प्यार करता हैं । किसी ने उसे मोबाइल पर युवती की शादी तय होने की सूचना दे दी , जिस पर वह तमंचा लेकर लड़की के घर पर पहुंच गया । और उसे जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । इसमें युवती और उसकी भतीजी घायल हो गई । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है । मामले की

*निरुपमा शर्मा को राष्ट्रीय गौ रक्षक दल का ब्रज प्रांत का अध्यक्ष मनोनीत किया*

Image
  बरेली ।बरेली आगमन पर परम आदरणीय गौ पीठाधीश्वर 1008 श्री श्री श्याम आचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमती साध्वी निरुपमा शर्मा को ब्रज प्रांत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के बरिष्ट पदाधिकारी नीरज कुर्मी मयंक कुर्मी आदि समस्त पदाधिकारियों ने महाराज जी जे बरेली आगमन स्वागत कर सम्मानित किया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस जवानों को फेस, सील्ड, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स वितरण किया गया*

Image
* गोरखपुर ।*-पुलिस लाइन कैंपस स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता ने अपने हमराहीयो व थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स वितरण किया । वही एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि मास्क व सेनेटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स को अपने पुलिस कर्मचारियों के बीच वितरित किया गया । साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने व संक्रमण से बचने के लिए यह सुविधा दी गयी है । एसएसपी ने बताया कि पुलिस कर्मी अपने परिवार से दूर होकर भी इस महामारी में संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 3000 मास्क व सेनेटाइजर फेस सील्ड ग्लब्स पुलिस ऑफिस व थानों तथा सीओ पेशी हेतु वितरित किया गया है। इस महामारी में अपने परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी देते है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपकरण अपने पुलिस जवानों को उपलब्ध कराएं । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला क्षेत्राधि

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल, वकार खान व शहजाद ने एक- एक यूनिट किया रक्तदान

Image
    सिद्धार्थनगर ।। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन प्रत्येक दिन सिद्धार्थ नगर के लोगों का दिल जीत रहा है। हर दिन हर समय सिद्धार्थनगर के लोगों के बीच राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन की चर्चाएं हैं, इसी कड़ी में आज फिर राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन में एक मिसाल कायम की। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोईज खान को फोन के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर स्वयं , साथ में छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी को लेकर किडनी डायलिसिस मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की । जिला अस्पताल में भर्ती मरीज मुन्नी देवी ग्राम नदवलिया शोहरतगढ़ को 2 यूनिट B+ ब्लड की जरूरत थी, किडनी डायलिसिस मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार मोईज खान को फोन के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर स्वयं संज्ञान लेते हुए छात्र नेता मोहम्मद शहजाद के साथ जिला अस्पताल रवाना हो गए, तत्काल ब्लड बैंक जाकर जिंदगी और मौत से जंग लड़ गई महिला की एक- एक यूनिट रक्तदान करके की जान बचाई। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि समाज की हर सबकी की मदद की जाए, समाज के

उन्नाव रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मियों सहित पूरे स्टाफ का सम्मान कर हिन्दू जागरण मंच ने बढाया कोरोनाफाइटर का हौसला

Image
  उन्नाव - कोरोना महामारी के समय लाखो मजदूरों को अपने गन्तव्य तक सुरक्षित पहुचाने में रेलवे की बड़ी भूमिका रही जिसमे कोरोना फाइटर के तौर पर उन्नाव रेलवे स्टेशन का पूरा स्टाफ अपनी जान जोखिम में रखकर लगा रहा ऐसे अवसर पर रेलवे के सफाई कर्मी भी दिन रात सुनिश्चित करने में लगे रहे कि रेलवे स्टेशन के परिसर को साफ़ व स्वक्छ रखा जा सके इसी महत्वपूर्ण सेवा के लिए हिन्दू जागरण मंच ने प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवाई में इन रेलवे के कोरोना फाइटर को अंग वस्त्र ,माला व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढाया जिसमे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती ज्योत्सना शुक्ला स्टेशन अधीक्षक हैदर मेहंदी ,स्टेशन मास्टर अनवारुल हक़ डा.भूपेन्द्र सिंह ,शिवराम ,रवीन्द्र उपाध्याय ,आर एन मिश्रा ,मुकेश राकेश अभिषेक मिश्रा सहित सैकड़ो रेलवे कर्मियों व सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित विमल द्विवेदी ने मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया पिछले कुछ महीनो में रेलवे की भी भूमिका बहुत बड़ी रही है जिससे प्रवासी मजदूर अपने गंतव्यो तक लाए जा सके है जब इस आपदा का विकराल रूप महार

कॉलेज की छात्रा प्रज्ञा अवस्थी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टापटेन सूची में हासिल किया दूसरा स्थान

Image
 🎪 इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रज्ञा अवस्थी एवम् हाईस्कूल में सत्यम श्रीवास्तव ने कॉलेज किया टॉप- प्रिंसपल रमेश सिंह 🎪यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परीक्षार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन संवाददाता लालगंज(रायबरेली)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज के परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।              बतातें चलें कि इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कॉलेज के आचार्य मनोज अवस्थी की पुत्री छात्रा प्रज्ञा अवस्थी ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टाप टेन मेरिट में दूसरा स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरान्वित किया। इसी प्रकार अभिनव यादव 85.2 प्रतिशत आकाश सिंह 81 प्रतिशत भार्गवी अग्रहरि 80.6  प्रतिशत विपिन मिश्रा 79.8 प्रतिशत शिल्पी शर्मा 79.4 प्रतिशत अभिषेक सिंह 78.6 प्रतिशत पुष्पेन्द्र यादव 78  प्रतिशत कृष्ण मोहन तिवारी 77.8 प्रतिशत अभिषेक कुमार यादव ने 76.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।              इसी प्रकार

*वांछित इनामी अभियुक्त विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर गिरफ्तार*

Image
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेश से वांछिताइनामी अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानो पर दविशे दी गयी तथा अभियान के दौरान की गई चैकिंग में अभियुक्त तनवीर पुत्र जहाँगीर रबड़ी टोला कैथ के पेड़ के पास दादू कुआं थाना बारादरी जिला बरेली जो कि थाना वारादरी के मु 0 अ 0 सं 0 107/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी बरेली द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया को पुलिस मुड़भेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय अभियुक्त तनवीर उपरोक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर तमन्चे से फायरिंग की जिसके कब्जे से से तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा 315 बोर नाजायज बरामद किया गया है । जिसकाअपराधिक इतिहास 1- मु.अ.स. 648/19 धारा 386/323/307 IPC थाना वारादरी वरेली 2 - मु.अ.स . 107/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वारादरी बरेली 3- मु.अ.स. 665/20 धारा 307 IPC ( पुलिस.मुठभेड ) थाना वारादर

डाक विभाग वित्तीय समावेशन के तहत लोगों के खाते खोलने और घर बैठे राशि निकासी हेतु चलाएगा अभियान -डाक निदेशक केके यादव

Image
डाक विभाग देगा प्रवासी मजदूरों को घर बैठे पैसे निकालने व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने की सुविधा - डाक निदेशक केके यादव   डाक विभाग द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र में 27 जून को एईपीएस और 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का अभियान कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी, बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। लखनऊ डाक परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 27 जून को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पैसे निकालने, 29 जून को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 4 जुलाई को डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। लखनऊ के साथ-साथ रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या व अम्बेडकरनगर जनपदों में भी 'वित्तीय समावेशन' का यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व पूरी एहतियात बरतते हुए चलेगा। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Image
  साफ-सफाई और रखरखाव से दिखे संतुष्ट..   संविदा कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष ने की नियमितीकरण की मांग..   रायबरेली । कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जय प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचन्दपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय के साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर रूम, एनसीडी, एक्स-रे ,ओपीडी एवं क्षय रोग कक्ष का भी निरीक्षण किया ।कक्ष में मौजूद उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए अनुरोध किया और प्रदेश के सभीसंविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग की। उन्होंने इस वर्ष के नए मरीजों की जानकारी ली। नए मरीजों में हरचंदपुर टी. यू. में इस वर्ष 82 नए मरीजों की चिकित्सा प्रारंभ की गई । जबकि लाकडाउन के दौरान 42 नए मरीजों की संख्या बताई गयी। इस अवसर पर रायबरेली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुनींद्र नारायण, सीएचसी अधीक्षक एसपी सिंह, डॉक्टर शिवानंद ,डॉ मीना गुप्ता ,वशिष्ट यादव, कृति द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट करो बंद- कांग्रेस कमेटी

Image
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही गई मूल्य वृद्धि के विरोध में काँग्रेस जनो ने बड़ा चौराहा से पैदल स्कूटर, बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया.सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे काँग्रेस ज़न  हांथों में तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये 'डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो', 'खेती किसानी पर रहम करो'', घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो' और 'लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो', आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे .         इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए की काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था.          उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार

*गैंगस्टर एक्ट के 02 शातिर वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार*

Image
लखीमपुर खीरी* *********************************************** पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में वांछित/इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तो:- 1.छोटे लाल उर्फ रामनरेश पुत्र कल्लू लाल 2. बब्लू मौर्या पुत्र मनमोहन मौर्या को 02 अदद अवैध तमंचा व 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध पूर्व में चोरी व धोखाधड़ी के कई अभियोग पंजिकृत है जो थाना हैदराबाद पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। बरामदगी 1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बकर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 2. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस

पुलिस कप्तान आवास के निकट धारदार हथियार से युवक पर हमला

Image
मरणासन्न युवक ट्रामा सेन्टर रेफर, दो पुलिस टीमे गठित कर शुरू हुई पड़ताल बहराइच 25 जून। कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस कप्तान आवास से कुछ दूरी पर स्थित सी.के. लाॅन के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भेजे गये युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की रात करीब 10 बजे नगर क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी रवि प्रताप सिंह पुत्र श्रीचन्द्र अपने कुछ साथियो के साथ पुलिस लाइन रोड स्थित सी.के. पैलेस के पास मौजूद था। दोस्तो के साथ आपसी बात-चीत के दौरान किसी बात को लेकर रवि व अन्य लोगो में विवाद होने लगा और देखते ही देखते उसके अन्य साथियो ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में रवि के गले पर गहरा घाव हो गया और दर्द से बेहाल युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच युवक के मरणासन्न होते ही हमलावर मौके से फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल य

रायबरेली जिला कांग्रेस कमेटी ने ठेले पर मोटरसाइकिल लात कर जताया बढ़ रहे पैट्रोलियम दामो का विरोध

Image
रायबरेली 25 जून। पेट्रोल-डीजल के दामो में लगातार बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने मोटर साइकिल को ठेले पर लादकर जोरदार प्रर्दशन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि दिनांक 7 जून से पेट्रोलियम विपणन कम्पनियों में आज तक लगातार 19 दिन डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की है, पिछले 19 दिनो में डीजल 10.63 रूपये प्रति लीटर एवं पेट्रोल के दाम 8.00 रूपये प्रति लीटर बढ़ाये गये है जो कि मोदी सरकार की आसंवेदनशीलता का उदाहरण है। श्री तिवारी ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि पेट्रोल से ज्यादा महगा डीजल हो गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रो के खेती संसाधनो मे डीजल की खपत अधिक होती है, डीजल के मूल्य बढ़ने से किसानो पर अत्यधिक बोझ बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार देश चलाने में विफल साबित हुई है, अपने तुगलकी फरमानों से जनता का जीवन दूभर करने वाली भाजपा सरकार तुरन्त पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामो को वापस ले और किसानो व आमजन मानस को थोड़ी राहत दे। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि कांग्रेस की अध्यक्षा एवं जनपद की सांसद श्र

कोविड19 के कारण शासन ने जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा पर लगाई रोक ।

Image
निघासन-खीरी।  ✍🏻इस सम्बंध में तहसीलदार डॉक्टर धर्मेंद्र पांडेय व सीओ प्रदीप वर्मा व कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों संग की पीस कमेटी की बैठकर शासनादेश की जानकारी देते हुए इस बार कावड़ यात्रा न निकालने की अपील की। ✍🏻बैठक में तीनों अधिकारियों ने सभी प्रधानों व बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ✍🏻कोविड19 के दौरान पड़ने वाले सभी धार्मिक त्योहारों को अपने अपने घरों में ही मनाने की अपील की। ✍🏻साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की अपील की। ✍🏻पीस कमेटी बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य माजिद अली,लालपुर पूर्व प्रधान चेतराम यादव, निघासन प्रधानपति रामकुमार मौर्य, मदनापुर प्रधान मालती प्रसाद यादव, अदलाबाद प्रधान छोटे लाल यादव, जम्हौरा प्रधान यज्ञ प्रकाश मौर्य, दुलही प्रधान रहीश आदि लोग मौजूद रहे।

*सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज में पुलिस वालों का बोलबाला करते हैं अपनी मनमानी*

Image
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज मे वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर हो रही है धन उगाही मगर यह पता नहीं चल पा रहा है किस के सह पर हो रही है एक तरफ गाड़ी चालान काटने को कहते हैं दूसरी तरफ डराते धमकाते हैं और महंगा जुर्माना करने के लिए बोलते हैं दूसरी तरफ कुछ पुलिस के कर्मचारी साइड में ले जाकर डराते धमकाते हैं उसके बाद अच्छे से पैसे वसूलते हैं और दूसरी तरफ पुलिस के अगर कोई मिलने वाला मिल जाता है भले वो मास्क नही लगाए हो हेलमेट न हो पैर में जूता हो या ना हो उससे अच्छी तरह से खड़े होकर बात चीत करते हुए फिर उसके लिए ना कोई चालान ना किसी प्रकार की कोई बात ऐसा ही देखने को मिल रहा है महेवागंज चौकी में नजारा और इससे पहले पैसे के लेनदेन के मामले में महेवागंज चौकी के सिपाही सुर्खियों में थे कई बार कई अखबारों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई मगर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई अब वही रवैया चल रहा है वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर

*बरेली मंडलायुक्त से मिलने पहुँचा आईएएस अधिकारी शशांक तिवारी तो निकला फर्जी आईएएस*

Image
बरेली ।दोपहर को मंडलायुक्त बरेली रणवीर प्रसाद के कायार्लय में एक युवक उनसे मिलने पहुंचा। युवक ने अपना नाम डॉ.शशांक तिवारी बताते हुए खुद को आईएएस होना बताया। मंडलायुक्त से मुलाकात में उसने अपनी तैनाती मानव संसाधन विकास मंत्रालय में बताई। बातचीत के दौरान बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को उस पर शक हुआ तो कुछ सवाल के जवाब पर वह अटक गया तो मंडलायुक्त समझ गए कि युवक झूठ बोल रहा है। वह आईएएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद मंडलायुक्त ने कोतवाली पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया। मंडलायुक्त कायार्लय में तैनात अदर्ली मंगल श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज ने की कार्यवही कर ली है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पकडे गए युवक ने बताया कि वह हरदोई हरपालपुर गांव का रहने वाला है। वतर्मान में वह इज्जतनगर क्षेत्र के नंदनवन कालौनी में रहा रहा है।पुलिस अब मंडलायुक्त से मिलने का क्या कारण था जो फर्जी आईएएस अधिकारी बन कर मिलने आया था। फर्जी आईएएस के पिता रेलवे से रिटायर अब भाजपा से जुड़ कर नेतागिरी कर रहें है बताया जा रहा है।शशांक तिवारी पीसीएस की परीक्षा भी दे चुका है।जि

कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में राघव बुक डिपो का हुआ उद्घाटन

Image
🎪 विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खोला गया है राघव बुक डिपो- आचार्य मनोज अवस्थी   लालगंज(रायबरेली)। कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में मेन रोड से बेहटा चौराहा जाने वाले मार्ग पर बुधवार को राघव बुक डिपो का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिव कुमार अवस्थी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया।             बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में तीन कालेज एवं आसपास बैसवारा इंटर कॉलेज एवम् चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों एवम् दूर दराज के विद्यार्थियों के लिये राघव बुक डिपो विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां खोला गया है। इस बुक डिपो के यहां खुलने से विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा लाभ होगा। छात्रों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित यदि किसी किताब स्टेशनरी बाइंडिंग आदि की आवश्यकता पड़ती है तो कस्बे की मेन रोड पर जाम एवं ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता था। राघव बुक डिपो के खुल जाने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी। मनोज अवस्थी ने ही बताया कि राघव बुक डिपो में प्ले ग्रुप से डिग्री कक्षाओं तक की पुस्तकें कं