राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

ग्रामीणों को क्षय रोग के प्रति किया गया जागरूक



रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर के अंतर्गत सोमवार को टेरी मनिया टीकर ग्राम सभा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी शरद कुमार वर्मा ने बताया कि टीवी की सभी प्रकार की जांच बिल्कुल मुफ्त है इसका लाभ उठाएं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा संचालित कार्यक्रम में मोबाइल वैन पहुंची। कार्यक्रम में पहुँचे आसपास गांव के लोगों की सीबीनाट से जांच की गई। जिसमें लोगों की बलगम एकत्रित की गई। लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया। 

स्वास्थ विभाग से आशा बहू विजय चौरसिया एवम् वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि धनात्मक आए मरीजों को तुरंत उपचार पर लाया जाएगा और उपचार पर लाए गए मरीजों को सरकार द्वारा पाँच सौ रूपये प्रतिमाह न्यूट्रिशन के लिए दिया जाएगा।

 इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे। लैब से सुनील श्रीवास्तव नितिन वाहन चालक अरविंद व अमृतलाल ने भी सहयोग प्रदान किया।

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

शहीद कोरोना योद्धाओं को एनएचएम संघ के आव्हान पर कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि