राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन



*फतेहपुर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ ए0के0 श्रीवास्तव के नेतृत्व में संविदा कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 में दी जा रही सेवाओं के बावजूद उन्हें बेवजह उपेक्षित किया जा रहा है। कोविड-19 के अंतर्गत समस्त संविदा कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं लेकिन मार्च 2020 से मई 2021 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लगभग 100 से अधिक संविदा कर्मचारियों द्वारा अपने प्राणों की आहुति भी दे दी गई। परंतु अभी तक अधिकांश को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बीमा धन राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना था कि लोग अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारी हैं जो कि 2016 से निरंतर निम्न वत मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं। इन लोगों ने मांग किया कि संगठन और शासन स्तर पर किए गए पूर्व के समझौते को पूर्ण करने के निर्देश दिए जाएं। एनएचएम संविदा कर्मचारियों के समायोजन की प्रक्रिया किए जाने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही घोषित 25% अतिरिक्त मानदेय को एनएचएम कर्मचारियों को लाभान्वित करने वाला स्पष्ट आदेश जारी किया जाए।वहीं वर्ष 2019 से एनएचएम संविदा कर्मचारियों हेतु बंद स्थानांतरण को पुनः लागू किए जाने की मांग इन लोगों ने किया।*

   *इसके साथ ही विकास खंड हथगाम के समस्त सीएचओ ने अपनी समस्याओं के बाबत जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि यह लोग नियमित कोरोना टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। जोकि सुचारु रुप से निष्ठा पूर्वक चल रहा है। लेकिन किसी कारणवश लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक नहीं है। इसके लिए प्रत्येक आशा के साथ उनके क्षेत्र में  सीएचओ जाते हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेते हैं लोगों को समझाने का प्रयास भी इन लोगों के द्वारा किया जा रहा है, परंतु लोग टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। इस संदर्भ में इन लोगों का कहना है कि इनके प्रयास में कोई कमी ना होने के बावजूद भी चिकित्सा अधीक्षक ने अनावश्यक कार्यवाही करते हुए 15 दिन का वेतन अवरूद्ध कर दिया है। जो कि किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है। इन लोगों ने कहा टीकाकरण के अतिरिक्त प्रार्थीगण रैपिड रेस्पॉन्स टीका एवं फीडिंग का अतिरिक्त कार्य भी कर रहे हैं।इसके बावजूद चिकित्सा अधीक्षक का रवैया ठीक नहीं है। जिससे मानसिक दबाव पूर्ण माहौल में यह लोग कार्य करने में असमर्थ हैं। इन लोगों ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की करने की मांग किया है।ज्ञापन देने वालों में अजीत सिंह, प्रदीप बलौदा, दीपाली वर्मा, सुजीत त्रिपाठी, कप्तान सिंह, मनीष मिश्रा, उर्मिला, अरुण राणा,प्रिया, सुधीर चंद्र, मोहन,विक्रम सिंह, मनीष पूनिया सहित तमाम संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।*

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

शहीद कोरोना योद्धाओं को एनएचएम संघ के आव्हान पर कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि